बेस्ट फ्री एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन | Best Android Photo Editor Apps

best-android-photo-editor-apps-2021
best-android-photo-editor-apps-2021

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना आजकल लोगों को काफी पसंद आ रहा है, और हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि पर अपने पर्सनल फोटो शेयर करके अच्छे लाइक और कमेंट चाहता है।


Top Best Photo Editing Apps for Android Device


बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन, best photo editing application kon si hai
बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन, best photo editing application kon si hai


Photo editing ke liye best application 


ज्यादातर स्मार्टफोन में डिफॉल्ट गैलरी ऐप बेसिक फोटो एडिटिंग फीचर देता है, लेकिन अगर आप बेसिक से एडवांस्ड फोटो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो आपको कुछ  खास एप्स की जरूरत होगी। अगर आप प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं तो आपको हजारों एप्स मिल जाएंगे। इनमें से बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन चुनना काफी कठिन होगा। आज हमारी इस पोस्ट में हम आपको एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ ऐसे खास एप्स बतायेगे जो आपको अपनी फोटो को बेसिक से एडवांस्ड लेविल में एडिट करने में मदद करेंगे। आप इनमें से कोई भी ऐप अपनी जरुरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है।


PicsArt Photo Editor

यह एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगी। इसकी रेटिंग 4.2 है। 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ, PicsArt 2020 में पसंदीदा फोटो एडिटिंग ऐप्स में से एक है। इसमे आप कोलाज, ड्रॉ, फ्रेम, स्टिकर और बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते है और अलावा बहुत कुछ फीचर्स शामिल हैं। यह एप्लिकेशन फ्री है, पर अगर आप इसका प्रो वर्जन PicsArt Gold खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज देना होगा। अगर आप इस एप्लीकेशन को पहली बार यूज कर रहे हैं तो आप यूट्यूब पर इसके टुटोरिअल वीडियो देखकर कर सीख सकते हैं। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं या फिर हमने यहां नीचे आपको डाउनलोड लिंक दी है उस पर क्लिक करके भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।


Snapseed

Snapseed Google द्वारा बनाया गया एक कंप्लीट एंड्रॉइड फोटो एडिटर है जो कई विशेषताओं के साथ आता है। यह प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और एक खास बात यह है कि इसमें आपको एडवर्टाइजमेंट भी देखने को नहीं मिलेगा अगर इसके विशेषताओं की बात की जाए तो इसमें 29 अलग-अलग प्रकार के एडिटिंग टूल दिए गए हैं जिनको यूज़ करके आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं। ऐप बहुत में सरल इंटरफेस है, जिसका उपयोग करना आसान है। बस स्क्रीन पर टैप करें और अपनी पसंद की किसी भी फ़ाइल को खोलें, और एडिट करके सेव करे।


बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन, best photo editing application kon si hai

Photo Editor Pro InShot Inc

फोटो एडिटर प्रो एप्लीकेशन में आपको फोटो फोटो एडिट करने के सभी टूल्स मिल जाते हैं। जो एक प्रोफेशनल फोटो को एडिट करने में जरूरत पड़ते हैं। अगर फीचर्स की बात किया है तो इसमें आप इफेक्ट डाल सकते हैं इसके साथ आप ड्रा, फिल्टर, इफ़ेक्ट, लाइट इफेक्ट आदि जैसे फोटो एडिटिंग के काम आप एक क्लिक में कर सकते हैं।


यह पोस्ट भी पढ़े

10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए | Top 10 CamScanner alternatives apps for smartphone




Adobe Lightroom - Photo Editor & Pro Camera

एडोब लाइटरूम Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है जिसकी 4.3 रेटिंग है, औऱ 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। Adobe Lightroom की साइज 91MB की है।इस ऐप की विशेषता यह है कि आप ब्रश या एन्हांसमेंट से LOW LIGHT में ली ली गई फोटोज को और भी बेहतर बना सकते हैं। Adobe Lightroom सभी लोगों के लिए है। इसमें आपको फोटो में लाइटिंग कंडीशन को एडजस्ट करने का सबसे बेस्ट ऑप्शन मिलता है जो अभी तक किसी भी फोटो एडिटर में नहीं है इसीलिए इस एप्लीकेशन को प्रोफेशनल से लेकर नॉर्मल सोशल मीडिया यूजर्स सभी अपने फोटो को एडिट करने में यूज करते हैं यह काफी लोकप्रिय एप्लीकेशन है।


