Jio ने शुरू की VoNR सर्विस, VoLTE से कैसे अलग? यूजर्स को होगा ये फायदा

 

क्या है VoNR?
Jio ने शुरू की VoNR सर्विस

VoNR vs VoLTE: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस jio ने अपनी एक नई सर्विस VoNR को लॉन्च करके टेलीकॉम इंडस्ट्री को एकदम से बदल दिया हैजिओ कंपनी शुरू से ही अपने यूजर्स को कुछ हटके और नया देने की पूरी कोशिश करती हैउसी को आगे बढ़ते हुए आज जियो ने पूरे देश मे VoNR - VoiceOver New Radio नाम से एक सर्विस शरू कर दी हैआज की इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय कर जानकारी दे रहे है ......
            टेलीकॉम कंपनी जिओ की सर्विस के बारे में सबसे पहले jio के वाइस प्रेसिडेंट आयुष भटनागर जी ने LinkedIn पर जानकारी दी थीउन्होंने बताया कि यह सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जिसे जिओ ने VoNR (5G Call) नाम से लांच किया है।  जिसमे अल्ट्रा HD वॉइस कॉल near-instant connect, lowest latency, crystal clear जैसे फीचर्स मिलेंगे


क्या है VoNR?


दोस्तों जैसे कि आपको याद होगा, जब जियो कंपनी ने अपना 4G नेटवर्क मार्केट में लांच किया थाउस समय मार्केट में बहुत सारी कंपनी के स्मार्टफोन थे लेकिन उन में से बहुत से स्मार्टफोन में आपको VoLTE का सपोर्ट नहीं मिलता थासिर्फ का LTE सपोर्ट मिलता था, इस वजह से बहुत सारे यूजर Volte नेटवर्क से HD कॉल नहीं कर पा रहे थेफिर बाद में सभी कंपनियों ने volte नेटवर्क वाले स्मार्टफोन लॉन्च करना शुरू कर दिए। volte नेटवर्क आने से सभी लोग ने 4G नेटवर्क से ही डायरेक्ट फोन करना शुरू कियाठीक उसी प्रकार अब जिओ कंपनी ने अपनी नई सर्विस VoNR शुरू की हैयह आपको 5G नेटवर्क पर भी कॉल करने की सुविधा देती हैअब आप समझ गए होंगे कि VoNR क्या सर्विस है


VoNR v/s VoLTE :-  दोनो में क्या अंतर है


Benefits of VoNR Technology



VoNR और VoLTE दोनो सर्विसेज में सबसे बड़ा अंतर तो यही है कि VoNR पूरी तरह से 5G नेटवर्क पर काम करता हैवही पर VoLTE 4G नेटवर्क पर काम करता हैजब आप VoLTE के जरिए किसी को कॉल करते है तो 4G LTE नेटवर्क से कॉल लगता है जबकि VoNR में 5G नेटवर्क कॉल लगता है
VoNR नेटवर्क की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें जब आप किसी को कॉल लगाएंगे तो कॉल तुरंत कनेक्ट हो जाती है, जबकि VoLTE में थोड़ा ज्यादा समय लगता हैअगर आप तुलना करगे तो आपको कुछ सेकेंड का अंतर देखने को मिलेगा
VoNR में वॉइस क्वालिटी बेहतर होती है, क्योकि इसमे कॉलिंग के लिए 5G नेटवर्क यूज़ किया जाता हैजिससे अचानक कॉल  कटने की समस्या कम होती हैवही पर VoLTE में 4G नेटवर्क यूज़ होता है, तो कॉल क्वालिटी नार्मल मिलती है
VoNR नेटवर्क के इस्तेमाल में फोन की बैटरी भी कम यूज़ होगी क्योंकि 5G नेटवर्क ज्यादा फ़ास्ट होता है, तो VoLTE की अपेक्षा बेटरी की बचत होगी


आइये आपको एक उदाहरण से समझते है...

