![]() |
Jio का लगभग सालभर कर लिये Unlimited कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 1748 रुपए में |
अगर आप भी बराबर रिचार्ज करवाकर परेशान हो चुके है, तो jio आपके लिए एक बहुत ही शानदार रिचार्ज प्लान, जिसमे आपको एक बार रिचार्ज करने पर लगभग सालभर रिचार्ज कराने की जरूरत नही पड़ेगी। इस रिचार्ज प्लान की कीमत 1748 रुपये है, जिसमें आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिल जाएगी साथ ही आपको 3600 sms भी मिलेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वॉइस कॉलिंग ऑनली प्लान है,जिसमें आपको किसी भी तरीके का इंटरनेट नहीं दिया जाएगा।
Jio का लगभग सालभर कर लिये Unlimited कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 1748 रुपए में
![]() |
Jio का लगभग सालभर कर लिये Unlimited कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 1748 रुपए में |
कीमत = 1748 वैलिडिटी = 336 दिन Sms = 3600 ( 336 दिन तक ) इंटरनेट = नहीं कालिंग = अनलिमिटेड
इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आप अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। इस प्लान में sms की सुविधा भी मिल रही है। जिसमें आप 336 दिनों के लिए 3600 एसएमएस भेज सकते हैं। इसके अलावा, यह प्लान जियो टीवी और जियो AI क्लाउड सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है। पर सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में आपको किसी भी प्रकार का इंटरनेट नहीं दिया जा रहा है अगर आप प्रतिदिन इंटरनेट लेना चाहते हैं तो आप माई जियो के रिचार्ज प्लान ऑप्शन में जाकर और किसी रिचार्ज को चुन सकते हैं।
कंपनी ने हाल ही में 84 दिन के लिए 448 रुपये में एक बहुत अच्छा प्लान लॉन्च किया है जिसके बारे में हमने एक पोस्ट "Jio का 3 महीने Unlimited कॉलिंग वाला सबसे सस्ता प्लान, सिर्फ 448 रुपए में" लिखी है, आप इस पोस्ट को जरूर पढे। इससे आप इन दोनों प्लान को काफी डिटेल में समझ पाएंगे। कुल मिलाकर दोनों ही रिचार्ज प्लान में आपको एक ही सुविधाएं मिलती हैं, बस आपको वैलिडिटी का अंतर मिल जाएगा। एक प्लान आपको 84 दिन की वैलिडिटी दे रहा है और दूसरा प्लान आपको 336 दिन की वैलिडिटी दे रहा है।
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आप अगर नई-नई जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं, तो आप हमारे व्हाट्सएप के चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं धन्यवाद। आप चाहे तो हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं वहां पर भी हम नई-नई जानकारी आपके साथ शेयर करते रहते हैं।
0 Comments