Prisma

4.5 रेटिंग के साथ प्रिज्मा के प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। प्रिज्मा आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज को सिर्फ 12 एमबी लेती है जो इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात है। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूज़ करने वाले उपयोगकर्ताओं को इस ऐप को डाउनलोड जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह कम स्टोरेज लेता है। प्रिज्मा की आर्ट फ़िल्टर लाइब्रेरी में 300 से अधिक आर्ट स्टाइल उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपनी फोटो में यूज़ कर सकते हैं। यह हर दिन एक नया आर्ट फ़िल्टर भी जारी करता है। कुल मिलाकर, फोटो एडिटर ऐप का उपयोग करना आसान है।


best-android-photo-editor-apps-2021, बेस्ट फोटो एडिटर एप्लीकेशन, best photo editing application kon si hai
Best Android Photo Editor Apps In 2021

Pixlr

Pixlr प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ 4.3 रेटिंग है। यह एप्पलीकेशन 29MB की है। प्रमुख विशेषताओं में से एक यह है कि यह आपको एक क्लिक में 'ऑटो-फिक्स' और कलर बैलेंस करने की सुविधा प्रदान करता। इसके अलावा इस एप्लीकेशन की मदद से आप ओवरलेय, फिल्टर, टेक्स्ट, स्टीकर्स औऱ डबल लेयर जैसे एडिटिंग टूल की मदद से आप अपने फोटो को और अधिक सुंदर बना सकते हैं।


YouCam Perfect

YouCam परफेक्ट भी एक बेहतर फ्री फोटो एडिटिंग ऐप्स में से एक है। यह एक बहुत आसान फोटो-एडिटिंग ऐप है, जहां आप सेकंड के भीतर फोटो को आसानी से एडिट कर सकते हैं। उन्हें ब्यूटीफाई कर सकते हैं, और इसमे मिलने वाले विभिन्न टूल को यूज करके फ्रेम और कोलाज बना सकते हैं।


Flickr

फ़्लिकर के बारे में एक खास बात यह है कि यह न केवल एंड्रॉइड के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है, बल्कि यह आपके स्मार्टफोन से फोटो को अपलोड करने का ऑप्शन भी देती है। सरल भाषा में कहा जाए तो इसे आप क्लाउड स्टोरेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप इसकी मदद से ऑनलाइन ही फोटो को किसी को शेयर और ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। अन्य विशेषताओं की बात करी जाए तो यह बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ बहुत सारे फिल्टर और फोटो फ्रेम लगाने का टूल उपलब्ध कराता है। आप इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर ट्राई करें। इसकी साइज 11 MB की है और प्ले स्टोर पर 1मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी रेटिंग की बात की जाए तो 4.0 की रेटिंग दी गई है।


Google Photos

यह फोटोग्राफरों के लिए एक अच्छा ऐप है। यह Google की बनाई हुई फोटो गैलरी एप्लिकेशन है। इस एप्लीकेशन में आपको बेसिक फोटो एडिटिंग के सभी टूल मिल जाएंगे। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा, जिससे आप अपनी सभी फोटो को सिंक करके ऑनलाइन बैकअप ले सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी अन्य स्मार्टफोन या कंप्यूटर से भी अपनी गैलरी को ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं। एप्लीकेशन की साइज 32 एमबी की है। गूगल प्ले स्टोर पर से 5 बिलीयन से ज्यादा लोग यूज कर रहे हैं, और इसकी रेटिंग की बात की जाए तो यूजर ने 4.5 की रेटिंग दी है।


Retrica

बेस्ट फ्री फोटो एडिटिंग एप्स की लिस्ट में इसे भी शामिल किया जा सकता है। यह एक कैमरा एप्लीकेशन है जिसमें आपको बहुत सारे फिल्टर दिए गए हैं इन फिल्टर को आप कैमरे के साथ ही यूज कर सकते हैं। मतलब इन फिल्टर्स को आप फोटो खींचने के पहले ही कैमरा में ऐड लगा सकते हैं, जिससे आपको बाद में खुद को एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा यह फिल्टर कैमरे के साथ ही काम करेंगे। इसमें आपको 100 से भी अधिक फिल्टर मिल जायेंगे। एप्लीकेशन साइज 36 एमबी की है, प्ले स्टोर पर इसके 100 मिलियन से अधिक यूजर हैं और इसकी रेटिंग 4.6 की है।


अगर यह एप्लीकेशन आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे नाम पर क्लिक करके भी आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे सभी एप्लीकेशन के नाम के साथ लिंक दी गई है। जैसे ही आप क्लिक करेंगे प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन की लिंक ओपन हो जाएगी और आप डाउनलोड कर सकते हैं।

PicsArt Photo Editor


Snapseed


Photo Editor Pro InShot Inc


Adobe Lightroom - Photo Editor & Pro Camera


Prisma


Pixlr


YouCam Perfect


Flickr


Google Photos


Retrica


इन सभी फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन में से आपको कौन सी एप्लीकेशन ज्यादा पसंद आई या आप कोई एप्लीकेशन यूज कर रहे हैं, तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं। आपको लगता है कि कोई अन्य एप्लीकेशन जो लिस्ट में शामिल नहीं है और छूट गई है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।


tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।



Post a Comment

1 Comments

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    ReplyDelete