.
पहले हमें नार्मल कॉल (2G/3G) पर करते थे, स्लो इंटरनेट और बेसिक क्वालिटी मिलती थी, जैसे पुराना रेडियो आवाज़ आती है, पर कभी-कभी शोर के साथ आवाज कट जारी थी
फिर हमें VoLTE (4G Call) नेटवर्क यूज़ करने को मिला जिसमे हमे HD Voice कॉल, फ़ास्ट इंटरनेट, स्टेबल 4G काल जैसे फीचर्स मिले, जैसे FM रेडियो  आवाज़ साफ ओर क्लियर, और कॉल जल्दी कनेक्ट होने लगी
अब सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जिसे जिओ ने VoNR (5G Call) नाम से लांच किया है।  जिसमे अल्ट्रा HD वॉइस कॉल near-instant connect, lowest latency, crystal clear जैसे फीचर्स मिलेंगेजैसे आप किसी म्यूज़िक ऐप पर हाई-क्वलिटी गाना अल्ट्रा क्लियर आवाज में, बिना किसी रुकावट या डिस्टर्बेंस के सुनते हैइसका मतलब है कि अब आपका जियो 5G नेटवर्क पर काम कर रहा फोन एक छोटे स्टूडियो की तरह काम करेगा। इसमें अब आपको बेहद साफ और अल्ट्रा क्लियर आवाज में बात कर सकेंगे।


अब आप समझ गए होंगे कि जियो की इस सर्विस jio- VoNR  में क्या क्या सुबिधा मिलेगी।


👉 2025 में सभी को पता होना चाहिए WhatsApp के ये कूल फीचर्स, मजा होगा डबल


👍 Jio का लगभग सालभर के लिये Unlimited कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 1748 रुपए में





VoNR-  अपने फोन में आप इसे कैसे ऑन कर सकते हैं?

How to Activate VoNR


अपने स्मार्टफोन में VoNR सर्विस चालू करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं
फिर मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स पर जाए।
अपना सिम सिम कार्ड चुनें जिसके लिए आप VoNR चालू करना चाहते हैं। 
वहाँ आपको VoNR का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आपको ऑन कर लेना है।
जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे कुछ सेकेंड्स के लिए आपका इंटरनेट बंद और इसके बाद आपको अपने सिग्नल के साथ VoLTE की जगह Vo5G लिखा दिखने लगेगा। 
इसके बाद भी अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप एक बार अपने स्मार्टफोन को रीबूट करके जरूर देखें जिससे आपको फोन बंद होकर फिर से चालू हो जाएगा और VoNR सर्विस जरूर शरु हो जाएगी।


डेवलपर ऑप्शन से भी VoNR को चालू कर सकते है।


सेटिंग्स में जाएं और "अबाउट डिवाइस " या "फ़ोन के बारे में" पर क्लिक करें। वहां पर डेवलपर मोड दिख जाएगा।
अगर डेवलपर ना दिखे तो आप "बिल्ड नंबर"  पर सात बार टैप करें। जिससे आपके फ़ोन में डेवलपर मोड ऑन हो जाएगा।
फिर मैन सेटिंग पर वापस जाएं और "डेवलपर" ऑप्शन सर्च करे ।
उसमे आपको नीचे स्क्रोल करने पर VoNR कॉल" या "use VoNR " दिखाई देंगा जिसे आपको ऑन कर देना है।


नोट - ऊपर बताए गए सभी स्टेप ऑन करने पर आप इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं। फिर भी कुछ स्मार्टफोन में सेटिंग अलग भी हो सकती है, हमने अभी सैमसंग और पोको के स्मार्टफोन में ट्राई किया था। अगर आपके फोन में यह सेटिंग नहीं दिख रही है तो हो सकता है कि आपके फोन में सेटिंग किसी और ऑप्शन में दे रखी हो। एक बार आप सेटिंग में  ऑप्शन ध्यान से जरूर चेक करें। 


VoNR vs VoLTE:  इस सर्विस के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि इस सर्विस को उपयोग करने के लिए क्या आपको कुछ पैसा भी खर्च करना पड़ेगा ???


जिओ कंपनी की तरफ से VoNR सर्विस को सभी यूज़र के लिए फ्री रखा गया है। इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसा देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास एक 5G हैंडसेट होना चाहिए और अपने नंबर पर एक वैलिड 5G का रिचार्ज प्लान होना।



आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप अगर नई-नई जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप के चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद। आप चाहे तो हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम नई-नई जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते हैं।

 

Post a Comment

0 Comments