फ्री म्यूजिक के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, जहां बिना सब्सक्रिप्शन लीजिए पूरा मजा : Best free music apps for Android

Best free music apps for Android with no ads
Best free music apps for Android with no ads


दोस्तों हम सभी को म्यूजिक सुनना काफी पसंद होता है। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारी म्यूजिक एप (Free Music Apps) मिल जाएंगे, जो फ्री में आपको म्यूजिक को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कराती हैं, पर इन सब मे आपको एक दिक्कत जरूर देखने को मिलती है।इनमे आपको भर भर के ऐड देखने को मिलेगी जो आपकी म्यूजिक सुनने के एक्सपीरियंस को खराब कर देती है, या फिर आपको उनका 1 महीने के लिए ट्रायल फ्री मिलेगा। उसके बाद आपको उसका ₹ सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ऐप Best free music apps for Android के बारे में बता रहे हैं जिसमें ना ही आपको कोई ऐड देखने को मिलेगी और ना ही आपको उसका कोई सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा आइए जानते हैं इसके बारे में.......


Best free music apps for Android

free music apps without ads for android



ViMusic ऐप के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन के इंटरफेस की बात करें तो यह बहुत ही क्लीन इंटरफेस के साथ आता है जिसमें आपको बेसिक फीचर ही दिए जाते हैं ताकि आप इसको आसानी से यूज़ कर सकें।
  • Best free music apps for Android with no ads
    Best free music apps for Android with no ads

    इस एप्लीकेशन में आपको सभी फीचर्स मिल जाते हैं जैसे आप अपने पसंद की म्यूजिक को एक प्लेलिस्ट में अलग से शॉर्टलिस्ट करके रख सकते हैं ताकि आपको बार-बार सर्च करना ना पड़े।
  • Best free music apps for Android with no ads
    Best free music apps for Android with no ads

    इसके अलावा इसमें किसी भी अपने पसंदीदा सिंगर एक्टर्स को भी bookmark करके अलग से शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, ऐप आपको बैकग्राउंड में म्यूजिक चलाने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि इस ऐप पर स्क्रीन बंद होने या आप अन्य ऐप का उपयोग करने के दौरान म्यूजिक चलता रहेगा।
  • इसमें आपको इक्विलाइजर का ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे आप पहले से दिए हुए या अपने मन मुताबिक म्यूजिक को सुन सकते हैं।
  • इसमें आपको एक बहुत ही खास फीचर मिल आता है जिसमें जब कोई गाना शुरू होता है तो उसमें उसका साइलेंट पार्ट ऑटोमेटिक हटा सकते है। यह आपको सेटिंग में जाकर प्लेयर सेटिंग में मिल जाएगा जिसे आप ऑन कर सकते हैं।
  • Best free music apps for Android with no ads
    Best free music apps for Android with no ads

    यह एप्लीकेशन बहुत ही लाइटवेट है, जो आपके प्रोसेसर पर ज्यादा प्रभाव नहीं डालता है। इसकी साइज की बात की जाए तो यह सर्फ 2.7 एमबी की है। आप चाहे तो हमारा द्वारा दी गई 👉 लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप गूगल पर सर्च करके से डाउनलोड कर सकते हैं।


Best free music apps for Android with no ads
Best free music apps for Android with no ads

नोट
- यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। अगर आपको लगता है कि आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा है तो आप इसे डाउनलोड नहीं करें। अगर आप चाहते हैं कि फ्री में अनलिमिटेड ऑनलाइन म्यूजिक को एक्सेस किया जा सके तो आप एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर ट्राय कर सकते हैं।

ViMusic APK कैसे इंस्टाल करें

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जब आपसे इंस्टॉल करते हैं तो फोन की सिक्योरिटी की वजह से यह आपसे  Unknown Sources installation की परमिशन मांगेगा जिससे आपको ओके कर देना है जिसके बाद यह ऐप आपकी फोन में इंस्टॉल हो जाएगी। इंस्टॉल करने में आपको कुछ सेकंड का समय लग सकता है। उसके बाद आपको ViMusic ऐप को ओपन कर लेना है और आप अनलिमिटेड म्यूजिक सुन सकते हैं।








Post a Comment

0 Comments