Xiaomi ने किया Diwali With Mi Sale सेल का ऐलान, स्मार्टफोन से लेकर TV तक पर मिलेगी जबरदस्त छूट |



Diwali With Mi Sale जी हां Xiaomi कंपनी ने अपनी सेल की घोषणा कर दी है, जिसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा आपको कुछ कस्टमाइज डिस्काउंट कूपन कोड भी दिए जाएंगे। जिन्हें यूज करके आप प्रोडक्ट को कम प्राइस पर खरीद सकते हैं। यदि आप भी कोई नया मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट लेने की सोच रहे हैं तो आप इस सेल का इंतजार जरूर करें। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं।

Xiaomi कंपनी इस सेल को Diwali With Mi भी कह रही है। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक पेज भी ऐड किया हुआ है। जिस पर लिखा है-- Don’t Buy Tech Yet, its worth the wait।  सेल भाषा मे कहा जाए तो इस दिवाली पर अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे टीवी, लैपटॉप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है, तो इंतजार करें, आपके लिए फायदे का सौदा होगा।


ऑफर पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें



Diwali with Mi Sale Date: देखें कब से शुरू हो रही है सेल


Xiaomi की Diwali with Mi Sale का सातवां एडिशन है,ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 20 सितंबर से शुरू होगी।


आइए जानते हैं कि Diwali With Mi Sale सेल में आपको कौन-कौन से डील्स और आफर मिलेगें







Diwali With Mi सेल / Diwali With Mi Sale


Xiaomi की Tech Ka Shubh Muhurat सेल का इंतजार करना होगा। कंपनी की तरफ से अभी ये जानकारी नहीं दी है कि किस प्रोडक्ट्स को कितने डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा लेकिन, कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, इस सेल में कस्मटमर्स को फोन, लैपटॉप, टीवी जैसे प्रोडक्ट्स को काफी कम दाम में खरीदने का मौका मिलेगा।

जब आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है तो वहाँ पर आपको दिवाली सेल के लिए नोटिफाई मी ऑप्शन दिखाई देता है। उस पर क्लिक करते हैं तो आपको कस्टमाइज कूपन्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा दिवाली सेल के लिए अर्ली इनवाइट और बेस्ट डिस्काउंट का भी एक्सेस दिया जाएगा। 500 लकी कस्ट्मर को 10,000 का कूपन कोड भी दिया जाएगा।

इसके नीचे आपको गेम रूम का ऑप्शन में मिल जाएगा जिसमें आपको Spin the Wheel, Super Slot Machine, Pataka Run में प्राइज जीतने का मौका भी मिल जाएगा यह सभी ऑफर आपको 15 सितंबर से मिल जाएंगे।

इसके अलावा एक सेक्शन ऐसा है जिसमें लिखा गया है, ‘ऑफर्स ऐसे जो कहीं और नहीं’- सेल शुरू होने के बाद हर दिन 12 बजे रेडमी रश हावर में रेडमी प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डील्स भी मिलेंगी।

इसके अलावा हर दिन दोपहर 4 बजे गोल्डन हावर में ग्राहक 10 हजार तक के डिस्काउंट कूपन और शाम 6 बजे Half Price Store में प्रोडक्ट्स को आधी कीमत में बेचा जाएगा, जिसका आप फायदा ले सकते है।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -

Post a Comment

0 Comments