Airtel Recharge Plans: एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दे रहा है 500mb डेटा एकदम फ्री |
जहां पर एक और सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे jio, VI अपने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने में लगी हुई है। वहीं पर AIRTEL कंपनी ने भी अपने टेरिफ रेट लिस्ट बढ़ा दी है। अब अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एयरटेल कंपनी ने एक ऑफर दिया है। जिसे जानकर आप को बहुत खुशी होगी। जी हां दोस्तों एयरटेल कंपनी ने ट्वीट के माध्यम बताया की Airtel के चार प्री-पेड के साथ रोज 500MB अतिरक्त डाटा मिल रहा है जो कि पूरी तरह से फ्री है।
Airtel Recharge Plan 2021: आइए जानते है कि एयरटेल के कौन से रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है 500mb एक्स्ट्रा इंटरनेट
Airtel के जिन प्री-पेड प्लान के साथ 500एमबी डाटा मिल रहा है वे प्लान
265 रुपये = रोज 1 जीबी डाटा / 28 दिन + (500mb)
299 रुपये = रोज 1.5 जीबी डाटा / 28 दिन + (500mb)
719 रुपये = रोज 1.5 जीबी डाटा / 84 दिन + (500mb)
839 रुपये = रोज 2 जीबी डाटा / 84 दिन + (500mb)
Airtel 265 Plan: एयरटेल के 265 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और इस प्लान में रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इन सब के अलावा इस प्लान में 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, Free Hello Tunes और Wynk Music का सब्सक्रिप्सन दिया जाता है।
Airtel 299 Plan: एयरटेल के 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2GB मोबाइल डाटा दिया जाता है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। SMS की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी दिए जाते हैं।
इसके अलावा इस प्लान में Shaw Academy पर फ्री ऑनलाइन कोर्स, 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, 3 माह के लिए Apollo 24|7 Circle, Wynk Music Free और Free Hello Tunes जैसे आफर भी मिलते है।
Airtel 719 Plan: 719 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। Shaw Academy से फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक, 3 माह के लिए Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन, 30 दिनों के लिए Prime Edition Free Trial, Free Hello Tunes और Wynk Music Free का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Airtel 839 Plan: 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2.5GB डाटा और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री विंक म्यूजिक, अपोलो 24|7 Circle, Shaw Academy, फ्री हेलो ट्यून्स, प्राइम एडिशन फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक मिलता है।
"आप सभी इंटरनेट यूज कर रहे हैं अभी हाल ही में सभी कंपनियों जैसे Airtel, VI और Jio ने अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं यदि आप के लेटेस्ट प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके पूरी जानकारी पड़ सकते है।"
नोट - airtel oficial वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से पता चलता है आपको Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल करना जरूरी है नही तो आप आफर का लाभ नही ले पाएंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्स्ट्रा इंटरनेट अभी सिर्फ आपके वर्तमान प्लान की वैधता अवधि के दौरान ही दिया जा रहा है।
यूजर्स को सिर्फ मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के दौरान ही डाटा का इस्तेमाल करना होगा अन्यथा यह समाप्त हो जाएगा।
यह बेनिफिट्स सीमित अवधि के लिए हैं या नहीं फिलहाल इसकी कोई जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।
Airtel Prepaid Plan: यूजर्स की मौज, इन 4 प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा Free, कैसे उठाये इस आफर का लाभ
इस ऑफर को पाने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप पर अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इस एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड करेंगे। अतिरिक्त डाटा की वैधता आपके मौजूदा प्लान के हिसाब से होगी। बता दें कि हाल ही में वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को मुफ्त में 2 जीबी डाटा देने का एलान किया है। धीरे धीरे करके सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। अब सभी कंपनी अपने ग्राहकों को खुश करने में लगे हैं ताकि वह इन बढ़ी हुई कीमतों पर ज्यादा ध्यान ना दे कर रिचार्ज कराये। आपका इस संबंध में क्या विचार है। आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, और यदि आप टेलीकॉम से जुड़ी हुई किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम उस विषय पर जानकारी देने की कोशिश करें धन्यवाद।
यदि आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक पर जरूर शेयर करें। आप हमें हमे facbook पर फॉलो कर सकते है या teligram पर सब्सक्राइब कर सकते है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments