Xiaomi Mi 12 Series Mobile launch 200W Fast charging :- इस साल के अंत तक या अगले साल लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि शाओमी के नए स्मार्टफोन 200W की Fast Charging टेक्नॉलजी के साथ पेश किये जाएगे।
Xiaomi जहां एक तरह Mi 11 Series smartphones से दुनियाभर में तहलका मचा रही है और भारत में तो इसने सैकड़ों करोड़ के फोन बेच दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ Xiaomi Mi 12 Series Mobile Launch की तैयारी शुरू होने वाली है। जी हां, शााओमी इस साल नहीं तो अगले साल की शुरुआत में अपनी फ्लैगशिप एमआई 12 सीरीज लॉन्च कर देगी, जिसमें सबसे बड़ी खासियत होगी 200W Fast Charging फीचर। इससे स्मार्टफोन की बैटरी महज 8 मिनट में फुल हो जाएगी, यानी जितनी देर में आप हाथ-मुंह धोएंगे, उतनी देर में आपका फोन पूरी तरह चार्ज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
टेक अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या टेलीग्राम पर फॉलो करें, और अन्य लेटेस्ट खबरें पाने के लिए आप ईमेल subscribe भी कर सकते है। धन्यवाद 😊
0 Comments