11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स

tecno-spark-9-specifications-launch-price-india
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स

अगर आप भी कम बजट में एक बहुत की शानदार स्मार्टफ़ोन लेने का सोच रहें हैं तो हम आपके लिए एक ब्राण्ड न्यू स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है। Tecno ब्राण्ड ने हाल ही में, 18 जुलाई को इस शानदार स्मार्ट फ़ोन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस ब्रांड न्यू स्मार्ट फ़ोन को Tecno Spark 9 नाम से लांच किया गया है।


आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नए स्मार्टफोन के साथ कंपनी का दावा है कि इसमें आपको 11GB तक की RAM (6GB फिजिकल और 5GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल RAM ) मिलेगी। आज की इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में ही जानकारी बताने जा रहे है।




यह भारत का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जो मात्र 10000 रुपये में 11GB RAM के साथ आएगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन 6GB फिजिकल तथा 5 GB एक्सपेंडेबल वर्चुअल RAM के साथ आएगा। इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जायेगा।


Tecno Spark 9 specifications


tecno-spark-9-specifications-launch-price-india
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स

tecno-spark-9-specifications-launch-price-india
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स


90Hz हाई रिफ्रेश रेट और 6.6 HD+ डॉट नॉच स्क्रीन के साथ
शानदार विजुअल ऑप्टिमाइड़ डिस्प्ले मिलती है।

पीछे की तरफ 13MP का AI डुअल-कैमरा मिल जाता है जो AI एन्हांस्ड इमेज सिस्टम के साथ आता है।

कैमरा में आपको कुछ एडवांस ऑप्शन जैसे पोर्ट्रेट, HDR, स्माइल शॉट, AI सीन डिटेक्शन जैसे मल्टीपल AI मोड | शूट क्लियर 1080P टाइम-लैप्स, स्लो मोशन, वीडियो बोकेह वीडियो भी मिल जाते है तो आपका फोटोग्राफी एक्सपीरियंस और बेहतर बना देते हैं।

8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल जाता है इसमें क्वालिटी आपको अच्छी मिल जाती है।

मीडियाटेक हीलियो G37 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। जो कीमत के हिसाब से अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ कैमरा बम्प में ही सेट कर दिया गया है।

HiOS 8.6 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो Android 12 पर काम करता है।

5000mAh की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है जो 1 दिन का बैटरी बैकअप आपको आसानी से दे सकती है।

इसमे आपको microUSB चार्जिंग केबल की गई है, टाइप C नहीं दिया गया है। लेकिन बजट को देखकर इस बात से आपको शिकायत नहीं होनी चाहिए।

कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आपको 30 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम, 25 घंटे वीडियो प्लेबैक, 26 घंटे कॉलिंग, 133 घंटे म्यूजिक प्लेबैक मिल सकता है। ज्यादा बैटरी बैकअप के लिए अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड भी दिया गया है।

इसका डाइमेंशन 16.5 x 7.6 x 0.9 cm और बजन 194 ग्राम है।

डीटीएस पावर्ड लाउड स्पीकर दिए गए है। इसका म्यूजिक आउटपुट भी काफी सही मिल जाता है।

फोन में सभी सेंसर जैसे एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि मिल जाते है।

अगर इस स्मार्टफोन का बेस वैरीअंट 4GB/64GB लेते हैं तो उसमें आप 3GB तक रेम को एक्सटेंड कर सकते हैं और यदि आप 6GB/128GB लेते हैं तो इसमें आप रेम को 5gb तक एक्सटेंड कर सकते हैं।


Tecno Spark 9 price In India



tecno-spark-9-specifications-launch-price-india
11GB RAM और कीमत बस 10000 रुपये, Tecno Spark 9 जानिए दमदार फीचर्स

Tecno Mobile कंपनी अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर Tecno Spark 9 के लॉन्चिंग करते हुए ट्वीट में बताया की Tecno Spark 9 स्मार्ट फ़ोन 23 जुलाई से बिक्री के लिए अमेज़न पर उपलब्ध होगा। इसकी कीमत की बात की जाए तो इसके बेस वैरियंट की कीमत 8,999 से शुरु होगी जिसमें आपको 4GB RAM,64GB Storage मिलेगी और 6GB RAM,128GB Storage के लिए आपको 9,999 खर्च करने पड़ेंगे। यह फोन आपको 2 कलर ऑप्शन इन्फिनिटी ब्लैक, स्काई मिरर में देखने को मिलेगा।



 



 बॉक्स में क्या मिलता है :-

स्मार्टफोन, पावर एडाप्टर, यूएसबी केबल, टीपीयू कवर, सिम इजेक्टर टूल।




बैंक के ऑफ़र


HSBC Bank क्रेडिट कार्ड पर 250.00 तक की छूट

HSBC Bank क्रेडिट कार्ड पर 250.00 तक की छूट

Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट EMI

 

अपने पुराने फ़ोन को एक्सचेंज करना चाहते है तो आप इसका भी लाभ ले सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अमेजॉन इण्डिया पर विजिट करके चेक कर सकते हैं।





Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -




Post a Comment

0 Comments