Presenting #realmeNarzo30Pro5G:
— realme (@realmemobiles) February 24, 2021
👉 Dimensity 800U 5G Processor
👉 120Hz Ultra Smooth Display
👉 30W Dart Charge
Available in:
👉 6+64GB, ₹16,999
👉 8+128GB, ₹19,999
First sale at 12 PM, 4th Mar on https://t.co/HrgDJTZcxv & @Flipkart. pic.twitter.com/0CbfMwQthY
India's cheapest 5G phone Realme Narzo 30 Pro, specifications
6.5 FHD+ इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 1080×2400 है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट की Ultra Smooth Display है।
स्क्रीन टू बॉडी रेशों 90.5% है। जिसकी PPI 405 और ब्राइटनेस 600 nits की है।
फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
इसमे अल्ट्रा 48MP मोड, सुपर नाइटस्केप मोड, नाइट फिल्टर, क्रोमा बूस्ट, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, एचडीआर, अल्ट्रा वाइड, अल्ट्रा मैक्रो, एआई सीन रिकग्निशन, एआई ब्यूटी, फिल्टर, स्लो मोशन, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल जैसे कैमरा फीचर मिलेगे।
शानदार सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का In-display फ्रंट कैमरा मिलता है। जिसमे आपको पोर्ट्रेट मोड, टाइमलैप्स, पैनोरमिक व्यू, एआई ब्यूटी मोड, एचडीआर, फेस-रिकग्निशन, फ़िल्टर, सुपर नाइटस्केप, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल फंकशन मिल जायेंगे।
2.4GHz का Dimensity 800U ऑक्टा कोर प्रोसेसर Processor दिया गया है । जो 7nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। साथ ही दमदार गेमिंग परफार्मेंस के लिए Mali-G57 का GPU भी दिया गया है।
यह आपको दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB/64GB और 8GB/128GB में मिलेगा। इसकी इंटरनल मेमोरी में UFS 2.1 मेमोरी का उपयोग किया गया है।
5G + 5G डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय के साथ आता है , लेकिन ध्यान देने बाली बात यह है कि हाइब्रिड स्लॉट दिया है। जिसमे आपको 1 नैनो सिम स्लॉट + 1 हाइब्रिड (सिम या माइक्रोएसडी) यूज़ कर पाएंगे।
साइड में पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फिंगर प्रिंट डिजाइन पेटर्न अभी आने वाली लगभग सभी स्मार्टफोन में दिया जाने लगा है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट डार्ट को चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है यह चार्जर बैटरी को 0 से 100% चार्ज सिर्फ 65 मिनट में कर सकता है।
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे सभी ऑप्शन आपको इसमे मिल जायेंगे।
Dolby Atmos & Hi-Res Audio फीचर्स दिया गया है जिसकी मदद से आपके म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस और अधिक बेहतर होगा।
इसमे सुपर पावर सेविंग मोड दिया गया है जिसकी मदद से आप सिर्फ 5% बैटरी होने पर फोन को 24 घंटे तक चालू रख सकते है।
लंबाई: 162.2 मिमी ,चौड़ाई: 75.1 मिमी ऊँचाई: 9.1 मिमी है, वजन 194g ग्राम है।
realme यूआई दिया गया है जो Android 10 पर आधारित है।
स्मार्टफोन आपको दो कलर Blade Silver, Sword Black में मिलेगा।
Realme Narzo 30 Pro Price in India
6GB+64GB स्टोरी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 16999 रुपए रखी गई है जबकि इसके 8GB+128GB स्टोरेज क्षमता वाले स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 19999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
पैकिंग लिस्ट
- realme narzo 30 प्रो स्मार्टफोन
- यूएसबी टाइप-सी केबल
- 5V/6A चार्जिंग एडाप्टर
- सिम कार्ड एजेक्टर टूल
- स्क्रीन प्रोटेक्टर
- मोबाइल कवर
- वारंटी कार्ड
इस फोन को फिलिप्कार्ट से खरीदते है और Axis Bank क्रेडिट और डेबिट से पेमेंट करने पर आपको 10% डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर भी सीमित समय के लिए है, आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी चेक कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन को अगर आप realme india की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको मोबिक्विक से पेमेंट करने पर Rs.350 तक का Cashback मिल सकता है। इसके लिए आपको पेमेंट करते वक्त MBK250/ MBK350 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी की तरफ से यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है।
Super Cash offer
इसके अलावा अगर आप रियलमी इंडिया की वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं और मोबिक्विक एप्लीकेशन से पेमेंट करते हैं। तो आप एक 1% सुपर कैश सभी प्रोडक्ट पर मिलेगा। यह ऑफर 31 March 2021 तक वैलिड है। सुपर कैश का यूज आप रिचार्ज में या किसी अन्य प्रोडक्ट की शॉपिंग में यूज कर सकते हैं।
Tag #
0 Comments