टॉप 10 बेस्ट डायलर ऐप्स एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए | 10 Best Dialer Apps for Android in 2023

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023


5 Best Dialer Apps for Android in 2023 :- आज के स्मार्टफोन में आपको ढेरों फीचर मिल जाते है। लेकिन फोन कॉल करना अभी भी स्मार्टफोन का एक मैन फीचर में से एक है और, उसके लिए आपको एक डायलर ऐप आवश्कयता होती है। गूगल की लेटेस्ट पालिसी के अनुसार सभी फोन में एंड्राइड स्टॉक डायलर दिया होता है, जिसमे बेसिक फक्शन दिए होते है। अगर आप भी बेसिक डायलर या कॉन्टैक्ट ऐप का उपयोग कर बोर हो गए है तो आज हम आपको Android के लिए टॉप 10 बेस्ट डायलर ऐप्स बता रहे है जिनका उपयोग करके आप अपने फोन के डायलर एडवांस फीचर पा सकते है। आइये जानते है.......


best dialer apps and contacts apps for Android!


Phone by Google

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

Google का फ़ोन ऐप में आपको कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी मिल जाता है, इसके साथ यह ऐप आपको स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने की ऑप्शन भी देता है, और यह Google की कॉलर आईडी / Google's Caller ID के साथ अनजाने कॉल्स की पहचान करता है। आप अपने वॉइसमेल भी सुन सकते हैं  आप अपना करंट लोकेशन और डिटेल दूसरों को भेज सकते हैं। Phone by Google प्ले स्टोर पर फ्री में मिल जाएगा। आप इसे सर्च करके या फिर लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।


True Phone

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

यह ऐप भी Android स्मार्टफोन के लिए best dialer apps है। इसके खास फीचर की बात की जाए तो इसमें आप contact management फीचर की मदद से किसी भी कॉन्टैक्ट की डिटेल्स जैसे बर्थडे, जॉब आदि की जानकारी भी ऐड करके रख सकते है। इसमें कॉल स्क्रीन पर उस कॉन्टैक्ट की फ़ोटो भी सेट करके रख सकते है । ट्रू फोन आपको डायलर स्क्रीन को अलग अलग स्टाइल में कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। आप इसके लुक को 7 अलग-अलग बिल्ट-इन थीम के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं या अपनी पसन्द की थीम बना कर सेट कर सकते हैं। ट्रू फोन सभी फीचर आपको फ्री में मिलते है। लेकिन इसमें आपको ऐड देखने को मिलेगी। अगर आप ऐडवर्टाइजमेट नही देखना चाहते है तो आपको इसके प्रीमियम वर्जन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Download: True Phone




Drupe

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

Drupe एप्लिकेशन भी एक पॉवरफुल डायलर ऐप है। इसका असाधारण यूआई डिजाइन इसे अपने कॉम्पिटिशन ऐप से अलग बनाता है। एक कॉलर आईडी सुविधा प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप अनजान कॉल को पहचान सकते है।

ड्रूप ऊपर दिए गए फीचर आपको फ्री में देता है। इसका एक प्रो वर्जन भी मिल जाता है। जो आपको एक खास फीचर ड्राइविंग मोड प्रदान करता है। जिसमे यदि आप ड्राइव कर रहे है तो यह एक्टिवेट हो जाता है। कॉल ब्लॉकिंग भी प्रो बर्जन में मिल जाता है।

Download: Drupe


Simpler Dialer

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

Simpler Dialer आपके Android फ़ोन के लिए एक बेस्ट डायलर है, जिसमे कॉल ब्लॉक, कॉलर आईडी, स्मार्ट कॉन्टैक्ट सर्च, कॉल लॉग हिस्ट्री, और ब्यूटीफुल थीम कस्टमाइज जैसे एडवांस्ड फीचर मिल जाते है। किसी भी अन्य डायलर की तुलना में इसका उपयोग करना बहुत आसान है।

Download: Simpler Dialer


Smart Notify

स्मार्ट नोटिफाई बहुत सारे एडवांस फीचर के साथ एक ऑल-इन-वन डायलर एप्लीकेशन है है। यह ऐप आपके एसएमएस, कॉल लॉग्स, कॉन्टैक्ट्स, इवेंट्स और रिमाइंडर्स को बहुत आसानी से मैनेज कर सकता है। यूज करने में बहुत ही आसान है, और इसका आसान इंटरफेस आपको बहुत जल्दी समझ में आ जाएगा जिससे आप इसके सभी फीचर यूज कर सकेंगे। आप इसे एक बार जरूर यूज़ करके देखें। स्मार्ट नोटिफाई कुछ प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान करता है, जैसे कार मोड, आलवेज ऑन-डिस्प्ले लेकिन इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Download:  Smart Notify



iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप


अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, नहीं होगी TrueCaller की जरूरत



Truecaller

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

ट्रूकॉलर बहुत ही पसन्द एंड्राइड ऐप है जो एक डायलर और कांटेक्ट एप और sms ऐप का बहुत ही अच्छे तरीके से काम करता है,

