आप अपने Important काम को करना भूल जाते है तो आपके लिए खास ऐप्प - "Selection - Send selected text to notifications"

Useful Android Apps 2021
Useful Android Apps 2021

दोस्तों आप सभी स्मार्टफोन यूज करते हैं। पर कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें कोई important काम करना होता है और हम भूल जाते हैं तो हम आज आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप इस परेशानी को दूर कर देगा। इस एप्लीकेशन का नाम "Selection - Send selected text to notifications" है।

Google Play स्टोर में इस समय 3 मिलियन से अधिक ऐप डाउनलोड के उपलब्ध हैं। जिसमे आपको 13 से अधिक कैटेगिरी मिल जाती है। आज हम आपको एक खास एप्लिकेशन Selection के बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहे है। इसे कैसे यूज़ करते है और इसका क्या फायदा हमे मिलता है।


Useful Android Apps 2021
Useful Android Apps 2021

इस ऐप के माध्यम से आप कुछ भी Text में लिखकर अपने Notification Panel में सेट कर सकते हैं। इसका सबसे अधिक फायदा उन लोगों को मिलेगा जो इंपॉर्टेंट काम कुछ समय बाद भूल जाते हैं। अगर आपको किसी तरह का कोई भी Important काम है और आप नहीं चाहते की आप उस काम को करना भूल जाए तो आप बड़ी ही आसानी से इस App में उस काम को Type करके उसे अपने Notification Pannel में सेट सकते हैं। एक बार सेट करने के बाद अब जब भी आप अपना स्मार्टफोन खोलेंगे और Notifications पैनल देखगे तो यह App नोटिफिकेशन के जरिये आपको आप ज़रूरी काम याद दिलाता रहेगा।


Useful Android Apps 2021
Useful Android Apps 2021

सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, उसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उनको आपको allow कर देना है। एक बहुत छोटी एप्लीकेशन है जिस की साइज 2.4 एमबी की है। आप इसको एक बार ट्राई कर सकते है। अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।





"Selection - Send selected text to notifications" application 

"Selection - Send selected text to notifications"
"Selection - Send selected text to notifications"

हमारे पास हमेशा फोन जरूर रहता है। और हम दिन भर लगातार अपने फोन देखते रहते हैं। एक शोध के अनुसार, लोग अपने फोन को लगभग 10 मिनिट में एक बार जरूर देखते है। बस इसी बात को ध्यान में रखकर इस एप्लिकेशन को बनाया गया है। इसमे आपको नोटिफिकेशन में माध्यम से आपको अपने कार्यो को पूरा करने की याद दिलाता है। जिससे उन कार्यों को पूरा करने की अधिक संभावना रहती है।


और भी पढे.....




Post a Comment

0 Comments