Vodafone Idea यूज़र्स के लिए वीकेंड डेटा रोलओवर आफर , जानें कैसे होगा आपको फायदा

vodafone-idea-weekend-data-rollover-offer
vodafone-idea-weekend-data-rollover-offer

दोस्तों vodafone-idea VI की तरफ से एक कमाल की सर्विस या ऑफर दिया जा रहा है जिसे कंपनी ने "वीकेंड डेटा रोल ओवर" Weekend Data Rollover ऑफर नाम से शुरू किया है। 


इससे पहले Vodafone Idea यूज़र्स को जो डेली डेटा बच जाता था वह बेकार चला जाता था लेकिन अब इस स्कीम के साथ यूज़र्स बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर कर सकते हैं।

कंपनी की तरफ से पेश किए गए इस ऑफर में आपको क्या क्या ऑफर मिलता है इसकी पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट में आपको दी जा रही है।

अगर इस प्लान को सरल भाषा में समझा जाए तो, आप सोमवार से शुक्रवार तक अपने इंटरनेट प्लान को पूरा यूज़ नहीं कर पाते हैं और आपका इंटरनेट डाटा बचा रहता है। इन 5 दिनों में आपके बचे हुए शेष डाटा को सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को एक्स्ट्रा इंटरनेट डाटा ऐड कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर डेली यूज़ का बचा डेटा आपको बोनस डाटा के तौर पर दिया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको जो बोनस डाटा दिया जा रहा है वह उसी सप्ताह के अंत में समाप्त हो जाएगा यह डेटा अगले सप्ताह में कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा।

कंपनी का ऐसा मानना है कि वीकेंड में कस्टमर इंटरनेट पर ज्यादा समय व्यतीत करते हैं और रेगुलर प्लान मैं मिलने वाला डाटा कभी उनके लिए कम पड़ सकता है इसलिए कंपनी ने आपके जो 5 दिन है उनमें बचे हुए इंटरनेट डाटा को आपके वीकेंड में बोनस डाटा के रूप में देना शुरू किया है। यह बहुत ही कमाल की सर्विस दी जा रही है और अभी तक किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी ने इस तरह की सर्विस आपको देना है अभी तक शुरू नहीं किया है।

अब अब बात करते हैं कि कोन से रिचार्ज प्लान पर यह ऑफर लागू होगा ?

डेटा रोल ओवर स्कीम के लिए रिचार्ज प्लान


Weekend Data Rollover recharge plan list


249 रुपये या उससे अधिक के डैली डेटा के साथ आने वाले अनलिमिटेड रिचार्ज पर यह आफर लागू होता है।


Please find the list of MRPs

MRP

Pack Type

Validity

249

ULD

28 Days

297

FRC

28 Days

299

ULD

28 Days

398

ULD 

28 Days 

399

ULD

56 Days

449

ULD

56 Days

497

FRC 

56 Days 

499

ULD 

 70 Days

555

ULD

77 Days

558

ULD 

 56 Days

595

ULD

56 days

599

ULD

84 Days

647

FRC

84 Days

699

ULD

84 Days

795

ULD

84 Days

819

Vivo Offer

84 Days

1197

Home Credit offer

365 Days 

2399

ULD

365 days

2595

ULD

365 days



क्या मैं देख सकता हूं कि मेरे पास कितना रोल ओवर डेटा है ?


अपना बैलेंस जानने के लिए आप यूएसएसडी कोड *199 # भी डायल कर सकते हैं, या VI एप्लीकेशन डाऊनलोड करके उस पर चेक सकते है। जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो होम पेज पर ही आपको अपना बचा हुआ इंटरनेट बैलेंस दिख जाएगा आप नीचे इमेज पर देख सकते हैं कि आपको कैसा दिखाई देगा। 

वीकेंड डेटा रोल ओवर" Weekend Data Rollover
वीकेंड डेटा रोल ओवर" Weekend Data Rollover


Weekend Data Rollover डेटा रोलओवर TnC


यह एक प्रोमोशनल ऑफर है जो 19 अक्टूबर 2020 से 17 जनवरी, 2021 तक इस ऑफर का लाभ ले सकते है।

vodafone-idea-weekend-data-rollover-offer
vodafone-idea-weekend-data-rollover-offer

Tech guide hindi अब टेलीग्राम पर भी है। हमारे चैनल (Tech guide hindi ) में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें ।


Post a Comment

0 Comments