2022 में फोटो / वीडियो छिपाने के लिए बेस्ट ऐप्स | Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2022

फोटो / वीडियो को छिपाने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स
फोटो / वीडियो को छिपाने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स

हमारे स्मार्ट फोन की गैलरी में बहुत सारी फोटो पड़ी होती हैं। जिसमें से कुछ फोटो हमारी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई होती हैं।दिक्कत तब आती है जब अपना स्मार्टफोन किसी अनजान व्यक्ति के या फ्रेंड के हाथ में देते हैं, तो हमें डर लगता है कि कहीं वह पर्सनल फोटो को देख ना ले। यह भी ही हो सकता कि किसी कारण आपका फोन कहीं खो जाता है, तो हमें यह डर सताता है कि कहीं कोई हमारी फोटो का गलत उपयोग ना कर दे।

तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिये प्लेस्टोर पर फ़ोटो और वीडियो छिपाने के लिए कई शानदार ऐप उपलब्ध हैं। आज हमारी इस पोस्ट में हमने आपके लिए Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2022 एक सूची तैयार की है, जिनका उपयोग आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फ़ोटो और वीडियो छिपाने के लिए कर सकते हैं। यह ऐप फायदेमंद होते हैं, और आपकी फोटोज और वीडियो को लीक होने से रोकते है।

दोस्तों इस पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ना क्योंकि इस लिस्ट में हमने कुछ ऐसी है एप्लिकेशन को शामिल किया है, जो फोन में डाउनलोड होने के बाद अपना आईफोन ही बदल लेती है। इसका सबसे अधिक फ़ायदा यह है कि, अगर कोई आपके फोन में जासूसी कर के इन ऐप्प को ढूंढना चाहता है तो वह आसानी से नहीं खोज नहीं पाएगा। आपका पर्सनल डाटा सेफ़ बना रहेगा।


Calculator - Photo Vault & Video Vault hide photos

बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप 2021
बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप 2021

देखने में यह एप्लीकेशन आपको केलकुलेटर जैसा लगेगा, लेकिन यह आपके फोटो को छुपाने का काम करता है। प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद जब आप ओपन करेंगे तो 4 अंकों का पासवर्ड सेट करने को कहेगा। पासवर्ड टाइप करने के बाद फिर से कंफर्म करने को कहेगा। इसके साथ ही कुछ परमिशन मांगेगा, आपको अभी को allow करना है। अब आपको + का आइकॉन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करने पर गैलरी ओपन हो जाएगी। यहाँ आप एक या अधिक से फोटो सेलेक्ट करके Move to Vault पर क्लिक कर देना है। इससे वह फाइल आपके गैलरी से मूव होकर Hide हो जाएँगी जिन्हें आप इस सीक्रेट App में देख सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज बहुत ही छोटी 8.8 एमबी की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.8 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


LockMyPix Secret Photo Vault - Hide Photos & Videos

बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप 2021
बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप 2021

LockMyPix भी एक बहुत अच्छा गैलरी वॉल्ट ऐप है। यह पूरी तरह से ऑफ़लाइन मोड में काम करता है। जिसमे आपको एन्क्रिप्शन, फिंगरप्रिंट स्कैनर फेस अनलॉक जैसे सभी फीचर मिल जाते है। यह माइक्रो एसडी कार्ड की फाइलों स्पोर्ट करता है मतलब आप अपने सभी हाइड की हुई फोटो को माइक्रो एसडी कार्ड पर सेव कर सकते हैं और फोन की मेमोरी को भरने से बचा सकते हैं। इस ऐप का एक फ्री वर्जन भी है और एक प्रीमियम वर्जन भी है। जिसमे आपको एडवांस फीचर मिल जाएंगे, आप अपनी जरूरत के साथ यूज़ यूज कर सकते हैं।

इस ऐप में एक और शानदार फीचर यह है कि आप इसमें एक नकली वॉल्ट भी बना सकते हैं। विशेष रूप से, अपने करीबी लोगों के लिए जो कभी-कभी आपको गैलरी खोलने के लिए बोल सकते हैं इसका फायदा यह है कि आपने आसानी से गुमराह करके अपने प्राइवेट डेटा को सेफ रख सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज 9.9 MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Keepsafe Photo Vault: Hide Private Photos & Videos

