WhatsApp Update: दोस्तों व्हाट्सएप एप्लीकेशन तो आप सभी यूज कर रहे होंगे, आज हम WhatsApp एप्लिकेशन से जुड़े बहुत ही खास फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल पहले WhatsApp में जब आप किसी फोटो या वीडियो को कैप्शन के साथ आगे फॉरवर्ड करते थे, तो फॉरवर्ड करने पर कैप्शन हट जाता था। सिर्फ फोटो या वीडियो ही शेयर होता था। इसे और अधिक सरल भाषा में समझा जाए तो जब आप किसी फोटो या वीडियो के नीचे टेक्स्ट मैं कुछ लिख कर सेंड कर है तो फॉरवर्ड करने पर वह टेक्स्ट हट जाता था। लेकिन अब व्हाट्सएप ने अपना नया अपडेट रोलआउट किया है, जिसमें अब आप किसी भी फोटो या वीडियो को जब फॉरवर्ड करेंगे तो नीचे लिखा गया कैप्शन वैसे का वैसे आगे फॉरवर्ड हो जाएगा। आप नीचे इमेज में देखकर आसानी से समझ सकते हैं।
यह बहुत आसान है , जब कोई आपको फोटो या वीडियो भेजता है, तो उसे फॉरवर्ड करने के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको अब अपडेट वर्जन में कुछ इस तरह से ऑप्शन मिल जाएगा आप इमेज में देख सकते है।
![]() |
WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो शेयर करने में आएगा दुगना मजा! रोल आउट हुआ ये फीचर |
उस स्क्रीन पर आपको सबसे नीचे एक फोटो दिखाई देगा। आपके पास डायलॉग बॉक्स के नीचे की तरफ दाएं कोने में X आइकन पर क्लिक करके आप उसे फॉरवर्ड करने के पहले एडिट भी कर सकते हैं या उसे हटा भी सकते हैं।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments