![]() |
व्हाट्सएप पर स्टार मैसेज फीचर/ Starred Messages कैसे यूज़ करें |
इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन की बात की जाए तो प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगी। जिनमें से व्हाट्सएप एप्लीकेशन सबसे ऊपर है, और उसका यूजर बेस काफी बड़ा है। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो व्हाट्सएप का यूज जरूर कर रहे होंगे। शायद ही कोई यूज़र होगा जो WhatsApp एप्लीकेशन को यूज नहीं कर रहा हो। वॉट्सऐप (WhatsApp) की मदद से कई काम जैसे फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या किसी को लोकेशन सेंड करना हो आप फटाफट कर सकते है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी पर्सनल चैट या ग्रुप चैट में में कोई काम का/इंपॉर्टेंट मैसेज होता है। लेकिन चैट आगे बढ़ने पर मैसेज काफी पीछे हो जाता है और आपको पूरी चैट को फिर से ध्यान से देखना पड़ता है। जिसमें आपको काफी समय लगता है और काफी ध्यान से भी चैट को देखना पड़ता है। कई बार तो यही होता है कि बहुत सारी चैट होने के बाद हम यह भी भूल जाते हैं कि किस चैट में मैसेज को देखना है। आज हम आपको व्हाट्सएप का एक ऐसा ही फीचर बताने जा रहे हैं, जिससे आपका यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा हो सकता है। आपने फीचर का पहले भी यूज़ किया हो या आपने कभी फीचर का ध्यान नहीं दिया हो इसलिए सोचा आज इस फीचर के बारे में बताया जाए।
व्हाट्सएप पर स्टार मैसेज फीचर/ Starred Messages कैसे यूज़ करें
WhatsApp per star message Feature kaise upyog karen
How to use starred message features on whatsapp
किसी भी चैट को ओपन करने के बाद जिस मैसेज को स्टार लगाना है उस पर क्लिक करके एक सेकंड के लिए होल्ड करें, जिससे आपको ऊपर की और स्टार का निशान दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें अब आपका यह मैसेज स्टार्ट हो चुका है। आप नीचे इमेज में देख सकते है।
![]() |
व्हाट्सएप पर स्टार मैसेज फीचर/ Starred Messages कैसे यूज़ करें |
अपना व्हाट्सएप ओपन करें और राइट साइड ऊपर की ओर आपको तीन डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा,उस पर क्लिक करे।
इस फीचर में आप सिर्फ टेक्स्ट मैसेज ही नहीं आप इमेज, वीडियो, ऑडियो या डॉक्यूमेंट को भी स्टार लगा सकते है।
3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको चौथे नंबर पर स्टार्ट मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद आपने अभी तक जितने मैसेज स्टार्ट किए हैं वहां पर आपको व सभी मैसेज दिखाई देंगे।
व्हाट्सएप के फीचर को यूज करके जिन मैसेज को आप जरुरी समझते हैं, उन्हें ‘Starred’ करके रख सकते हैं जिससे आपको मैसेज को ढूंढने में आपको काफी आसानी होगी और पूरी चैट को स्क्रोल करने की ज़रूरत नहीं रहेगी। स्टार्ड किए गए सभी मैसेज एक साथ लिस्ट में आ जाते हैं और सारे ज़रूरी मैसेज आपको तुरंत मिल जाते हैं।
आप सोच रहे हैं कि हमने किसी मैसेज को स्टार कर दिया तो उस मैसेज को हम हटा सकते हैं या नहीं। जी हां आप उस मैसेज को अनस्टार/Unstar भी कर सकते हैं या उस मैसेज को आप डिलीट भी कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है जिस मैसेज पर स्टार लगा है उस पर द्वारा क्लिक करेंगे तो आपको आनस्टार का ऑप्शन भी दिख जाएगा। आप यहां से उसे हटा सकते हैं डिलीट भी कर सकते हैं।
और भी पढ़े,
Who can see Starred messages?
केवल आप ही अपने Starred messages सकते हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने ग्रुप में या प्राइवेट चैट में Starred messages किया है, ये व्यक्तिगत हैं। वे आपके ऐप में स्टोर हैं और कोई भी ग्रुप एडमिन, सेंड करने वाला, और न ही ग्रुप के अन्य सदस्य उन्हे देख सकते है। सिर्फ आप Starred messages देख सकते हैं।
0 Comments