![]() |
best app for edit your phone call log |
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके फ्रेंड आपको फोन लगाते हैं और आप उनका फोन नहीं उठाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन Fake call log Editor की मदद से आप कॉल लॉग में जाकर उनके मिस्ड कॉल को किसी और दूसरे के नंबर में चेंज करके उसको बोल सकते हैं कि आपने कब कॉल किया है मेरे पास आपका कोई मिस्ड कॉल नहीं है।
एक स्थिति ऐसी भी हो सकती है मान लीजिए आप को ऑफिस से फोन आया, और आप किसी कारण से फोन नहीं उठा पाए। या अन्य कोई वजह से आप उस कॉल को रिसीव नहीं कर पाए तो इसकी मदद से आप कॉल लॉग को एडिट करके अपने आप को बचा सकते हैं।
मान लीजिए आपकी किसी Girl Friend का कॉल आया और आप उसे अपनी कॉल हिस्ट्री में दिखाना नही चाहते तो आप उसे Jio Care के नंबर से आप बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।
इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन Fake call log Editor प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, डाउनलोड करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मारेगा जिससे आपको allow कर देना है।
![]() |
Call log Editor and backup |
उस पर क्लिक करने पर आपको एडिट करने के ऑप्शन जैसे कॉल का टाइम, कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर, जिसे आप अपनी फोनबुक से भी ऐड कर सकते हैं और कॉल भी कैटेगरी जैसे इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल या मिस्ड कॉल जैसे सभी ऑप्शन आ जाएंगे। फिर आप एन ऑप्शन की मदद से अपनी कॉल लोग को पूरी तरीके से एडिट कर सकते है।
![]() |
Call log Editor apk download |
फिर update के बटन पर क्लिक करके इसे अपडेट कर दीजिये। अब आप Calls logs मे जाकर देखेगे तो आपका वहां पर कॉल बदल चुकी है।
यहां पर आप किसी भी Incoming Call / Outgoing Call या Missd Call को एडिट कर सकते हैं, उसकी टाइमिंग बदल सकते हैं कॉल ड्यूरेशन को भी बदल सकते हैं। कुल मिलाकर आप अपने दोस्तों के साथ एक फनी प्रैंक भी कर सकते हैं।
इस एप्पलीकेशन की मदद से आपके द्वारा किए गए किसी भी कॉल की डिटेल में आप समय, दिनांक, अवधि, कॉल प्रकार और फ़ोन नंबर आदि जैसी कई चीजें आप बदल सकते हैं। दूसरे शब्दों में, आप जैसे चाहें वैसे कॉल लोग को बना सकते है। बहुत आसानी से call history manage कर सकते है।
इस एप्लीकेशन में एक और एडवांस फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी कॉल हिस्ट्री का बैकअप ले सकते हैं और उसे बाद में रिस्टोर भी कर सकते हैं। यदि किसी कहां से आपको इस ऐप को डिलीट करना पड़ा तो आप द्वारा डाउनलोड करके आप अपनी कॉल हिस्ट्री को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 2.5MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10k से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments