![]() |
Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai |
दोस्तो आपने Truecaller (ट्रूकॉलर) एप्लिकेशन का नाम तो जरूर सुना होगा! और आपने उसे यूज़ भी किया होगा। दरअसल यह एक Caller ID और Spam Blocking सर्विस देने वाली ऐप है, जिसका काम किसी भी अपरिचित नम्बर की Caller ID बताना है। कुल मिलाकर सरल भाषा में कहा जाए तो किसी फोन नंबर के मालिक का नाम बताना है। इसे स्वीडिश कंपनी True Software Scandinavia AB द्वारा बनाया किया गया है। आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या true caller कैसे काम करता है।
Truecaller कैसे काम करता है ?
true caller kaise kaam karata hai ?
How does Truecaller app work ?
Truecaller ऐप बहुत ही आसान तरीके से काम करती है। जब आप अपने स्मार्टफोन में Truecaller App को Install करते हैं तो यह आपसे Contacts को एक्सेस करने की Permission माँगती है। जैसे ही आप इसे परमिशन देते हैं, यह आपके सारे के सारे Contacts को अपने सर्वर पर अपलोड कर लेता है। इस तरह से ट्रूकॉलर एप्लीकेशन के पास बहुत सारे कांटेक्ट का डेटाबेस कलेक्ट हो गया है। इन कांटेक्ट के डेटाबेस में से ही वह किसी भी काल करने बाले की पहचान बताता है। अब आप आसानी से समझ गए होंगे कि ट्रूकॉलर कैसे काम करता है। यह आपके ही डाटा को सर्वर पर अपलोड कर लेता है और फिर बाद में उसी डाटा को यूज करके आपको जानकारी उपलब्ध कराता है। अगर आप ट्रूकॉलर को आपके कांटेक्ट एक्सेस करने की परमिशन नहीं देते है तो यह एप्लीकेशन काम नहीं करता है, इसलिए आपको अपने कांटेक्ट को एक्सेस करने की परमिशन जरूर देना पड़ेगी। कुल मिलाकर आप ट्रूकॉलर एप्लीकेशन को यूज करना चाहते हैं तो आपको परमिशन भी देना पड़ेगी। इसके अलावा वह आपकी अन्य जानकारी ही जैसे आप की लोकेशन, नेटवर्क, आपका आईपी एड्रेस, ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी अपने सर्वर पर स्टोर कर लेता है। इसलिए इसे यूज करने से पहले आप परमिशन पर जरूर ध्यान दें कि किन-किन चीजों की परमिशन है आपसे ले रहा है।
How does Truecaller know my name?
अगर आपने Truecaller का उपयोग किया है, तो आपने देखा होगा कि Truecaller आपको फेसबुक, जीमेल, याहू की आदि ईमेल सर्विसेज से लॉगिन करने की सुविधा भी देता है। इसकी वजह यह है कि फेसबुक, जीमेल और याहू सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिनमें बहुत सारी जानकारी जैसें नाम, फोन नंबर और आप कहा रहते है आदि जानकारी का विवरण true calller को आसानी से जाती हैं। तात्पर्य यह है कि जब आप किसी एक सोशल साइट की मदद से true calller का उपयोग करते हैं, तो आपके संपूर्ण संपर्क फोन नंबर, संपर्क नाम, ईमेल आईडी सहित सुरक्षित Truecaller सर्वर पर अपलोड हो जाते है और एक विशेष एल्गोरिदम के माध्यम से यह डेटा सभी truecaller यूजर को उपलब्ध कराया जाता है।
![]() |
Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai |
कभी-कभी आपने देखा होगा कि truecaller में किसी अपरिचित मोबाइल नम्बर से काल आने पर व्यक्ति के नाम जगह कुछ relationship से जुड़े नाम दिखाता है, जैसे कि पापा, मामा, चाचा आदि। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोग अपने घर परिवार के लोगों का नाम ना लिखकर उस नंबर को अपने रिलेशन के आधार पर सेव कर लेते हैं। जिससे truecaller डेटाबेस में वह नंबर उसी नाम से दिखाई देने लगता है।
![]() |
Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai |
वर्तमान में Truecaller के 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। और प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है। इस एप्लीकेशन की साइज 52 एमबी की है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 500 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर होने से इसके पास अपने सर्वर पर कितने अधिक कॉन्टैक्ट अपलोड हो गए होंगे।
Truecaller से अपना नम्बर कैसे हटाएँ
How to remove your number on TrueCaller
![]() |
Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai |
Truecaller की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है की चाहे तो इसके डेटाबेस से अपना निजी नंबर अलग कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए, गए लिंक पर जाएं। आप किसी भी ब्राउज़र पर इसको ओपन कर सकते है। फिर लॉगिन करने के बाद फ़ोन नंबर एंटर करें जिसे आप Truecaller से अनलिस्ट करना चाहते हैं। फिर एक कारण सेलेक्ट करें और कैप्चा भरें। आखिरी में अनलिस्ट पर क्लिक करें। अब आपका नंबर इसके सर्वर पर अपलोड नहीं किया जाएगा और आपके नंबर से जुड़े पिछले सभी रिकॉर्ड हटा दिए जाएंगे।
http://www.truecaller.com/unlisting
अगर truecaller को लेकर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप इसके स्पोर्ट पेज कर जाकर देख सकते है -
Visit here 👇
https://support.truecaller.com/hc/en-us/categories/201539445-General
Truecaller के फायदे
आपको बताते हैं कि कौन-कौन से फीचर्स हैं जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको यूज़ करने का सबसे बड़ा एक ही फायदा है कि आप किसी भी unknown number करने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त करने कर सकते है।
ट्रूकॉलर का दूसरा फीचर सबसे काम का फीचर यह है कि इसकी मदद से आप अनचाहे कॉल ब्लॉक कर सकते है। यह फीचर आपके तब काम आता है जब कोई बेवजह जैसे प्रोमोशनल कॉल आदि आते है जो आपको परेशान करे तो उससे छुटकारा पा सकते है।
तीसरा फायदा यह है कि अगर किसी अपरिचित नंबर ने एक बार आपको कॉल किया तो उस नंबर को दोबारा खोजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है जैसे ही कॉल आता है वह उसका नाम दिखाने लगता है।
ट्रूकॉलर पर आप अपनी खुद की प्रोफाइल भी बना सकते हैं, जैसे आप किसी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप वगैरह पर बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार आप इसमें अपनी प्रोफाइल को पूरी तरीके से सेट कर सकते हैं। आप डीपी लगा सकते हैं, अपना डिस्पले नेम सेट कर सकते हैं। इसका फायदा यह है कि जब आपको कोई कॉल करता है तो आपके द्वारा सेट किया गया डाटा ही दिखाई देगा।
जब कोई spam और fake calls करता है तो यह ऑटोमेटिक पहचान कर लेता है और उन्हें रोक देता है। और आपकी स्क्रीन पर लाल कलर में वार्निंग आ जाती है। ये कुछ चुने हुए नम्बर होते हैं जिन्हें की कई लोगों ने spam मार्क किया होता है।
और भी पढ़े....…..
👉 Whatsapp और Telegram किसमे है बेस्ट फीचर | Which is better whatsapp or telegram
Truecaller के नुकसान
Truecaller के नुकसान की बात की जाए तो जब आप इसको इंस्टॉल करते हैं तो वह आपके कांटेक्ट को एक्सेस कर लेता है। इसके साथ आपकी और पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे लोकेशन, मैसेज, नेटवर्क, आईपी ऐड्रेस जैसी चीजों को भी एक्सेस करता है। जिससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। अगर आप इसकी पाल्सी और प्राइवेसी को डिटेल में जाकर पढ़ते हैं, तो आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा क्योंकि इसमें लिखा हुआ है कि जरूरत पड़ने पर यह आपके डाटा को बिजनेस के लिए इस्तेमाल कर सकता है। जब आपसे टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करते हैं, तो आप उसे इन सब चीजों को एक्सेस करने की परमिशन दे देते हैं। बस यही एक समस्या है जो आपको बाद में परेशानी में भी डाल सकती है।
इन फीचर्स के अलावा आपको ट्रूकॉलर में कुछ और एक्स्ट्रा truecaller में मिल जाते हैं जो इस प्रकार हैं -
![]() |
Truecaller kya hai aur yah Kaise kam karta hai |
ट्रू कॉलर पर आपको व्हाट्सऐप की तरह लास्ट सीन और ऑनलाइन का ऑप्शन मिलता है। मतलब जिसको आने कॉल किया है, वह ऑनलाइन है तो आपको हरे रंग का डॉट दिखाई देंगा। अगर वो अन्य काल पर बिजी है तो आपको रेड डॉट दिखाई होगा। अगर ऑनलाइन नहीं है तो आखिरी बार जब उसने ट्रू कॉलर को कब ओपन किया यह आपको लास्ट सीन में बता दिया जाएगा।
एप्लीकेशन में आपको ऊपर की ओर सर्च बार भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर को सर्च कर उसकी जानकारी पता कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को आप अपने डिफॉल्ट डायलर की तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब आपके फोन में एक डायलर एप्लीकेशन होती है अगर आप चाहे तो उस की जगह ट्रूकॉलर को डिफाल्ट सेट करके यूज कर सकते हैं जिसमें आपको सभी फीचर जैसे फोन बुक, मैसेज आदि जैसे फीचर मिल जाएंगे।
Tag #
0 Comments