Jio ने करा दी मौज! 599 रुपये में पूरे घर के लिए हाई स्पीड Internet, 15 OTT ऐप भी फ्री

jio-airfiber-599-plan
jio-airfiber-599-plan-


Quse. जियो एयरफाइबर प्लान की शुरुआती कीमत क्या है।


जियो एयरफाइबर प्लान की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। इस पर आपको 18% gst चार्ज भी अलग से देना होगा।  कुल मिलाकर आपका मंथली खर्च करीब 705 रुपये के करीब आएगा।


अब बात करते है कि इस प्लान में आपको कितना इंटरनेट मिलता है। तो आपके बता दे कि इस प्लान में 1000 GB डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में 30 Mbps की स्पीड मिलेगी। साथ ही 30 से 40 mbps की अपलोडिंग स्पीड भी मिलती जाती है। 

एक्स्ट्रा बेनिफिट की बात करे तो आपको 15 अलग अलग OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। 


अगर आप और ज्यादा फ़ास्ट इंटरनेट यूज़ करना चाहते तो आप 599 रुपये के अलावा 899 और 1199 रुपये वाले प्लान भी ले सकते है, यह प्लान यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें इंटरनेट को आपको 1000 GB ही मिलता है लेकिन प्लान की कीमत बढ़ने के साथ इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाती है जो बढ़कर 30mbps से 100mbps तक हो जाती है


एयरफाइबर मैक्स प्लान


jio-airfiber-599-plan-
jio-airfiber-599-plan-



अगर आप और ज्यादा स्पीड लेना चाहते है तो AirFiber Max प्लान भी जियो की तरफ से आफर किया जा रहा  हैं। 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये प्रति माह की कीमत वाले ये प्लान 1 Gbps तक की तेज़ इंटरनेट स्पीड प्रदान करते हैं। 

AirFiber प्लान की तरह, इन प्लान में भी 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 OTT ऐप शामिल है। इसके अतिरिक्त, इन प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium जैसी प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। AirFiber Max प्लान वर्तमान में चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध हैं,


खास बात यह है कि नए कनेक्शन लेते है तो, जियो आपको सिर्फ़ 6 महीने या 12 महीने का प्लान चुनने का विकल्प देता है। अगर आप 6 महीने का प्लान चुनते हैं, तो जियो 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फीस लेता है। हालांकि, एक साल के प्लान के लिए, जियो 1000 रुपये का इंस्टॉलेशन फीस नहीं लेता है, जिससे यह ऑप्शन यूज़र्स लिए किफ़ायती प्लान बन जाता है।


Ques. जियो एयरफाइबर से एक बार में कितने डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है।

Ans. जियो एयरफाइबर से एक बार में 10 डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे सभी शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ज्यादा डिवाइस कनेक्ट करते है तो इंटरनेट स्पीड कम हो सकती है।


Ques. नया जियो एयरफाइबर कनेक्शन कैसे बुक करें


Ans. इसके लिए आपको My Jio App से इंस्टॉलेशन की रिक्वेस्ट प्रोसेस्ड करनी होगी। फिर इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा। आपकी जानकारी के बात दे कि इसके लिए आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। लेकिन अगर आप 1 साल का प्लान लेते हैं, तो इंस्टॉलेशन फ्री में मिल जाएगा है। 


jio-airfiber-599-plan-
jio-airfiber-599-plan-


जियो एयर फाइबर सर्विस सभी इलाकों में मौजूद नहीं है। इसे खासतौर पर उन इलाकों में रोलआउट किया गया है, जहां 5G सर्विस उपलब्ध हो गई है। जियो  फाइबर सर्विस खासकर उसे जगह पर लॉन्च की गई जहां पर ब्रॉडबैंड कवरेज नहीं है, क्योंकि इसमें कोई इंटरनेट केबल की जरूरत नहीं पड़ती है एक छतरी के माध्यम से सिग्नल सेट किया जाता है और आपको अच्छा हाई स्पीड इंटरनेट मिल जाता है। यह सर्विस ग्रामीण क्षेत्रों में काफी पसंद की जा रही है। जिओ के आने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट का यूज़ काफी किया जाने लगा है। इस सर्विस की चालू होने के बाद आपको हाई स्पीड इंटरनेट बिना किसी झंझट के आसानी से मिल जाता है। यह सर्विस काफी पसंद की जा रही है। ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो ने सिर्फ 599 रु से शुरू होने वाले कई किफायती प्लान भी लॉन्च किए हैं। कंपनी का टारगेट 10 करोड़ यूज़र्स को इस सेवा से जोड़ने का है। कंपनी ने स्ट्रीमिंग प्लान की शुरुआत भी की है, जिसमें 15 स्ट्रीमिंग ऐप शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments