![]() |
Photo Ka Background Kaise Change Kare |
कई बार ऐसा होता है कि हमारी फोटो बहुत अच्छी आती है पर हमें उसका बैकग्राउंड पसंद नहीं आता है, तो हम सभी चाहते हैं कि उसका बैकग्राउंड बदल लिया जाए। जिसके लिए प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएंगी। जो आपको बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन देती है, पर इन एप्लीकेशन में बैकग्राउंड बदलने में काफी मेहनत करनी पड़ती है साथ ही उनमें फिजूल की एडवर्टाइजमेंट आती है। जो आपको काफी परेशान करती हैं और समय बर्बाद भी करती हैं।
How we can change background of photo ?
आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप सिर्फ 10 सेकंड में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। जी हां आप सिर्फ 10 सेकंड में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।
ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के वेब ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम पर आदि या जो ब्राउजर यूज़ करते हैं, उस पर इस वेबसाइट www.remove.bg को ओपन करें।
![]() |
किसी भी Photo का Background कैसे बदले ? |
आप चाहे तो एड्रेस बार में टाइप करके भी लिख सकते हैं या फिर नीचे लिंक पर क्लिक करके सीधा ब्राउज़र पर ओपन कर सकते है।
जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको अपलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, आप नीचे इमेज में देख सकते है। अब आपको अपलोड पर क्लिक करना है, क्लिक करने पर आपको फाइल सिलेक्ट करना है, बस आपको फाइल सिलेक्ट करके अपलोड कर देना है कुछ ही सेकंड में फोटो का बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा। फिर आप इस इमेज करो डाउनलोड करके अपने फ़ोन में सेव कर सकते है।
![]() |
How we can change background of photo ? |
अगर आप अपने फोन से कोई फोटो अपलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी भी इमेज का यूआरएल डालकर भी इमेज का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
अगर आप बैकग्राउंड रिमूव की हुई फोटो में और कुछ एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपको इमेज के राइट साइड में ऊपर की ओर एडिट लिखा दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आप एडिटिंग के और अधिक ऑप्शन यूज कर सकते हैं।
एडिट पर क्लिक करने पर आपको नीचे की ओर तीन नये ऑप्शन BACKGROUND, ERASE / RESTORE दिखाई देंगे। इन टूल को यूज करके फोटो को और अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं।
![]() |
फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए ? |
आइये जानते है कि इन नए ऑप्शन को कैसे यूज़ करते है
BACKGROUND -
बैकग्राउंड ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको लगभग 100 प्रीलोडेड बैकग्राउंड मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी फोटो में यूज कर सकते हैं। यदि आप इन बैकग्राउंड को यूज़ नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का बैकग्राउंड इमेज भी अपलोड कर सकते है।
Blur - इस फीचर को यूज करके आप बैकग्राउंड में जो भी इमेज डाल रहे हैं उसे ब्लर कर सकते हैं। इसमें भी आपको तीन अलग-अलग लेवल दिए गए हैं, जिन को यूज करके आप फोटो को और अधिक बेहतरीन बना सकते हैं।
![]() |
ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ? |
Color - अगला ऑप्शन आपको कलर का मिलता है इसमें आप अपने बैकग्राउंड में सॉलि़ड कलर यूज कर सकते हैं। अगर सरल भाषा मे समझा जाए तो इसको यूज़ करने पर आपको एक कलरफुल बैकग्राउंड देखने को मिलेगा। कुछ प्रीलोडेड कलर आपको लिस्ट में दिए गए हैं, उनको यूज कर सकते हैं। अगर आप अपने हिसाब से कोई कलर सेट करना चाहते हैं, तो कलर पेनल कोड पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से किसी भी कलर को बनाकर बैकग्राउंड में लगा सकते हैं।
ERASE / RESTORE
ERASE - यह वेबसाइट अपने आप एआई टेक्नोलॉजी से यूज करके फोटो के बैकग्राउंड को रिमूव कर देता ह। फिर भी यदि आपको लगता है कुछ पार्ट आपको रिमूव करना है, तो आपके लिए ऑप्शन को यूज करके ब्रश की सहायता से रिमूव कर सकते हैं।
![]() |
Photo Ka Background Kaise Change Kare |
RESTORE - आपको लगता है कि इमेज का किसी पार्ट रिमूव हो गया है और आप उसे वापस लाना चाहते हैं, तो इससे ऑप्शन की सहायता से आप उसे रिस्टोर भी कर सकते हैं।
#remove.bg वेबसाइट को यूज़ करने के फायदे
इस वेबसाइट की खास बात यह है की इसकी मदद से सिर्फ 5 से 10 सेकेंड में किसी भी फोटो का Background बदल सकते है। बह भी बिना किसी झंझट के बहुत आसानी से।
वेबसाइट का इंटरफेस बहुत आसान है, जिससे यूज़ करने में बहुत सुबिधा होती है।
बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद आपको जो फोटो मिलती है उसकी क्वालिटी ही बहुत अच्छे होती हैं। आप इसे सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
इसमे किसी भी प्रकार की कोई ऐड नही आती जिससे हमारा समय खराब नही होता है। दरअसल प्ले स्टोर पर बहुत सारी एप्स मिल जाएंगे बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए, पर उन्हें बहुत ऐड आती हैं जिससे हमारा काफी समय खराब होता है।
Photo Ka Background Kaise Change Kare
इसमें 100 से अधिक प्रीलोडेड बैकग्राउंड वॉलपेपर और कलर वॉलपेपर मिल जाते हैं। जिन्हें हम अपनी फोटो के बैकग्राउंड में आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप application/ editing tool का इस्तेमाल करते है, तो photo के बैकग्राउंड को बदलने के लिए बहुत सारा time लगता है क्योंकि वहा पर आपको सब कुछ खुद करना पड़ता है और थोड़ा सा कुछ भी गड़बड़ हो जाये तो photo के quality पर भी effect पड़ता है। पर इस tools की मदद से यह काम 100% automatic हो जाता है। सिर्फ आपको photo अपलोड करना है वो खुद आपको बैकग्राउंड remove कर दे देगा।
इस वेबसाइट में दिए गए फोटो बैकग्राउंड remover tools की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे mobile और कंप्यूटर दोनों में उपयोग कर सकते है। क्योंकि यह कोई app या सॉफ्टवेयर नहीं है बल्कि यह एक वेबसाइट है जो किसी मोबाइल, लेपटॉप, कंप्यूटर में खुल जाती है।
यह एक फ्री टूल है जिसमे आपको फ़ोटो एडिट करने के कोई चार्ज नही देना पड़ता है। यह इसकी सबसे अच्छी बात है।
किसी भी Photo का Background कैसे बदले ?
नोट - ध्यान देने वाली बात यह है कि इस वेबसाइट को आप इंटरनेट के माध्यम से यूज कर सकते हैं यदि आप नेट यूज नहीं करते हैं तो इस फोटो एडिटिंग टूल को यूज नहीं कर पाएंगे। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक है।
दोस्तों आपको पता चल गया होगा आप इस वेबसाइट की मदद से बहुत आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। आर्टिकल के संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं धन्यवाद 😊
👉 बेस्ट फ्री एंड्रॉयड फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन | Best Android Photo Editor Apps
👉 एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये | Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalaye
1 Comments
Nice Post Share
ReplyDelete