Jio ने दिया अपने यूज़र्स को झटका, बंद किए Disney+ Hotstar वाले सभी प्लान्स

Jio ने दिया अपने यूज़र्स को झटका, बंद किए Disney+ Hotstar वाले सभी प्लान्स
Jio ने दिया अपने यूज़र्स को झटका, बंद किए Disney+ Hotstar वाले सभी प्लान्स 


Jio Recharge Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की लिस्ट में से हाल ही में कुछ प्लान बंद कर दिए है, इन बंद किये गए प्लान में आपको Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता था। कुल मिलाकर आपको आगे से जियो यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।


कोन से प्लान्स को Jio के रिमूव किया है? 


Reliance Jio has removed all the prepaid plans that offer Disney+ Hotstar Mobile subscription.



Reliance Jio ने Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले सभी प्रीपेड प्लान्स को हटा दिया है। जिन प्लान को हटाया गया है उनमें- 499 रुपये, 601 रुपये, 799 रुपये, 1099 रुपये, 333 रुपये, 419 रुपये, 583 रुपये, 783 रुपये और 1199 रुपये के प्लान शामिल हैं। 

ये सभी रिचार्ज प्लान अब यूज़र्स के लिए वेबसाइट के साथ-साथ Jio के मोबाइल ऐप दोनों पर रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 2999 रुपये का प्लान अभी भी है, लेकिन यह Disney+ Hotstar मोबाइल लाभ प्रदान नहीं करता है।


अभी कुछ दिन पहले तक सिर्फ दो रिचार्ज प्लान पर ही आपको Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा था जो माई जिओ ऐप पर ही मिलता था अब ये भी प्लान कंपनी ने हटा दिए है।
 

कंपनी ने 1499 रुपये और 4199 रुपये के दो रिचार्ज प्लान्स को अपने प्रीपेड रिचार्ज लिस्ट से हटा दिया है। दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar Premium का 1 साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिल जाता था।









Jio Recharge Plans: 1499 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2GB डेली इंटरनेट, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कालिंग मिल जाती थी, इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की थी। इसके साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिल रहा था।

Jio Recharge Plans: 4199 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1 साल की वैलिडिटी मिल जाती थी। साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा था।


जियो ने क्यों बंद किए Disney+ Hotstar वाले प्लान्स ?


जियो डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसे जियो सिनेमा और अपने शॉट वीडियो प्लेटफार्म पर काफी ज्यादा इन्वेस्ट कर रही है।
जिसे रोलिंग स्टोन इंडिया (Rolling Stone India) और क्रिएटिव आईलैंड एशिया (Creativeland Asia) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके जरिए कंपनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स की इंडस्ट्री में कदम रख रही है। इसलिए कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं देना चाहती है। फिलहाल जियो अपने सभी यूजर्स को रिचार्ज प्लान्स के साथ Jio ऐप्स जैसे जिओ सिनेमा जैसी ऐप का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन दे रही है।

अगर रयूमर्स खबरों की माने तो जल्द ही जियो अपने रिचार्ज प्लान्स में एक नया Viacom 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म जोड़ सकता है। एक खबर के मुताबिक Viacom 18 के पास अगले पांच साल तक IPL स्ट्रीमिंग का अधिकार है, जिसका मालिकाना हक RIL के पास है, तो ही सकता है कि जियो इसमे साथ पार्टनरशिप करके अपने यूज़र्स को खुश कर दे।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Post a Comment

0 Comments