How do I hide pictures and videos form gallery
How do I hide pictures and videos form gallery

Keepsafe एप्लिकेशन भी best Apps to Hide Photos ऐप्स में से एक है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप फोटो और वीडियो दूसरों से छिपा सकते हैं। ऐप आपको पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से गैलरी को लॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा आप क्लाउड पर अपने डेटा का एक एन्क्रिप्टेड बैकअप भी बना सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज 18 MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


यह पोस्ट भी जरूर पढ़े

👉 व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो डाउनलोड कैसे करे | WhatsApp Status Download Kaise Kare

👉 SHAREit और Xender के 5 बेस्ट अल्टरनेटिव एप्स | Best 5 Alternative Apps For SHAREit And Xender

👉 किसी भी फोटो का Background बदले सिर्फ 10 सेकंड में | Photo Ka Background Kaise Change Kare


Hide Pictures - Hide Photos & Videos, Gallery Vault

How do I hide pictures and videos form gallery
How do I hide pictures and videos form gallery


यह एप्लीकेशन Gallery ke photo ko kaise chupaye के लिए बनाया गया है। जिसकी मदद से आप अपने फोटो और वीडियो को प्राइवेट फोल्डर में हाइड करके रख सकते हैं। इसमें खास फीचर Prevent Uninstall" दिया गया है मतलब यदि कोई सेटिंग में जाकर इस ऐप को इंस्टॉल करना चाहे तो, उसे इंस्टॉल नहीं कर सकता है। इससे आपकी गैलरी वाल्ट पूर्ण रूप से सुरक्षित बना रहेगा और आपकी फोटो से कोई छेड़खानी नहीं कर पाएगा। इसके साथ एक और एडवांस फीचर Fake Crash dialog unlock भी दिया गया है। इसका फायदा यह होता है जब भी कोई ऐप से छेड़खानी करता है तो यह एप्लीकेशन क्रेश का मैसज दिखाई होने लगता है और ऐसा लगता है एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं कर रही है।

एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 10MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.6 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Hide it Pro -  Hide Photos, Video

Which is the best app to hide photos and videos?
Which is the best app to hide photos and videos?

यह एप्लीकेशन भी Best Apps to Hide Photos and Videos में टॉप लिस्ट में आती है। जिसमें आप फोटो वीडियो मैसेज और कॉल लॉग सभी कुछ छिपा सकते हैं। डाउनलोड करने पर है एप्लीकेशन आपको म्यूजिक प्लेयर जैसा दिखाई देगी। और Hide it Pro" नाम का ऐप ही नहीं ढूंढ पाएंगे। जिससे आसानी से कोई समझ नहीं सकता आपने कुछ पर्सनल फोटो वीडियो इस एप्लीकेशन में हाइड की हुई है। जब इस एप्लीकेशन को आप ओपन करते हैं तो आपको अलार्म वॉल्यूम, म्यूज़िक वॉल्यूम, रिंगर वॉल्यूम, वॉइस वॉल्यूम वगैरह सेट करने का ऑप्शन दिखायेगा। अपनी हाइट फाइल को खोलने के लिए आपको ऊपर की ओर audio manager का लोगो दिखाई देगा उसको दो सेकंड तक दबाने पर आपके पास एक विंडो ओपन हो जाएगी। इसमें पासवर्ड डालकर आप अपनी हाइड की हुई सभी चीजें देख सकते हैं।

Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2021
Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2021

एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 10MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

App Lock

Best Apps to Hide Photos/Videos on Android in 2021

अगर आप बहुत ही सिंपल इंटरफेस वाली एप्लीकेशन खोज रहे हैं, तो है आपके सबसे बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप है। इसके अलावा दूसरी सबसे खास बात यह है कि इस एप्लीकेशन का आइकॉन आप के ऐप्प लिस्ट में नहीं दिखाई देगा। जिससे कोई यह समझ नहीं सकता है कि आपने कोई app lock  इंस्टॉल क्या है, जिसमें आपने फोटो वीडियो को हाइड कर के रखा है। आप इसके साथ एसएमएस, संपर्क, जीमेल, फेसबुक, गैलरी, सेटिंग्स, कॉल और किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं। बहुत ही अच्छी है एप्लिकेशन है आपसे एक बार जरूर ट्राई करें।

Which is the best app to hide photos and videos?


एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 5.4MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।





Dialer Vault - VaultDroid Hide Photo

Best apps to hide photos, videos gallery
Best apps to hide photos, videos gallery

हमारे ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है। जब आप इसे डाउनलोड करते है तो आपको यह ऐप्प लिस्ट में डायलर लोगो के आइकॉन से दिखाई देगा। जिसे आप zDialer के नाम से खोज सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि कोई भी इसे आसानी से आपके स्मार्टफोन में खोज नही सकता है। "How do I hide photos in my gallery" - इसकी मदद से आप आसानी से फ़ोटो को छुपा सकते है।

फोटो के साथ अलर्ट

अब आपको इस बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है कि आपकी छिपी हुई फ़ाइलों तक पहुंचने का प्रयास किसने किया है। क्योंकि लोग एक बार कोई गलत पासकोड टाइप करखे आपकी गैलरी लॉक खोलने का प्रयास करता है। तो यह एप्लीकेशन उसकी सीक्रेट लाइव फोटो खींच लेता है जिसमे तारीख और समय भी रिकॉर्ड हो जाता है। जिससे आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके स्मार्टफोन में किसने छेड़खानी की है। यह सुविधा विशेष रूप से यह जानने के लिए विकसित की गई थी कि आपकी फ़ाइलों और डेटा की जासूसी करने का प्रयास कौन कर रहा है।

एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 8.9MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड अब तक हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Clock - The Vault : Secret Photo Video Locker

Best apps to hide photos, videos gallery
Best apps to hide photos, videos gallery

यह कमाल की एप्लीकेशन है, जिसमें आपको बहुत सारे एडवांस की फीचर मिल जाते हैं। इसमें सबसे अच्छा फीचर फेक पासवर्ड का है। दरअसल अगर कोई आपसे एप्लीकेशन को खोलने के लिये फोर्स करता है, तो आप पहले से सेट किया हुआ गलत पासवर्ड डाल दे। जिससे यह तो खुल जाएगी लेकिन उसमें कुछ दिखई नहीं देगा। देखने में यह लगेगा कि आपने कुछ छुपा कर नहीं रखा है।

आप इसका आइकन भी बदल सकते है। जैसे कि वॉल्ट कैलकुलेटर, म्यूजिक, वेदर आदि जिससे इसे आसानी से कोई आपके मोबाइल में खोज नहीं सकता है। इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन से ही डायरेक्ट किसी भी फाइल को शेयर कर सकते है।

एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 5.5MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड अब तक हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Hide Pictures & Videos - Vaulty

Best apps to hide photos, videos gallery
Best apps to hide photos, videos gallery

यह ऐप यूज़ करने में बहुत आसान है। अपनी गैलरी से सीधे फोटो और वीडियो को शेयर करने का ऑप्शन में मिल जाता है। एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 4.6MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.5 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Gallery Lock (Hide pictures)

Best apps to hide photos, videos gallery
Best apps to hide photos, videos gallery

इस एप्लिकेशन को मॉरिसन सॉफ्टवेयर डेवलपर्स द्वारा बनाया गया है। टाइम्स मैगज़ीन द्वारा ऐप को 'ऐप ऑफ़ द ईयर' भी चुना गया था। यह लोकप्रिय ऐप जिसमें फ़ोटो और वीडियो छिपाने की सुविधा मिलती है। Google Play स्टोर पर डॉउनलोड होने वाली टॉप 10 ऐप में से एक है। एप्लीकेशन की साइज सिर्फ 12MB की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tag #

Gallery ke photo ko kaise chupaye

बेस्ट फ़ोटो और वीडियो हाइडर ऐप 2022

फोटो / वीडियो को छिपाने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स

How do I hide pictures and videos from gallery

How do I hide photos in my gallery

Which is the best app to hide photos and videos?



tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊


👉 क्या आप जानते हैं कि फोन में दिया गया एयरप्लेन मोड आपके किस किस काम मे आ सकता है




Post a Comment

0 Comments