Airtel New Prepaid Tariffs plan |
दोस्तों आप सभी मोबाइल यूज करते हैं, और इंटरनेट भी चलाते होंगे। लेकिन अब सब चीजें महंगी होने वाली हैं। जी हां दोस्तों भारत की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और इसके साथ vodafone-idea ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि ऐलान कर दी है। आज के इस पोस्ट में हम मोबाइल रिचार्ज के प्लान और उनमें जो बढ़ोतरी की गई है उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Airtel increase prepaid pack tariffs:
एयरटेल इंडिया ने अपने सभी प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान में बदलाव 20% तक बाद दिए है। नए टैरिफ 26 नवंबर 2021 से शुरू हो जायेगे। कुल मिलाकर अब आपकी जेब पर रिचार्ज का खर्चा ज्यादा पढ़ेगा।
इन बड़ी हुई कीमतों से अब एयरटेल का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान जो कि 79 होता था अब 20 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99 मे मिलेगा। सभी रिचार्ज प्लान कीमतों में बृद्धि की गई है। इसकी पूरी डिटेल आपको नीचे लिस्ट में दी गई है। आप चेक कर सकते की आपके रिचार्ज प्लान के खत्म होने पर आपको कितना ज्यादा खर्चा करना पढ़ेगा।
Airtel New Prepaid Tariffs plan
Airtel New Prepaid Tariffs plan |
कीमत बढ़ाने के साथ एयरटेल ने बेस प्लान के साथ यूजर्स के लिए बेनिफिट्स भी बढ़ा दिए हैं। कब से 99 रुपये के प्लान (पहले 79 रुपये) में 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा मिलेगा।
और भी पढे.......
149 रुपये के प्लान को 179 रुपये में कर दिया गया है। जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। यह एक बेसिक कीपैड यूजर द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला प्लान था, क्योकि उन्हें इंटरनेट की जरूरत नही होती है। वो सिर्फ कॉलिंग के किये यूज़ करते है।
598 रुपये के प्लान को 719 रुपये में कर दिया गया है। जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, 1.5GB डेटा 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। यह प्लान भी स्मार्टफोन यूजर द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला प्लान है। क्योंकि इसमें लंबी वैलिडिटी मिल जाती है, और बार बार रिचार्ज करने की परेशानी नही होती होती है।
आपकी जानकारी के लिए एयरटेल ने डेटा वाउचर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। 48 रुपये, 98 रुपये और 251 रुपये के ऐड-ओन इंटरनेट वाउचर अब 58 रुपये, 118 रुपये और 301 रुपये में मिलेंगे। इन सभी रिचार्ज में मिलने वाले इंटरनेट में किसी भी प्रकार का बदलाब नही किया गया है। सिर्फ रेट में बढ़ोतरी की गई है। नए टैरिफ 26 नवंबर, 2021 से लागू होंगे
आप एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते है, या फिर आप airtel thanks application डाऊनलोड करके भी चेक कर सकते है। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
0 Comments