![]() |
एक फ़ोन में 2 whatsapp कैसे चलाये | Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalaye | |
आज के समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जो व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर रहा हो। व्हाट्सएप एप्लीकेशन काफी पुराना और विश्वसनीय चैटिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, पर कभी-कभी ऐसा होता है कि हम चाहते हैं काश हमारे फोन में दो व्हाट्सएप एक साथ चला सके। इसके लिए बहुत सारी ट्रिक्स, आपको सर्च करने पर मिल जाएगी। आज हम आपको एक बहुत ही सरल और आसान तरीका बता रहे हैं।
एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाये – हिंदी में – 2021
सबसे पहला तरीका यह है कि आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड किए या किसी क्लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बिना ही, एक साथ दो व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर ओपन करिए उसके बाद आप व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) नाम की एप्लीकेशन को सर्च करके उसे इंस्टॉल कर ले। यह व्हाट्सएप की बनाई एप्लीकेशन है और पूरी तरीके से विश्वासनीय है। इंस्टॉल करने के बाद आप ओपन पर क्लिक करिए। फिर अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद यह ओटीपी के माध्यम से आपको एकाउंट को ऑटोमेटिक वेरीफाई कर लेगा। यह अपने मोबाइल में दो व्हाट्सएप एक साथ चलाने का यह सबसे आसान तरीका है।
![]() |
Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalaye | एक Mobile में 2 WhatsApp कैसे चलाये – हिंदी में – 2021 |
इसके बाद दूसरे तरीके की बात करते हैं, सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन कीजिए। ओपन करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करने पर एप्स नाम से सेटिंग दिखाई देगी। उस पर क्लिक करिए। जिसमें आपको ड्यूल ऐप्प नाम से सेटिंग दिखाई देगी। उस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी जिन्हें ड्यूल कर सकते हैं। आप यहां से भी व्हाट्सएप को ड्यूल करके एक साथ दो व्हाट्सएप उपयोग कर सकते हैं।
![]() |
Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye |
किसी किसी स्मार्टफोन में यह आपको एप क्लोन नाम से भी मिल सकता है, इसलिए आप अपने स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाकर इन दोनों नाम से सर्च करके इस फीचर को यूज कर सकते हैं। अभी जितने भी लेटेस्ट स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें अधिकतर आपको यह फीचर जरूर देखने को मिलता है। इसमें आपको किसी एप्लीकेशन को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है, और आप व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम जैसी लगभग सभी सोशल एप्लीकेशन को एक क्लिक में क्लोन/ड्यूल कर सकते हैं।
# Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalane Ka Tarika
अगर आपके स्मार्टफोन में यह सेटिंग नहीं मिल रही है तो यह तीसरा तरीका आपके जरूर काम आएगा। आप प्ले स्टोर से डुएल स्पेस लाइट (Dual Space Lite) नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसी सभी एप्लीकेशन को क्लोन करने की सुविधा देती है।
![]() |
Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye |
इस एप्लीकेशन की साइज 7.9 एमबी की है यदि रेटिंग की बात की जाए तो 4.4 रेटिंग दी गई है। प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से अधिक ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
इसके अलावा आप एक और एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका नाम पेरेलल स्पेस लाइट (Parallel Space Lite) है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप सभी पॉप्युलर मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सएप फेसबुक आदि को आसानी से ड्यूल या क्लोन कर सकते हैं।
![]() |
Ek Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chalaye |
एप्लीकेशन की साइज 9.8 एमबी की है इससे प्ले स्टोर पर 3.5 स्टार रेटिंग दी गई है। जिसके 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। यह अभी नई एप्लीकेशन है इसलिए इसके डाउनलोड कम शो हो रहे हैं यह काफी विश्वासनीय एप्लीकेशन है।
![]() |
Ek Mobile Me 2 WhatsApp Chalane Ka Tarika |
इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो का होगा जिनकी अधिकतर यह समस्या रहती है की हम अपना पर्सनल नंबर और जॉब या वर्क से रिलेटेड नंबर को WhatsApp पर अलग-अलग कैसे रखे। इस ट्रिक "Ek Mobile Me 2 WhatsApp kaise Chalaye" की मदद से हम अपना पर्सनल नंबर और प्रोफेशनल नम्बर को अलग अलग मेंटेन रख सकते है।
आजकल हर किसी के पास ड्यूल सिम वाले स्मार्टफोन है और इसी कारण सभी अपने दोनों सिम पर अलग अलग whatsapp चलाना चाहते है। लेकिन अभी आप एक स्मार्टफोन पर सिर्फ एक व्हाट्सएप ओपन कर सकते है। पर इस ट्रिक की मदद से आप इस स्मार्टफोन में 1 से अधिक व्हाट्सएप चला सकते हैं।
0 Comments