Whatsapp ने पेश किया ये दमदार फीचर , सात दिन बाद ख़ुद ग़ायब हो जाएँगे मैसेज | How to use WhatsApp Disappearing Messages

how-to-use-whatsapp-disappearing-messages,  WhatsApp Disappearing Messages Kaise Use Kare,   How to use WhatsApp Disappearing Messages
व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग (WhatsApp disappearing messages) मैसेज

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने अभी हाल ही में एक नया लेटेस्ट फीचर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग (WhatsApp disappearing messages) मैसेज लॉन्च कर दिया। इस फीचर की मदद से किसी भी चैट पर सेंड किए गए मैसेज 7 दिन के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएंगे। व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए अपडेट जारी किया। 


यह फीचर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड, iOS और WhatsApp Web सभी के लिए जारी किया गया है। सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को अपने ऑपरेटिंग प्ले स्टोर, आईएस आदि से लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर लीजिए उसके बाद यह फीचर आपको मिल जाएगा।

यह फीचर क्या है इसको कैसे इस्तेमाल करें और यह हमारे लिए कितना यूज़फुल है, इस पोस्ट में जानते हैं।

How to enable WhatsApp disappearing messages


WhatsApp disappearing messages कैसे काम करेगा ?


  • फोन पर व्हाट्सएप खोलें 
  • उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिस पर आप फीचर को चालू करना चाहते हैं।
  • प्रोफ़ाइल पिक्चर पर क्लिक करे, थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
  • नीचे आपको disappearing messages का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इमेज में देख सकते है।

  • how-to-use-whatsapp-disappearing-messages,  WhatsApp Disappearing Messages Kaise Use Kare,   How to use WhatsApp Disappearing Messages
    व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग (WhatsApp disappearing messages) मैसेज

WhatsApp disappearing messages फीचर में ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बातें


  • जब अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे तो किसी भी चैट को ओपन करने पर उसके नाम पर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करेंगे तो आपको यह नया डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर मिल जाएगा।
  • यह कंपनी की तरफ से बाय डिफॉल्ट ऑफ होगा जिससे आपको इनेबल्ड करना होगा।
  • जब आप इस ऑप्शन को चालू कर देंगे तो चैट पर आपको एक टाइमर का आइकॉन नजर आने लगेगा, जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि इस चैट पर आपने डिसअपीयरिंग मैसेज का ऑप्शन चालू करके रखा है। आप इमेज में देख सकते है।

  • how-to-use-whatsapp-disappearing-messages,  WhatsApp Disappearing Messages Kaise Use Kare,   How to use WhatsApp Disappearing Messages
    व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग (WhatsApp disappearing messages) मैसेज

  • जब आप इस चैट पर जब कोई मैसेज करेंगे तो वह मैसेज 7 दिन बाद अपने आप आपकी चैट से और जिसको आपने मैसेज किया उसकी चैट से ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा।
  • जब आप अपनी चैट पर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज का ऑप्शन चालू करते हैं तो उस चैट पर सामने वाली यूजर्स को पॉप आउट नोटिफिकेशन मिल जाएगा और उसको पता चल जाएगा कि चैट पर यह फीचर चालू किया गया है।
  • इस चैट पर जो भी मैसेज किए जाएंगे वह 7 दिन के बाद ऑटोमेटिक दोनों तरफ से डिलीट हो जाएंगे।
  • ग्रुप चैट में भी व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को चालू किया जा सकता है लेकिन खास बात यह है कि इस फीचर को सिर्फ ग्रुप एडमिन ही शुरू कर सकते हैं। ग्रुप के अन्य मेंबर इसे चालू नहीं कर सकते हैं
  • अगर आप चैट का बैकअप ले लेते हैं, तो डिसअपीयरिंग वाले मैसेज का भी बैकअप हो जाएगा। लेकिन जब आप उस बैकअप को रिस्टोर करेंगे तो 7 दिन से ज्यादा होने पर वह डिसअपीयरिंग वाले मैसेज बैकअप में रिस्टोर नहीं होगा वह अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
  • अगर आपने किसी को कोई फोटो भेजा और आप चाहते हैं 7 दिन के अंदर वह फोटो अपने आप चैट से डिलीट हो जाए, लेकिन जिसको आपने मैसेज भेजा है यदि उसने मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑप्शन चालू करके रखा है तो वह इमेज गैलरी में सेव हो जाएगी। 7 दिन होने पर वह मैसेज चैट से डिलीट हो जाएगा लेकिन वह फोटो जो गैलरी में सेव हो गई है वह ऑटोमेटिक डिलीट नहीं होगी। सिर्फ व्हाट्सएप चैट से ही वह मैसेज डिलीट होगा।
  • एक स्थिति यह भी हो सकती है यदि आपने किसी चैट, जिस पर डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन चालू है कोई मैसेज भेजा और उसने वह मैसेज किसी अन्य व्यक्ति को फॉरवर्ड कर दिया और जिस पर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मेसेज चालू नहीं है तो वह मैसेज उस चेट से ऑटोमेटिक डिलीट नहीं होगा।
  • जब आप किसी चैट पर व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन कर चालू करके कोई मैसेज भेजते हैं और वह यूजर 7 दिन तक ऑनलाइन नहीं आता है तो उस चैट पर मैसेज डिसअपीयर हो जाएगा। मतलब आपकी चेक से भी और जिसको आपने सेंड किया है उसकी चैट से भी वह मैसेज डिलीट हो जाएगा। लेकिन उसको चैट पर यह बता दिया जाएगा कि यह मैसेज डिलीट हो चुका है इस फीचर की मदद से।

आपकी जानकारी के लिए बता दे टेलीग्राम एप्लीकेशन पर एक फीचर पहले से उपलब्ध है। जब भी आप टेलीग्राम पर सीक्रेट चैट ऑप्शन करने वर्ल्ड करते हैं तो आपको सेल्फ डिस्ट्रक्शन का फीचर मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी मैसेज को टाइमिंग के साथ साथ ऑटोमेटिक डिलीट पर डाल सकते हैं। जिससे कितने टाइम बाद में मैसेज ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा और उसका कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकता है प्राइवेसी को लेकर अभी टेलीग्राम एप्लीकेशन ज्यादा बेहतर ऑप्शन दे रहा है। 

अभी फिलहाल व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप मैसेज में अलग से टाइमिंग लगा सके। अभी इस फीचर को इनेबल्ड करने पर आपको सिर्फ 7 दिन का ऑप्शन मिलता है।

आप नीचे कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं कि व्हाट्सएप पर से दिया गया यह फीचर आपको कैसा लगा। जो भी है आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं


नोट : केवल विश्वसनीय व्यक्तियों के साथ WhatsApp disappearing messages का उपयोग करें। उदाहरण के लिए, किसी के लिए यह संभव है कि गायब होने वाले मेसेज का स्क्रीनशॉट लेकर गायब होने से पहले उसे सेव कर सकता है।
गायब होने से पहले टेक्स्ट संदेश या इमेज को कॉपी करके कही और सेव कर ले।
गायब होने से पहले कैमरा या अन्य डिवाइस के साथ मेसेज की फ़ोटो या वीडियो बना कर सेव कर सकता है।

Tech guide hindi अब टेलीग्राम पर भी है। हमारे चैनल (Tech guide hindi ) में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें ।

Post a Comment

0 Comments