Airtel दे रही है 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री, कीमत जानकर आप कह उठेंगे वाह!

Airtel दे रही है 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री
Airtel दे रही है 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री


अगर आप airtel कंपनी की सिम यूज़ कर रहे है तो एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए Truly अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स तहत एक खास प्लान लॉन्च किया हैं। इस प्लान्स में आपको बेहतरीन आफर मिल रहा है जिसमे अनलिमिटेड के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के मिल जाएगा। जो लोग वीडियो, वेब सीरीज देखने के बहुत शौकीन है, ये प्लान उनके लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान होने बाला है। क्योंकि इसमें आपको एक साथ सब कुछ मिल जाएगा। कुल मिलाकर एक साल तक आपको मोबाइल सर्विसेज के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिल जाता है। इसके लिए आपको 3359 रुपये खर्च करना पड़ेगे। आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में.......



Airtel 3359 प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Airtel का 3359 रुपये वाला Prepaid Plan

Airtel 3359 Prepaid Plans offer details


Airtel दे रही है 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री
Airtel दे रही है 365 दिनों के लिए 2.5GB डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, के साथ Amazon Prime, Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री


  • अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 2.5gb इंटरनेट मिल जाता है।
  • हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
  • प्रतिदिन के 100 SMS भी सेंड कर सकते है।
  • इन प्लान्स की खास बात यह है कि इसमें आपको पूरे 1 साल (365 दिन ) की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है।
  • अमेज़ॉन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन (Prime Video) का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है।
  • आपको Disney+ Hotstar Mobile का भी सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल तक मिलता है।
  • आप दोनों OTT प्लेटफार्म पर पूरे साल भर जी भर कर मूवी और वेबसीरीज देखें।

आफर यही नहीं खत्म होते है.........

  • इस प्लान के साथ आपको फास्टैग के रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
  • फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन भी आफर भी मिल जाता है, जिससे आप अपने पसन्द के गाने को अपनी हैलो ट्यून पर सेट कर सकते हैं।
  • आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन देता है, जिससे आप लेटेस्ट म्यूजिक आनंद अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।
  • ज्यादा जानकारी के लिए आप एक बार airtel को ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक जरूर करें।

Jio वर्तमान में अपने कस्टमर्स को लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान के साथ ऐसा कोई ऑफर नहीं दे रहा है, कंपनी पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देती थी। लेकिन कुछ समय पहले jio ने इस ऑफर को सभी प्रीपेड प्लान के साथ हटा लिया गया है। ऐसे में मोबाइल पर एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए एयरटेल का ये प्लान काफी अच्छा है। एक रिचार्ज में साल भर एन्जॉय करें और बार बार रिचार्ज की झंझट भी नही।.पूरे साल के लिए अगर आप Airtel में रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बड़िया पैक Airtel का Truly Unlimited प्लान जिसे आप ₹3359 में ले सकते हैं।











TAG
airtel plans with 365 days validity
airtel plans with long validity
prepaid recharge plans







Post a Comment

0 Comments