व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं | How to Enable Auto Reply to WhatsApp Messages

whatsapp-par-auto-reply-kaise-kare  व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं- whatsapp pr Auto reply kaise lagaye
व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye

हमारी लाइफ में सोशल मीडिया काफी जगह बना चुका है। एक समय था जब हम किसी से बात करनी होती थी, तो हम उसे सिर्फ कॉल या टेक्स्ट मैसेज करते थे। अब सोशल एप्लीकेशन आने से यह काम बहुत आसान हो गया है। प्ले स्टोर पर सोशल एप्लीकेशन सर्च करने पर आपको लाखो एप्लीकेशन मिल जाएगी। जिसमे सबसे टॉप पर नाम व्हाट्सएप/ whatsapp का आता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप टेक्स्ट मैसेज, वॉइस मैसेज, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल जैसे सभी काम बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं देना होता है बस आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए।

कभी कभी जाना व्यस्त होने जैसे मीटिंग आदि में होने पर हम अपना व्हाट्सएप लम्बे समय तक चेक नही कर पाते है। और किसी का मैसेज आता है तो ऐसा लगता है कि इस पर ऑटो रिप्लाई का ऑप्शन होना था जिससे सामने वाले पास एक पहले सेट किया हुआ मेसेज चला जाये और हम बाद में उसको रिप्लाई दे सके। जी हां व्हाट्सएप पर भी आप ऐसा सेट कर सकते है। यह फीचर व्हाट्सएप की तरफ से नहीं दिया गया। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी उसके बाद आप इसको सेटअप कर सकते हैं और ऑटो रिप्लाई ऑप्शन चालू कर सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप पर कोई सेटिंग नहीं करनी है। आइए जानते हैं इसके लिए कौन सी एप्लीकेशन डाउनलोड करने हैं और उसके लिए कैसे चेक अप करना है।


whatsapp pr Auto reply kaise lagaye


How to Enable Auto Reply to WhatsApp Messages ?


व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं 


    whatsapp-par-auto-reply-kaise-kare  व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से whats auto reply app को डाउनलोड करें। अगर आप डाउनलोड करना चाहे तो प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या यहां नीचे लिंक भी है तो आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद एप्लिकेशन ओपन करना है और auto reply फीचर को ON करना है। यह पहले आपको OFF दिखाई देगा।
  • इस फीचर को ऑन करने पर आपको नोटिफिकेशन दिखाई देगा, आपको ALLOW पर क्लिक करना है।
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye

    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye

  • अब आपका ऑटो रिप्लाई ऑप्शन सेट हो चुका है।
  • इसके नीचे आपको रिप्लाई टेक्स्ट का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप एडिट भी कर सकते हैं।
  • कांटेक्ट टैब में जाकर आप आप सेट कर सकते हैं कि किन लोगों को ऑटो मैसेज रिप्लाई करना है। अगर आप चाहते हैं सभी लोगों को रिप्लाई मैसेज आए तो आप everyone सेलेक्ट रहने दे यदि आप चाहते हैं कि कुछ खास लोगों को मैसेज जाए तो आप वह भी सेट कर सकते हैं। इसी तरह आप और भी ऑप्शन सेलेक्ट करके इसे पूरी तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं।
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye

  • अगला टेब स्टेट का मिलेगा जिसमें अपनी जान सकते हैं की इस एप्लीकेशन ने कितने लोगों को ऑटो रिप्लाई किया है।
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye
    व्हाट्सएप पर ऑटो रिप्लाई मैसेज कैसे लगाएं, whatsapp pr Auto reply kaise lagaye


प्ले स्टोर पर whats auto reply app एप्लीकेशन के 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। अगर रेटिंग की बात की जाए तो उसे 3.5 रेटिंग दी है। यह एप्लीकेशन 6.2 एमबी की है।


इस एप्लीकेशन में कुछ एडवांस फीचर भी दिए गए हैं इन फीचर को यूज करके आप और अधिक अच्छे तरीके से मास्टरमाइंड कर सकते हैं।


यह एप्लीकेशन सभी पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन को सपोर्ट करती है। एक बार सेट अप करने के बाद आप किसी भी एप्लीकेशन पर ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं।

स्मार्ट रिप्लाई फीचर की मदद से आप रिप्लाई टाइम को सेट कर सकते हैं या मतलब इस एप्लीकेशन को तुरंत रिप्लाई करना है या कुछ समय बाद रिप्लाई करना है। आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

व्हाट्सएप पर स्टार मैसेज फीचर/ Starred Messages कैसे यूज़ करें | how to use whatsapp starred messages feature


बेस्ट फ्री एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन | Best Android Photo Editor Apps


एप्लीकेशन के शेड्यूल्स फीचर की मदद से आप एक टाइम पीरियड बीच सेट कर सकते हैं और आने के लिए आपको सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक और ऑटो रिप्लाई फीचर ऑन रखना है, तो आप ऐसा भी सेट कर सकते हैं। उसके बाद यह अपने आप ऑफ हो जाएगा।

इस एप्लीकेशन आपको गूगल ड्राइव पर बैकअप लेने की सुविधा भी देती है। यदि एक बार आप अनइंस्टॉल कर लेते हैं तो द्वारा इंस्टॉल करने पर आप अपना पूरा डाटा बैकअप ले सकते हैं।

whats auto एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत आसानी से किसी को भी ऑटो रिप्लाई मैसेज भेज सकते हैं। अगर आपको लगता है कि मुझे इस फीचर की दोबारा जरूरत नहीं है या बंद करना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन के होम पेज पर जाकर ऑटो रिप्लाई को OFF कर दीजिए। इसके बाद किसी को भी ऑटो रिप्लाई नहीं जाएगा।

नोट - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह व्हाट्सएप का ऑफिशियल फीचर नहीं है। फिलहाल आप किसी अन्य एप्लीकेशन की मदद से ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते है। आगे आने समय मे हो सकता है, व्हाट्सएप इस फीचर को अपनी तरफ से ऑफिशियल लांच कर दे अभी पोस्ट लिखे जाने तक फीचर उपलब्ध नहीं है।



Post a Comment

0 Comments