Jio vs Airtel vs VI : प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में बढ़ोतरी के बाद किसका प्लान है बेस्ट

jio-vs-airtel-vs-vodafone-idea-prepaid-plan-comparison-know-jio-vs-airtel-vs-vi-best-prepaid-recharge-plans
Jio vs Airtel vs VI : प्रीपेड प्लान

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के बाद जिओ कंपनी ने भी अपने रिचार्ज टैरिफ की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि इन तीनों कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद किस कंपनी का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

Airtel vs Jio vs Vi Recharge Plans: which plan is best for you


सबसे पहले बात बात करते हैं उस रिचार्ज प्लान की जो आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल तो देता है, पर नेट आपको थोड़ा सा मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जिनको कॉलिंग की ज्यादा जरूरत पड़ती है और नेट बहुत ही कम यूज करते है।

Jio = 155
Airtel = 179
Vi =179

प्लान की तुलना करने पर आपको साफ नजर आता है कि एयरटेल और वोडाफोन में उसी प्लान को लेने के लिए आपको ₹ 24 ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। कुल मिलाकर यदि आप पूरा हिसाब लगाते हैं तो आपको साल भर में जिओ के मुकाबले इन दोनों कंपनियों ने आपको (24×13 =312) रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। यहां पर भी अभी के लिए जिओ बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है। 


अब बात करते हैं ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने जाने वाले प्लान जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आप को 1.5 जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है।

Jio = 239
Airtel = 299
Vi = 299

अब आप प्लान की कीमतों को देखकर साफ समझ सकते हैं कि आपको जिओ कंपनी की अपेक्षा एयरटेल और वोडाफोन में उसी प्लान को लेने के लिए ₹60 एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे। अगर पूरा हिसाब मिला जाए तो आपको साल भर में करीब (60×13=780) अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे इसलिए यहां पर भी जियो ही बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है। पहले जिओ इसी प्लान को 199 और रुपए में ऑफर करती थी और वोडाफोन आइडिया 249 रुपए में ऑफर करते थे।


अगले प्लान की बात करते हैं जिसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डाटा हर रोज दिया जाएगा और वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी।

Jio = 299
Airtel = 359
Vi = 359

इसमे भी साल भर में करीब (60×13=780) अन्य कंपनी जैसे एयरटेल वोडाफोन में आदि में अतिरिक्त चुकाने पड़ेंगे इसलिए यहां पर भी जियो ही बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है।

दोस्तों 3 ही कंपनी में एक प्लान ऐसा भी है जो कीमत में और मिलने बाले ऑफर में एकदम बराबर बैठता है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें आपको प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग साथ ही 100 s.m.s. प्रतिदिन मिल जाते हैं। कुल मिलाकर  479 की कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान में तीनों कंपनियों में आपको बराबर बेनिफिट मिलता है।

Jio = 479
Airtel = 479
Vi = 479





अब बात करते हैं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 2gb इंटरनेट देने बाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की

Jio = 533
Airtel = 549
Vi = 539

और इस प्लान को सही तरीके से समझा जाए तो उसमें भी थोड़ा सा अंतर आपको मिल जाएगा यदि आप एयरटेल को चुनते हैं तो आप 4 साल भर में (करीब 16×6 =112 ) ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। यदि आप वोडाफोन को चुनते हैं तो आपको (करीब 6×6 =36 ) ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। क्योंकि एयरटेल मैं आपको ₹16 प्रति महीने ज्यादा और वोडाफोन में ₹6 प्रति महीने ज्यादा देना पड़ेगा तो ओवरऑल यहां पर भी जिओ कंपनी बाजी मार के ले जाता है।


अब बात करते हैं प्रतिदिन 1.5 जीबी इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 s.m.s. बाले प्लान कि जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है।

Jio = 666
Airtel = 719
Vi = 719

84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में आपको jio की अपेक्षा एयरटेल या वोडाफोन में यही ऑफर आपको 53 रुपये ज्यादा में मिलेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो 1 साल में आपको जिओ की तुलना में एयरटेल और वोडाफोन ने आपको करीब 212 रुपए ज्यादा चुकाना पड़ेगा।

अब बात करते हैं  प्रतिदिन 2gb इंटरनेट के साथ 84 दिन कि वैलिडिटी वाले प्लान की

Jio = 719
Airtel = 839
Vi = 839

यहां पर भी यदि आप जिओ की अपेक्षा एयरटेल या वोडाफोन में रिचार्ज कराते हैं तो आपको ₹120 जाना चुकाना पड़ेंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो आपको साल भर में 480 रुपए का अंतर और जाएगा यदि आप जियो की अपेक्षा अन्य कंपनी को यूज करते हैं तो इसलिए यहां पर  जिओ एयरटेल वोडाफोन पर भारी पड़ रहीवोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान को 20 से 25 % बढ़ा दिया। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये से शुरू होता था , जो अब बढ़कर 99 रुपए हो गया है। वहीं सालाना रिचार्ज प्लान में अब 500 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। जबकि जियो का न्यूनतम प्लान 75 रुपए से बढकर 95 रुपए का हो गया है। यानी न्यूनतम रिचार्ज मामले में जियो का प्लान सबसे सस्ता है।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने Jio vs Airtel vs Vi plans comparison 2021 के न्यू रिचार्ज प्लान की तुलना की है। जिससे हमें यह सब पता चल जाता है कि सभी कंपनियों ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं इसके बावजूद अभी भी जिओ कंपनी आपको best-prepaid-recharge-plans ऑफर कर रही है। अगर आप जियो सिम को चुनते हैं तो आप साल भर में करीब ₹780 तक बचा सकते हैं। आप अभी कौन सा मोबाइल नेटवर्क यूज कर रहे हैं और आपको किस कंपनी के रिचार्ज प्लान अच्छे लगे हैं। आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद।

Tag#

Jio vs Airtel vs Vi new plans

Jio vs Airtel vs Vi plans comparison 2021



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -




Post a Comment

0 Comments