SHAREit और Xender के 5 बेस्ट अल्टरनेटिव एप्स | Best 5 Alternative Apps For SHAREit And Xender

alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google
alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google

SHAREit और Xender दो बहुत ही पॉपुलर फाइल शेयरिंग एप्स है, और शायद ही ऐसा कोई एंड्राइड यूजर होगा जिन्होंने अपने स्मार्टफोन में इन एप्लीकेशन को यूज नहीं किया हो। लेकिन कुछ समय पहले भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जिनमे SHAREit और Xender भी शामिल है। इनके प्रतिबंधित होने के बाद यूजर को काफी समस्या आ रही है क्योकि सबसे ज्यादा इन्ही एप्लिकेशन से स्मार्टफोन के बीच ऑफ़लाइन डेटा शेयर किया जाता है। आप जानते है कि इन ऐप्प से डेटा बहुत भी फ़ास्ट और बिना किसी इंटरनेट के शेयर कर सकते है। अब इनके प्रतिबंधित होने के आप इनके अल्टरनेट एप्लिकेशन को सर्च कर रहे होंगे। आज हम आपको Best Alternative Apps For SHAREit And Xender बताने जा रहे है।


दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि व्हाट्सऐप पर गलती से डिलीट हुई चैट को ऐसे पाएं वापिस, How To Recover Deleted WhatsApp Chat। और किसी भी फोटो का Background बदले सिर्फ 10 सेकंड में | Photo Ka Background Kaise Change Kare। यदि आपने वह पोस्ट नहीं पड़ी है तो आप यहां से पढ़ सकते हैं।


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम  फाइल बाय गूगल / Files By Google का आता है।


alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google
alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google

Google द्वारा बनाया यह एप्लिकेशन लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। जिसे आप SHAREit और Xender के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से यूजर को एक फोन से दूसरे फ़ोन में वायरलेस (ऑफलाइन) तरीके से फाइल बहुत आसानी से शेयर कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको फाइल करने के लिए किसी भी प्रकार के इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ती है।

इस एप्लीकेशन की दूसरी सबसे खास बात यह है कि आपसे फाइल मैनेजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको फाइल मैनेजर के पूरे टूल गए गए हैं। इसकी मदद से आप फ़ाइल को ब्राउज़ कर सकते है या उनके ओपन कर सकते है। इसके अलावा फोन में पड़ी जंक फ़ाइल को भी क्लीन कर सकते है। नीचे की तरफ आपको बीच में browse का ऑप्शन दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप फाइल मैनेजर पर जा सकते हैं आप नीचे इमेज में देखकर और अच्छी तरीके से समझ सकते हैं।

alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google
alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google

Best File Sharing Apps For Android 2021


अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च करके कर सकते हैं या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।


एप्लीकेशन की साइज 13 एमबी की है। जिसके प्लेस्टोर पर 500,000,000+ से भी अधिक डाउनलोड हो चुके है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.6 स्टार रेटिंग दी गई है।


Files By Google एप्लीकेशन को कैसे यूज़ करें


सबसे पहले प्ले स्टोर से से एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए।

फिर ओपन पर क्लिक कीजिए।

ओपन पर क्लिक करने पर आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन नजर आएंगे सेंड और रिसीव send / receive,

जिस स्मार्टफोन से आप फ़ाइल शेयर करना चाहते हैं उसमे सेंड ऑप्शन पर क्लिक करिए।

जिस स्मार्टफोन में फाइल लेना चाहते है उसमें रिसीव पर क्लिक करिए।

सेंड पर क्लिक करने पर आपको लोकेशन ऑन करने और वाईफाई एक्सेस करने के लिए कहा जाएगा। यह सब परमिशन देने पर आप कुछ इस तरह से इसकी नजर आएगी।

कुछ सेकंड सर्च करने के बाद आपके पास रिसीवर का नाम शो होने लगेगा। उस पर क्लिक करके कनेक्ट पर क्लिक कर दीजिए। बस आपका काम हो गया अब आप आसानी से दोनों स्मार्टफोन के बीच किसी भी फाइल को शेयर कर सकते हैं।

Which is the best File Sharing Apps For Android 2021
Which is the best File Sharing Apps For Android 2021


Share ALL : File Transfer & Share with EveryOne


Which is the best File Sharing Apps For Android 2021
Which is the best File Sharing Apps For Android 2021

यह एक भारतीय ऐप है, जो SHAREit और Xender जैसी चीनी ऐप का अल्टरनेटिव ऐप्प है। ShareAll को दिल्ली की एक कंपनी Luko Parallel App Pvt Ltd द्वारा बनाया गया है। इसकी मदद से यूजर वीडियो, इमेज, वीडियो, एप्लिकेशन जैसी फाइलें बहुत आसानी से शेयर कर सकते है। इस एप्लीकेशन में भी किसी फ़ाइल को शेयर करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है आप इससे ऑफलाइन किसी इस फाइल को दूसरे स्मार्टफोन में शेयर कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज बहुत ही छोटी 3.4 एमबी की है, जिसके प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। ऐसे एप्लीकेशन भी प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.7 दी गई है। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


Send Anywhere (File Transfer)


Best File Sharing Apps For Android 2021
Best File Sharing Apps For Android 2021

Send Anywhere एक और एप्लिकेशन है जिसे आप SHAREit और Xender के विकल्प के तौर पर यूज़ कर सकते है।यह ऐप उपयोगकर्ताओं को वाई-फाई डायरेक्ट के माध्यम से फाइल साझा करने की अनुमति देता है। साथ ही एप्लिकेशन फ़ाइलें शेयर करते समय एन्हांस्ड सुरक्षा के लिए 256-बिट का फ़ाइल एन्क्रिप्शन प्रदान करता है। सेंड एनीवेयर में एक और उपयोगी फीचर भी है, जिसकी मदद से फ़ाइलों के लिए एक लिंक बना कर उसे इसे कई लोगों को भेज सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज 22 एमबी की है। इसे प्लेस्टोर पर 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही प्ले स्टोर का रेटिंग की बात की जाए तो स्टेज 4.7 स्टार रेटिंग दी गई है। आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


MX Player


Best File Sharing Apps For Android 2021
Best File Sharing Apps For Android 2021

जी हां दोस्तों मैक्स प्लेयर एप्लीकेशन आपने जरूर यूज़ की होगी। यह वीडियो प्लेयर एप्लीकेशन है जो वीडियो प्ले करने के लिए जाना जाता है।

एमएक्स प्लेयर आपको अपने बिल्ट-इन एमएक्स शेयर (MX Share) फीचर के साथ वीडियो फोटो ऑडियो या किसी भी प्रकार की फाइल आप MX Player पर इस एमएक्स शेयर सुविधा का उपयोग करते हुए शेयर कर सकते है। अन्य एप्लीकेशन की तरह इसमें भी आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती है। दरअसल यह ऐप वर्चुअल हॉटस्पॉट नेटवर्क बनाकर फ़ाइल शेयर करने की सुविधा का देता करता है। इस सुविधा को यूज करने के लिए एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन जैसे अपने स्थान, ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट आदि मांगता है। यह परमिशन देने के बाद आप आसानी से फ़ाइल शेयर कर सकते हैं।


सुपरबीम - वाईफाई डायरेक्ट शेयर


alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google
alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google

सुपरबीम वाईफाई डायरेक्ट का उपयोग करके आप आसानी से किन्ही दो स्मार्टफोन के बीच आप फाइल शेयर कर सकते हैं। यह सबसे तेज़ और सबसे सुरक्षित ऐप में से एक है। इसमे फाइल शेयर करते वक्त आपको  दोनों स्मार्टफोन के बीच की क्यूआर स्कैन करना होगा तभी आप फाइल शेयर कर पाएंगे। आप NFC या मैन्युअल शेयरिंग का उपयोग करके भी फ़ाइल शेयर कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की साइज 13 एमबी की है, जिसके प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है।


Tag # 

Best File Sharing Apps For Android 2021

alternative app of Xender and SHAREit -Files By Google

Share it alternative app

Which is the best File Sharing Apps For Android 2021


tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments