दोस्तों आप Truecaller जरूर यूज़ करते होंगे। स्पेम मैसेज से बचने के लिए और फ़ोन कॉलर की पहचान के लिए ट्रूकॉलर सबसे पसंदीदा ऐप है। अगर इसकी लोकप्रियता की बात की जाए तो पिछले हफ्ते ही ट्रूकॉलर ने प्ले स्टोर पर 300 मिलियन यूजर का आंकड़ा ग्लोबली क्रॉस किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ट्रूकॉलर ने एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके बाद आपका एक्सपीरियंस और बेहतर और कमाल का हो जाएगा। जहां पर आपको पांच नए फीचर मिलने वाले हैं आज की इस नई पोस्ट में हम आपको "Truecaller latest features" के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप को कैसे यूज करना है। इसी के बारे में आज हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
Truecaller में आने वाले नए फीचर्स
वीडियो कॉलर आईडी - पहले जब आप किसी की कॉल करते थे तो सिर्फ आपकी फ़ोटो दिखाई देती थी। अब नया फीचर वीडियो कॉलर आईडी इसमे ऐड किया गया है। यह एक मजेदार फीचर है। जिसकी मदद से आप कोई भी शार्ट वीडियो अपने कॉलर आईडी पर सेट कर सकते हैं। जब आप अपने फ्रेंड या रिलेटिव को कॉल करेंगे तो वह वीडियो उन्हें दिखाई देगी। इसमें आपको बहुत सारी वीडियो टेंप्लेट भी मिल जाती हैं, जिन्हें आप सेट कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो खुद का वीडियो रिकॉर्ड करके भी सेट कर सकते हैं। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है। ध्यान देने वाली यह है कि आपका यह वीडियो trucaller के क्लाउड स्टोरेज पर सेव रहेगा।
नया इंटरफेस - लेटेस्ट अपडेट में ट्रूकॉलर एप्लीकेशन का इंटरफेस भी नया कर दिया गया है। जिसमें आपको अब कॉल और मैसेज के लिए अलग-अलग टैब मिल जाएंगे जिससे अब बहुत ही आसानी से उन्हें शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं और आसानी से नजर रख सकते हैं। अलग टैब के साथ, अब आप अपने सभी एसएमएस, Truecaller ग्रुप चैट और निजी चैट को केवल एक टैप से प्राप्त कर सकते हैं।
"आप सभी इंटरनेट यूज कर रहे हैं अभी हाल ही में सभी कंपनियों जैसे Airtel, VI और Jio ने अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं यदि आप के लेटेस्ट प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पूरी जानकारी पड़ सकते है।"
कॉल रिकॉर्डिंग - ट्रूकॉलर का अगला अगला फीचर कॉल रिकॉर्डिंग से जुड़ा हुआ है। कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पहले प्रीमियम यूजर्स को दिया जाता था लेकिन नए अपडेट के सारे फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया गया है। आप इनकमिंग या आउटगोइंग सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि जो भी रिकॉर्डिंग आप करेंगे वह आपके स्मार्टफोन में ही सेव होगी। ट्रूकॉलर के क्लाउड स्टोरेज पर इनका कोई भी रिकॉर्ड नहीं रखा जाएगा। यह बहुत ही अच्छी बात है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। यह ट्रूकॉलर की तरफ से बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाता है। आप चाहे तो कॉल रिकॉर्डिंग कैबकिसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक ईमेल आदि डायरेक्ट वहां से शेयर भी कर सकते हैं।
घोस्ट कॉल - इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों के साथ मजाक-मस्ती कर सकते हैं। इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपका Truecaller प्रीमियम या गोल्ड सब्सक्राइबर्स होना जरूरी है। घोस्ट कॉल फीचर को सुरु करने के लिए आपको कोई भी नाम, नंबर और फोटो सेट करना हैं, उसके बाद टाइमर सेट करना है जैसे कि 1 मिनिट, 5 मिनिट, 30 मिनिट आदि। फिर उतने समय बाद आपकी स्क्रीन पर एक कॉल आएगा। जो बिल्कुल आपको ओरिजनल कॉल जैसे लगेगा। आप इसे प्रैंक कॉल जैसा भी मान सकते है। आसान भाषा मे समझा जाये तो आपके पहले से तय समय में स्क्रीन पर एक कॉल आएगा जो एकदम असली जैसा लगेगा। ध्यान देने बाली बात यह है कि घोस्ट कॉल केवल Truecaller क़े प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स के लिए मिलता है। फ्री यूजर को नही मिलता है।
यह भी पढे....
कॉल अनाउंस - इस फीचर को यदि आप शुरू कर देते हैं, तो Truecaller आप के फोन पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल्स के नाम अनाउंस करके बताएगा। यदि उसका नंबर सेव होता है, या कॉलर आईडी के से उसकी पहचान होती है। दोनों ही कंडीशन में यह उसका नाम अनाउंस करके बताएगा। यह फीचर नॉर्मल वॉयस कॉल या Truecaller एचडी वॉयस कॉल दोनों पर काम करेगा। इसके अलावा यह फीचर वायरलेस हेडफोन यूज़ करते समय रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। यहाँ पर ध्यान देने बाली बात यह है कि यह फीचर केवल Truecaller क़े प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स के लिए मिलता है। फ्री यूजर को नही मिलता है। गाड़ी चलाते वक्त या फिर आपका मोबाइल फोन आप से दूर रखा है तो यह फिचर आपके बहुत काम का साबित होगा।
सबसे पहले Truecaller को प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन 12.2.6 में अपडेट करना पड़ेगा। इसके बाद ही आप इन सभी नए फीचर्स का लाभ ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक नही किया है, तो आप जल्द ही अपडेट कर ले।
दोस्तों Truecaller द्वारा दिए गए इन सभी फीचर में आपको सबसे अच्छा फीचर कौन सा लगा। आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक पर जरूर शेयर करें। आप हमें हमे facbook पर फॉलो कर सकते है या teligram पर सब्सक्राइब कर सकते है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments