Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

सभी टेलीकॉम कंपनियों में अचानक से अपने सभी रिचार्ज प्लान में 20 से 25% तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि, अब मार्केट में टेलीकॉम कंपनियों कंपटीशन ना के बराबर है। जिससे तीनो कम्पनी airtel, vodafone, jio कंपनियां अपने मन मुताबिक रेट बढ़ा रहे हैं। क्योंकि पहले बहुत अधिक टेलीकॉम कंपनियां थी जिससे मार्केट में एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा बनी रहती थी जिससे सभी कंपनियां  की कोशिश रहती थी कि हमें ज्यादा कस्टमर मिल जाएं। पर अब ऐसा नहीं है अब सिर्फ मार्केट में गिनी चुनी कंपनियां ही बची है जो हमें सर्विस दे रही हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जो मिनिमम रिचार्ज वैल्यू के साथ आपके नंबर को चालू बनाए रखने के लिए जरूरी है। 

            वैसे तो आज पर सभी कस्टमर अपने मोबाइल नंबर को अनलिमिटेड वाले रिचार्ज प्लान से ही फ्री करा कर रखते हैं, पर कभी ऐसा होता है यदि आप दो मोबाइल नंबर यूज़ कर रहे हैं तो आपको किसी दूसरे नंबर पर सिर्फ इनकमिंग के लिए या OTP  के लिए ही चालू रखना है। तो आप इन रिचार्ज से अपने नंबर को चालू रख सकते हैं।


Airtel Recharge Plan: 


jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

सबसे पहले एयरटेल के 99 रुपये के प्लान की बात करते हैं. इसमें यूजर्स को 200MB डेटा दिया जा रहा है इसमें 28 दिन की वैलेडिटी भी दी जा रही है। 99 रुपये का टॉकटाइम भी मिल जाता है जिससे आप अपनी आउटगोइंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें आप मैसेज सेंड नहीं कर सकते हैं।

jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

एयरटेल का दूसरा प्लान 155 रुपये का है जिसमें 24 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है। इसके साथ कुल 1GB डेटा भी दिया जा रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल एडिशन का 1 महीने फ्री टायल दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको फ्री हेलो ट्यून, wynk music का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल जाता है।






VI Recharge Plan:


jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

Vi की बात करें तो 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलेडिटी के साथ 200MB डेटा के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। 

jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

इसका दूसरा प्लान 129 का है 18 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल और 200 एमबी इंटरनेट मिल जाता है।

jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान


यदि आप ₹149 का प्लान लेते हैं तो आपको 21 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB नेट मिल जाता है।


Jio Recharge Plan: 


jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

यदि आप जियो फोन यूज करते हैं तो आपके लिए सबसे सस्ता रिचार्ज ₹75 का है जिसमें आपको 23 दिन की वैलिडिटी की जाती है। इसके साथ इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको प्रतिदिन 100 एमबी डाटा और 50 sms दिये जाएगे। यह प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है


jio-airtel-vi-prepaid-recharge-plan-under-100-rupees-with-data-sms-and-unlimited-calling
Jio, Airtel, Vi Recharge plan: 100 रुपये से कम में आने वाले ये हैं जियो, एयरटेल, VI के प्लान

यदि आप स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए सबसे शुरुआती प्लान 149 रुपए का है। जिसमें आपको 20 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1GB जीबी इंटरनेट यूज करने को मिलेगा। इसके साथ आप 100 s.m.s. प्रतिदिन सेंड सकते हैं और जिओ एप्स जैसे jio TV आदि का सब्सक्रिप्शन भी आपको फ्री रहेगा।


Post a Comment

0 Comments