ट्रूकॉलर में बहुत सी अच्छी सुविधाए ही गयी है जैसे, कॉल ब्लॉकिंग, स्पैम प्रोटेक्शन, sms फ़िल्टर, ड्यूल सिम सपोर्ट और भी बहुत कुछ इस एप में आपको देखने को मिलता है। कॉलर आईडी के फीचर के कारण ट्रू कॉलर को बहुत अधिक पसंद किया जाता है।

ट्रू कॉलर का paid सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिनका उपयोग कर आप इसके प्रीमियम फीचर को यूज़ कर सकते हैं, ज्यादातर लोग फ्री फीचर का उपयोग करना पसंद करते हैं यह एक best dialer app /contact app है |

Download: Truecaller


iCall Screen app

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

यदि आप ऊपर दी गई एप्लीकेशन से हटकर कुछ अलग एप्लीकेशन चाहते हैं तो आप आप icallscreen dialer pad app को एक बार जरूर ट्राई करें यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। जो आपकी फोन के डायलर को iphone जैसा बना देती है जो देखने में काफी कूल लगता है।

इस iCall Screen app में आप कांटेक्ट लिस्ट, रीसेंट लिस्ट, फेवरेट लिस्ट और dialer जैसे ऑप्शन मिल जाते है| इसके अलावा कुछ अडवांस फीचर जैसे स्वाइप टू आंसर कॉल, बैकग्राउंड चेंज, चेंज रिंगटोन, ब्लाक यूजर लिस्ट और कॉल परेफरेंस आदि की सेटिंग कर सकते हैं, साथ ही साथ आप कांटेक्ट रिमाइंडर, ऑटो रेस्पोंस मैसेज, कांफ्रेंस कॉल और कांटेक्ट मर्ज करना आदि कार्य भी इस एप की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। इसमें एक बहुत ही मजेदार फीचर Caller name announcer भी दिया गया है। जो कॉल आने पर कांटेक्ट का नाम अनाउंस करता है। जिससे आपको अपना फोन जेब से निकालना नहीं पड़ेगा आप सिर्फ नाम सुनकर ही जान सकते हैं कि किस का कॉल आ रहा है।

Download: iCall Screen app

RocketDial Dialer



RocketDial Dialer हजारों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है,
यह काफी साफ सुथरा और क्लीन इंटरफ़ेस के साथ आने वाला डायलर एप है जो सभी ब्रांड के स्मार्टफोन को सपोर्ट करता है।इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें आप वन-टच कॉन्टैक्ट बैकअप और रिस्टोर कर सकते है। साथ ही कॉलर आईडी और इन-कॉल नोट टेकिंग का ऑप्शन भी मिल जाता है। यदि आप Best Android Dialer Apps तलाश कर रहे हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राय कर सकते है।

Download: RocketDial Dialer







Metro Phone Dialer

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

यदि आप एंडॉयड और आईफोन दोनों तरह के डायलर से बोर हो चुके हैं तो आप इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर ट्राय करे।
Metro Phone डायलर का डिज़ाइन Microsoft Metro ऐप्स से इंस्पायर्ड है। जब आप इसे यूज करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप माइक्रोसॉफ्ट का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं जय बहुत ही अच्छा और हटके डायलर एप्स है। इसके फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें कांटेक्ट मैनेज करने पर सभी ऑप्शन जैसे रीसेंट कॉल हिस्ट्री, किसी कॉन्ट्रैक्ट को फेवरेट में ऐड करना और कॉन्फ्रेंस कॉल में ऐड करना सभी ऑप्शन दिए गये है। जय आपको प्ले स्टोर पर बहुत आसानी से मिल जाएगा।

Download: Metro Phone Dialer


ExDialer - Phone Dialer App

10 Best Dialer Apps for Android in 2023
10 Best Dialer Apps for Android in 2023

ExDialer निश्चित रूप से Android के लिए एक Best Dialer Apps है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ओप्पो डुएल सिम कॉन्टैक्ट स्वाइप डायल जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं जो आपके एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बना देते हैं। इसके अलावा इसमें एक बहुत ही खास फीचर दिया गया है यदि आप किसी को व्हाट्सएप कॉल या चैट करना चाहते हैं तो इसमें डायरेक्ट व्हाट्सएप चैट या कॉल कर सकते हैं। आपको उसका नंबर सेव नहीं करना पड़ेगा। (Direct WhatsApp chat & call without save number with Swipe Dialer) इसके अलावा इसमें थीम और फोंट चेंज करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

Download: ExDialer - Phone Dialer App



ऊपर दिए गए "टॉप 10 बेस्ट डायलर ऐप्स एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए" आपको कोन सा अच्छा लगा । आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपको लगता है कि इनके अलावा कोई और ऐप भी इस कैटेगरी में आता है तो आप अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।







 



Post a Comment

0 Comments