Jio Independence Day 2022 Offer-2999 रुपये का प्लान - एक बार करें रिचार्ज और सालभर की टेंशन खत्म!

Jio Independence Day 2022 Offer-2999
Jio Independence Day 2022 Offer-2999

Reliance Jio ने सिर्फ स्वतंत्रता दिवस के लिए नया Jio Independence Day 2022 Offer लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2999 रुपये रखी गई है और आपको 365 दिनों की वेलिडिटी मिल जाती है। इसमे आपकी प्रतिदिन 2.5GB इंटरनेट यूज़ करने को मिलता है।



 

आपकी जानकारी के बता दे जियो कंपनी ने पिछले साल अपने सभी प्री-पेड टैरिफ रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद 365 दिनों की वेलिडिटी बाला एक प्लान पेश किया था। जिसमे प्रति दिन 2GB डेटा मिल जाता है और आपको 2879 रुपये की कीमत चुकानी पडती थी।

अब अगर आप ध्यान दे तो इस 2999 वाले प्लान की कीमत में भी ज्यादा अंतर नही है। सिर्फ 120 रुपये आपको ज्यादा चुकाने होंगे। लेकिन इस प्लान में आपको 2.5GB इंटरनेट मिलता है, कुल मिलाकर आपको प्रतिदिन 500mb इंटरनेट ज्यादा मिल जाएगा।



यह भी पड़े......

👉 11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स


👉 2021 में फोटो / वीडियो छिपाने के लिए बेस्ट ऐप्स



इसके साथ ही आपको 1 साल की डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रही है। अगर आप अलग से इस सब्सक्रिप्शन को लेते है तो आपको इसकी कीमत 400 रुपये देना पड़ेगी जबकि अभी यह आपको एकदम फ्री मिल रहा है। कंपनी के अन्य अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स की तरह, आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी इस प्लान में आपको फ्री मिलते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रिचार्ज प्लान में आपको 3,000 रुपये के अन्य बेनिफिट्स भी मिलेंगे। जिसमे आपको 750 रुपये का AJIO का कूपन दिया जाएगा। वहीं, Netmeds पर 750 रुपये का ऑफ और ixigo पर भी 750 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। ये कुल मिलाकर यह पैसा बसूल आफर है।

आप इस स्पेशल Jio प्रीपेड प्लान ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए इससे तुरंत रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको Jio की ऑफिसियल वेबसाइट या MyJio ऐप पर जा कर रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो ऑनलाइन रिचार्ज प्लेटफॉर्म जैसे फोने-पे, अमेज़न पे, मोबिक्विक आदि से भी कर सकते है।



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -

Post a Comment

0 Comments