अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, नहीं होगी TrueCaller की जरूरत

trai-will-soon-launch-its-mobile-caller-id-system-truecaller-will-not-be-needed
अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, नहीं होगी TrueCaller की जरूरत


TRAI Caller ID System: दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके पास बिना बजह के प्रमोशनल कॉल जैसे बैंकिंग, बीमा या किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट के लिए कॉल किया जाता है। ऐसे में यह पहचानना बहुत मुश्किल होता है कि यह प्रमोशनल कॉल है या नहीं। इसकी वजह से कई बार लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए सरकार अब एक सिस्टम बना रही है। जिसकी मदद से कॉल रिसीव करने वाले को जब किसी अन्य यूजर से कॉल आएगा तो उसे यूज़र की बेसिक जानकारी जैसे उसका नाम और मोबाइल नंबर शो हो जाएगा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी इंडिया TRAI ने एक नया फैसला लिया है जिसके अनुसार अब मोबाइल कॉल करने वाले का नाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।


यह सिस्टम कैसे काम करेगा ?

जब कोई सिम चालू की जाती है तो उसके लिए कोई डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड आदि लगाया जाता है। उस पर दिए गए नाम और एड्रेस के आधार पर सिम चालू की जाती है। अब नए नियम आने के बाद सिम जिस नाम से चालू हुई है वही नाम कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर दिखाई देगा। जिससे किसी भी तरह के फ्रॉड या धोखाधड़ी करके परेशान करने वाले लोगों पर नजर रख कर लगाम लगाया जा सकेगी। इस को लेकर TRAI द्वारा एक सिस्टम की तैयारी शुरू कर दी गई है।


27 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए

सरकार द्वारा परामर्श पत्र पर संबद्ध पक्षों से 27 दिसंबर तक सुझाव मांगे गए हैं। इस पर म‍िलने वाले सुझावों पर 10 जनवरी, 2023 तक जवाब दिए जा सकेंगे।


Truecaller new Update features | Truecaller मैं मिलेंगे आपको पांच धमाकेदार फीचर, एप बोलकर बताएगा किसने किया है फोन


टेलीकॉम कंपनियां देंगी झटका! जल्द ही महंगे होंगे सभी कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज प्लान?



Jio ने दिया अपने यूज़र्स को झटका, बंद किए Disney+ Hotstar वाले सभी प्लान्स

सरकार द्वारा यदि यह सिस्टम लागू कर दिया जाता है, तो मोबाइल पर कॉल करने वाले यूजर के बारे में आपको सही तरीके से जानकारी मिल जाएगी। जिससे आपको उसे पहचानने में बहुत आसानी होगी

नोट- इसमें व्‍यक्‍त‍ि की सिर्फ वह जानकारी स्‍क्रीन पर आएगी, ज‍िस नाम पर स‍िम कार्ड चालू क‍िया गया है। ऐसा नही है कि उसकी पूरी पर्सनल जानकारी शेयर नही की जाएगी, इसका उद्देश्य सिर्फ यह है कि फ्रॉड कॉल करने वाले, कॉल करके परेशान करने का करने वाले पर लगाम लगाई जा सके।


प्ले स्टोर पर उपलब्ध यह ऐप भी देते है यह सुविधा :

आप अपने स्मार्टफोन पर play store पर उपलब्ध अन्य एप्लिकेशन से भी यह सुविधा का लाभ ले सकते है। इसमें ज्यादा यूज़ की जाने बाली एप्लिकेशन tru-caller है। अगर आप जानना चाहते है कि truecaller क्या है यह कैसे काम करता है | Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai तो आप हमारी इस पोस्ट को भी पढ़ सकते है। इसके अलाबा भारत कॉलर आईडी एंड एंटी-स्पैम जैसे मोबाइल एप की मदद से मोबाइल कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान जान सकते हैं।  लेकिन इन ऐप पर दी जानकारी एकदम सही नही होती है। फिर भी यह ऐप्प काफी हद तक सही जानकारी दे देते है।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Post a Comment

0 Comments