फर्जी बैंकिंग ऐप से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा अकाउंट | Bank Fraud, Safe Banking Tips

how-to-identify-fake-apps-beware-banking-fraud-mobile-banking-apps
Bank Fraud, Safe Banking Tips, fake apps


Bank Fraud, Safe Banking Tips 

COVID 19 या Coronavirus महामारी के इस दौर में लोग ज्यादातर बाहर निकलने की वजह, घर पर ही इंटरनेट की मदद से अपने बहुत से काम कर रहे है। रोजमर्रा के ऐसे बहुत से काम जैसे बैंक का काम, ऑनलाइन शॉपिंग, या डैली नीड्स का सामान हो, एप्लिकेशन के मदद से घर पर ही कर लेते है। ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपको घर बैठे यह सुविधाएं देते हैं। वह ऐप डाउनलोड करने के लिए बोलते हैं। कुछ साइबर अपराधी फ़्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए फर्जी बैंकिंग ऐप्स (Fake Banking Apps) या मिलते-जुलते एप्लिकेशन भी इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं। मिलते जुलते एप्स को पहचानना एकदम आसान नहीं होता है और इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी आपको अपना शिकार बना लेते हैं। बैंक धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बृद्धि हो रही है। जिसकी सबसे बड़ी वजह इंटरनेट पर उपलब्ध ऐसे एप्लीकेशन है जो पूरे तरीके से फ्रॉड या नकली है। यह एप्लीकेशन आपका डाटा चुरा कर उनको दुरुपयोग कर सकती है, और आपके बैंक को खाली कर सकती है। यह गैरकानूनी एप्स होती है और मैं दिखने में एकदम असली एप्स जैसी लगती है। इनका मकसद इंटरनेट बैंकिंग फ़्रॉड करना होता है। ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि आप इन एप्लीकेशन की पहचान करें और सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग करें।


Froud mobile application ki pahchan kaise kre ?


How to identify fake apps beware of banking fraud


आप फर्जी बैंकिग ऐप की पहचान किस तरह कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।


  • जब आप किसी भी नई एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो सबसे पहले उस एप्लीकेशन रिव्यू और रेटिंग को जरूर पढ़ें। यह रिव्यु उन यूजर द्वारा दिए होते हैं जो इस एप्लीकेशन को पहले से यूज कर रहे हैं। इससे आप उस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एप्लीकेशन ठीक से काम कर रही है या नहीं। या किसी भी तरीके का कोई फ़्रॉड हुआ है तो यूजर यहां कमेंट में बताते हैं।
  • अगर उस एप्लीकेशन के लिए रिव्यु ठीक-ठाक नहीं है, तो उसके बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ऐप हो फ़्रॉड हो सकती है। आमतौर पर Fake Apps के विवरण में आपको कई गलतियां देखने को मिलेंगी। जो इशारा करती है कि आप सतर्क रहें बरना आपका नुकसान हो सकता है।
  • जब आप किसी भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो कौन-कौन सी परमिशन मांग रहा है यह भी ध्यान रखें। अनावश्यक परमिशन किसी भी एप्लीकेशन को ना दें। नहीं तो आपके पासवर्ड चुराकर उनका दुरुपयोग कर सकता है।
  • एप्लिकेशन को हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई लिंक से ही डाउनलोड करे। गूगल पर सर्च करने पर आपको बहुत सारी मिलती जुलती एप्प भी मिल जाएगी और यह पहचाना कठिन हो जाएगा किस ऐप को डाउनलोड किया जाये। उदाहरण के अगर आपको sbi yono ऐप को डाउनलोड करना है तो आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए वहाँ पर आपको ऐप की लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक करने पर आप रीडिरेक्ट होकर सोर्स लिंक कर पहुच जायेगे। सही एपलीकेशन को पहचानने है, एक भी एक बेस्ट तरीका है।

(Source: ICICI Bank Website)

how-to-identify-fake-apps-beware-banking-fraud-mobile-banking-apps
Bank Fraud, Safe Banking Tips, fake apps


कैसे फ़्रॉड करते है यह एप्लिकेशन


How does this application bank fraud


एक बार फोन में एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद फर्जी ऐप सिर्फ आपकी पर्ससनल जानकारी ही चोरी नहीं आपके फोन को एक तरीके से हैक कर लेते हैं। आपकी सारी जानकारी है इन हैकर्स के पास पहुंच जाती है। आपके ईमेल, बैंकिंग पासवर्ड,स्क्रीनशॉट, कॉल डिटेल्स आदि को चोरी कर लेते हैं। यह सब जानकारियों को चोरी करने के बाद इनका दुरुपयोग करके आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते है।


tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments