![]() |
New Jio Data Booster Plans for Rs 19 and Rs 29 |
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने दो नए ऐडऑन डाटा पैक लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत ₹19 और ₹29 रखी गई है। यह एड ऑन डाटा रिचार्ज प्लान आपके मेन प्लान में मिलने वाले लिमिट के बाद काम आते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके प्लान में आपको प्रतिदिन 2gb इंटरनेट मिलता है, और आप उस 2GB को दिन में ही खत्म कर देते हैं ,और आपको लगता है कि मुझे अभी और इंटरनेट की जरूरत है। तो आप इन ऐडऑन रिचार्ज पैक की मदद से अतिरिक्त इंटरनेट पा सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं.......
New Jio Data Booster Plans for Rs 19 and Rs 29
19 रुपये वाले पैक में 1.5GB डेटा मिलता है,
29 पैक में 2.5GB डेटा मिलता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों रिचार्ज प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है यह आपके मेन रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाली वैलिडिटी के अनुसार काम करेंगे। इन ऐड-ऑन पैक में मिलने वाला डेटा का उपयोग केवल तभी किया जा सकता जब आप अपने मौजूदा प्लान में मिलने वाला अपना दैनिक कोटा समाप्त कर लेंगे। आप चाहे तो एक से ज्यादा ऐडऑन बूस्टर पैक भी रिचार्ज करके रख सकते हैं। जब आप अपना दैनिक डेटा पूरा कर लेंगे तो उसके बाद यह प्लान ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएंगे।
रिलायंस जिओ द्वारा लांच किए गए 2 प्लान को मिलाकर कुल 7 रिचार्ज प्लान उपलब्ध हो गए है। जिनमें से यूजर अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं। आप चाहे तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके चेक कर सकते है।
The complete list of 4G data booster packs
- Rs 15 = 1 GB data
- Rs 19 = 1.5 GB data
- Rs 25 = 2 GB data
- Rs 29 = 2.5 GB data
- Rs 61 = 6 GB data
- Rs 121 = 12 GB data
- Rs 222 = 50 GB data
0 Comments