![]() |
अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए टिप्स |
स्मार्टफोन हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे बहुत से काम जैसे बिजली का बिल भरना हो, रिचार्ज करना हो, ऑनलाइन न्यूज़ या क्रिकेट देखना हो आदि आदि। बहुत से काम है जो हम स्मार्टफोन पर करते रहते हैं। इन सभी कामों में स्मार्टफोन की बैटरी बहुत ज्यादा use होती है। और आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ़ इस बात से तय होगी कि आप किस तरह से उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। स्मार्टफोन यूजर्स अगर कुछ सावधानियां बरते और अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में ये कुछ बदलाव करें तो वे अपने फोन की बैटरी की परफॉर्मेंस में सुधार ला सकते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही टिप्स "अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए टिप्स" बताने जा रहे जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को पहले से ज्यादा बेहतर कर देंगे।
अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए टिप्स
Tips to Boost Your Smartphone's Battery Life
ब्राइटनेस को रखे कम - हम लोग दिनभर में फोन का कई घंटों तक चलते रहते है, जितना समय आप स्क्रीन पर बिताएगे निश्चित तौर पर बैटरी उतनी की जल्दी खत्म होगी। इसलिए आप
आपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को कम कर काफी बैटरी बचा सकते हैं। आप चाहे तो ऑटो ब्राइटनेस सेटिंग पर रख सकते है। जिससे फ़ोन अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकता है। इससे आपके स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप जरूर बढ़ेगा।
डार्क वॉलपेपर का उपयोग करें - स्मार्टफोन की स्क्रीन पर, डार्क वॉलपेपर आपकी बैटरी बैकअप को बढ़ाते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि स्क्रीन सिर्फ रंगीन पिक्सेल को जलाने के बैटरी यूज़ करती है। ब्लैक पिक्सल बिलकुल बैटरी यूज़ नहीं करता है। इसलिए डार्क वॉलपेपर आपके फोन बैटरी बढ़ाते है।
लाइव वॉलपेपर यूज़ ना करे - लाइव वॉलपेपर स्थिर वॉलपेपर की तुलना में कुछ अधिक बैटरी का उपयोग करते हैं। क्योंकि इनमें जो एनीमेशन चलता रहता है वो आपकी बैटरी को खर्च करता है और बैकअप काम हो जाता है। किसी लाइव वॉलपेपर का बैटरी यूज़ इस बात पर निर्भर करता है कि उसके डिजाइन में कितना एनीमेशन डाला गया है।
वाइब्रेशन मोड की जरूरत ना हो तो ऑफ कर दें - मैसेज या कॉलिंग के समय तो इसका इस्तेमाल सही है, लेकिन आप जब भी टाइपिंग करते हैं, तो कई की-बोर्ड हैप्टिक फीडबैक देते हैं, जिस वजह से बैटरी खपत बढ़ने लगती है। आप चाहे तो इस फीचर को ऑफ कर सकते है।
![]() |
चाहते हैं अपने फोन की अच्छी Battery लाइफ? तो जरूर करें ये काम |
लोकेशन सर्विस, वाई-फाई जरूरत ना होने पर बंद कर दे - हमारे फोन में घंटों तक वाई-फाई कनेक्टेड रहता है। और आज के समय में वायरलेस ईयरफोन और स्मार्टवॉच या स्मार्ट बैंड ने ब्लूटूथ का इस्तेमाल बढ़ा दिया है। ऐसे में कई ऐप्स लगातार GPS का एक्सेस लेते हैं, जिसकी वजह से आपके फोन पर लोकेशन सर्विस भी लगातार ऑन रहती है। और बिना बजह बैटरी इस्तेमाल होती है। इनकी जरूरत ना होने ऑफ रखे।
बैकग्राउंड ऐप को डिसेबल करें - हमारे स्मार्टफोन में ऐप्स का भंडार होता है। और कुछ एप्लीकेशन तो एसे भी होते हैं। जिनको हम बिल्कुल भी नहीं करते है। तो आप ऐसे एप्लीकेशन को सर्च करके उन्हें इंस्टॉल या फ़ोर्स टू स्टॉप कर दें। जिससे वह आपका बैकग्राउंड बैटरी करना बंद कर देंगे। और आपके स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप जरूर ज्यादा हो जाएगा।
पावर सेविंग मोड चालू करें - गूगल अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में बैटरी बचाने के लिए बैटरी सेविंग मोड या अडेप्टिव बैटरी मोड का फीचर देता है। दरअसल, Power saving mode एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकते हैं। इस मोड के एक्टिवेट होने के बाद यह आपके स्मार्टफोन के गैर जरूरी ऐप्स को डिसेबल कर देता है। जैसे ही आप अपने फोन को चार्ज करेंगे तो यह मोड अपने आप हट जाता है।
0 Comments