वोडाफोन आइडिया का धमाकेदार ऑफर, फ्री में मिल रहा अनलिमिटेड इंटरनेट | Vi offer 'Binge All Night data' benefit on select prepaid packs


यह कंपनी की ओर से दिया जाने वाला भी तक का सबसे बेस्ट ऑफर है। वोडाफोन कंपनी की ओर से दिए जाने वाले अनलिमिटेड डाटा पैक मैं आपको एक लिमिट दी जाती थी। उदाहरण में यदि आप 249 रुपये का रिचार्ज पैक करवाते थे तो आपको अनलिमिटेड इंटरनेट में सिर्फ 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट मिलता था। उसके बाद आपकी इंटरनेट स्पीड खत्म कर दी जाती थी। अब इस नए ऑफर में कंपनी आपको सच में अनलिमिटेड इंटरनेट पर दे रही है। आइए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के इस खास प्लान के बारे में विस्तार से...


vodafone Binge all night offer kya hai ?


इस नए ऑफर में कंपनी अपने सभी अनलिमिटेड रिचार्ज वाले प्लान पर अब रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ग्राहकों को अनलिमिटेड हाई-स्पीड डाटा दे रही है। और अधिक सरल भाषा में समझा जाए तो अब सभी यूजर अनलिमिटेड रिचार्ज पैक पर आपको रात्रि में 12 से सुबह 6 तक जितना चाहे उतना इंटरनेट यूज कर सकते हैं। इन छह घंटे में जी भर के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे, कोई लिमिट नहीं होगी। एक खास बात यह है कि इन छह घंटों मैं आप जो इंटरनेट यूज करेंगे वह आपके डैली मिलने वाले इंटरनेट से अलग रहेगा। इससे आपकी डेली लिमिट प्रभावित नहीं होगी आप प्रतिदिन वाला डेटा अलग यूज़ कर पाएंगे और रात में अनलिमिटेड डेटा बोनस में अलग यूज़ कर पाएंगे। यह काफी कमाल का ऑफर है।


What is vodafone Binge all night offe


इसके अलावा और एक खास बात यह है कि इन सभी प्लान के साथ कंपनी डाटा रोलओवर (Weekend Data Rollover) benefit की सुविधा भी दे रही है यानी सोमवार से शुक्रवार तक आपके प्रतिदिन यूज़ में बचे इंटरनेट बैलेंस इस्तेमाल एक साथ शनिवार और रविवार को अलग से कर सकेंगे।


वीकेंड डाटा रोलओवर (Weekend Data Rollover) क्या है इसके बारे ज्यादा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


नए ऑफर के पर आपको OTT प्लेटफार्म  Voot एप्लिकेशन प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। इसके लिए VI ने Viacom 18 के साथ पार्टनरशिप की है। इसमे ग्राहक को वोडाफोन आइडिया के नंबर से otp में माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद वोडाफोन आइडिया एप में लॉगिन करके Voot के फ्री सब्सक्रिप्शन को एक्टिवेट करना होगा। इस ऐप्प में आपको नेशनल के साथ इंटरनेशनल कंटेंट, बिग बॉस को भी आप एप पर लाइव, Colors और MTV के सभी शोज, वेबसिरिज मिलेगी।

अगर आप Vodafone Idea (अब Vi) के यूजर हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है। यह वोडाफोन-आइडिया का बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night offer) है। जिसमे आपको बिना किसी फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) के अनलिमिटेड डेटा यूज करने का मौका मिल रहा है। वोडाफोन आइडिया को छोड़कर अभी किसी भी टेलीकाम कंपनी की तरफ से ऐसा ऑफर  पेश नही किया गया है।




किन रिचार्ज प्लान्स के साथ मिलेगा ये खास फायदा

Vodafone prepaid plans with unlimited night-data offer


वोडाफोन-आइडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार सभी अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान पर या आफर लागू होगा। जिसमें सबसे सस्ता प्लान 249 रुपये से सुरु होकर 299 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये, 595 रुपये, 598 रुपये, 599 रुपये, 795 रुपये, 819 रुपये, 1197 रुपये, 2,399 रुपये और 2595 रुपये तक जाता है। ऊपर दिए सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर बिंज ऑल नाइट ऑफर (Binge all night Offer) का फायदा मिलेगा।  इसके लिए यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा है। कुल मिलाकर आपके एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर तीन प्रकार से इंटरनेट का ऑफर मिल रहा है।


नोट - यह आफर केवल 16 फरवरी या उससे बाद में किये गए रीचार्ज पर लागू होगा, इससे पहले की रिचार्ज पर यह लाभ नही मिलेगा। वीआई के नियम और शर्तों के अनुसार आप 16 फरवरी से 13 मई तक इस ऑफर का लाभ ले सकते है।


Vodafone prepaid plans with unlimited duble data offer


कंपनी अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स पर हर दिन दोगुना डेटा दे रही है। जो इस प्रकार है। इन सभी प्लान में आपको (2GB+2GB=4GB) कुल मिलाकर 4GB डेटा दिया जाएगा

299 प्रीपेड रिचार्ज प्लान = 28 Days

449 प्रीपेड रिचार्ज प्लान = 56 Days

699 प्रीपेड रिचार्ज प्लान = 84 Days


Tag# 

Binge all night offer vodafone

How I get unlimited data for free

Vi unlimited data plan

What is VI recharge plan?



tech guide hindi 🖥️ टेलीग्राम और 📲फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, आप हमारी वेबसाइट tech guide hindi की Notification को Subscribe भी कर सकते है जिससे आपको हमारी नयी पोस्ट की जानकारी मिल सके, धन्यवाद 😊


Post a Comment

0 Comments