आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे, एक क्लिक में ऐसे करें पता | How To Check Number Of Mobile SIMs Linked With Your Aadhaar

aadhaar-card-check-how-many-numbers-are-issued-to-your-aadhaar
आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे, एक क्लिक में ऐसे करें पता


दोस्तों आप सभी मोबाइल यूज कर रहे हैं, और मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने के लिए हमें सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है। पर क्या आपको पता है कि आप के आधार कार्ड पर कितने मोबाइल नंबर चालू है? यदि जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस ट्रिक को यूज करके आप बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं।


बेस्ट फ्री YouTube वीडियो डाउनलोडर ऐप्स 2022 | Best FREE YouTube Video Downloader Apps 2022

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है 👉

https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php

आप जैसे ही वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह के का इंटरफ़ेस दिखाई देगा। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगी जिससे आपको एंटर कर देना है।

aadhaar-card-check-how-many-numbers-are-issued-to-your-aadhaar
How To Check Number Of Mobile SIMs Linked With Your Aadhaar


ओटीपी डालने के बाद आपके नाम पर जितने भी सिम कार्ड चल रहे होंगे उनकी लिस्ट आ जाएगी। अब आप उन्हें देखकर आसानी से पता कर सकते हैं कि मेरे नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं।

aadhaar-card-check-how-many-numbers-are-issued-to-your-aadhaar
आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे, एक क्लिक में ऐसे करें पता


अगर आपको लगता है कि इनमें से कोई नंबर मेरे पास नहीं है तो आप उस नंबर पर नीचे दिए गए रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर पर रिपोर्ट कर सकते हैं। कुछ दिन बाद आपकी आईडी से यह मोबाइल नंबर हटा दिया जाएगा आप कुछ दिन बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करके आसानी से फिर से चेक कर सकते हैं। तो अभी आप चेक करो कि आपके नाम पर कहीं फ्रॉड नंबर तो नहीं चल रहा है।


11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स


सरकार के टेलीकॉम विभाग द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार एक आधार कार्ड पर कुल 9 सिम कार्ड को लिया जा सकता है।


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप बहुत ही आसानी से आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं पता कर सकते हैं यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -



Post a Comment

0 Comments