Famous Celebrities के चेहरे को Edit करके अपने चेहरे से replace करके बनाये कूल वीडियो | Reface: Face swap videos and memes with your photo

Best Apps for Fun of 2021
Best Apps for Fun of 2021

अगर आप अपने दोस्तों के साथ फन और एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपको आज एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप उनके funny-clip बना सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Reface है। आज हमारी इस पोस्ट Best Apps for Fun of 2021 में हम आपको इसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे कैसे यूज़ करते हैं, और इसके क्या-क्या फीचर है। आइये शुरू करते है।

Reface एक AI ऐप है जो कुछ ही सेकंड में चेहरे को स्वैप  करके  वीडियो और GIF में बना देता है। एप्लिकेशन AI टेक्नोलोजी के माध्यम से आपके चेहरे को बदल कर किसी फेमस सेलेब्रिटीज़ से फेस-एंबेडिंग करके आपको एक उससे मिलता  जुलता क्लोन जैसा अवतार बना देता है। जो वास्तव में आपके जैसा दिखता है। और फिर आप सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दोस्तों से फन और मस्ती कर सकते है।

यह एप्लिकेशन अमेरिकी Apple App-Store पर रिलीज होने के तुरंत बाद ही यह पहले स्थान पर आ गई थी। गूगल प्ले स्टोर में Best Apps for Fun of 2020 के लिए भी सेलेक्ट हुआ था। इसे लोगो ने बहुत ही पसंद किया।

इस एप्लिकेशन को NEOCORTEXT, INC. कंपनी ने बनाया है। कंपनी का मुख्य कार्यालय कीव , यूक्रेन में स्थित है। एप्लीकेशन की साइज 12 एमबी की है जिसे प्लेस्टोर पर 5 करोड़ (50 मिलीयन) से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। 4.7 स्टार की रेटिंग से प्ले स्टोर पर मिली है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे डाउनलोड बटन दिया गया है उस पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।


Best Apps for Fun of 2021
Best Apps for Fun of 2021


reface ऐप्प के साथ आप क्या क्या कर सकते हैं

Here's what you can do with Reface app


Best Apps for Fun of 2021
Best Apps for Fun of 2021


  • सबसे पहले आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए। डाउनलोड करने के बाद ओपन पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी जिन्हें allow कर देना है।
  • इस app को ओपेन कर के अपने चेहरे की एक Photo क्लिक कर लेने के बाद आपको बहुत से Celebrities  की photos दिखने लग जायेंगी।
  • आप इन Famous Celebrities के चेहरे को Edit कर के उस पर अपने चेहरे को replace कर सकते हैं। जो की देखने एकदम रियल लगता है।
  • यहाँ से किसी भी Celebrity की फोटो पर टैप करके आप उस पर अपना चेहरा लगा कर उसका विडियो बना सकते हैं।
  • इसके अलावा इस app में आपको बहुत से प्री-लोडेड GIFs भी देखने को मिल जायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप कमाल की वीडियो बना सकते है।
  • सोशल मीडिया पर अपने awsome क्लिप या मज़ेदार memes को gif या वीडियो के रूप में शेयर करें।


👉 फोन की बैटरी को बढ़ाने वाली ये सेटिंग, आपने ON की या नहीं?


अगर आप इस एप्लीकेशन को पहली बार यूज कर रहे हैं तो आप इस वीडियो ट्यूटोरियल को देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि आप इसे कैसे यूज़ करें -




नोट- यह एप्लीकेशन आपकी पर्सनल फोटो को यूज करता है। अगर आपको प्राइवेसी को लेकर किसी प्रकार का डाउट है तो, आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर टर्म्स एंड कंडीशन  जरूर चेक करें।


👉 क्रोम ब्राउज़र टिप्स एंड ट्रिक्स (2021)


👉 आप अपने Important काम को करना भूल जाते है तो आपके लिए खास ऐप्प 


हमारी टीम ने ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो उस पर लिखा है कि हम आपकी फोटो को 24 घंटे के अंदर अंदर अपने सर्वर परमानेंटली डिलीट कर देते हैं। फिर भी आप चेक करके अपनी समझ से इस एप्लीकेशन को यूज करें।




Post a Comment

0 Comments