Jio ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया कमाल का ऑफर साल भर इन्टरनेट फ्री | Jio present amazing offers for customers 1 year internet free

 

Jio present amazing offers for customers 1 year internet free
Jio present amazing offers for customers 1 year internet free

टेलीकॉम कंपनी जिओ के रिचार्ज प्लान यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। कंपनी ने लांच के समय से ही अपने रिचार्ज प्लान से उपभोक्ताओं को काफी आकर्षित किया है। कंपनी ने अभी हाल ही में लंबी वैलिडिटी की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए खास रिचार्ज प्लान किया है, जिसमें आपको 1 साल की वैलिडिटी के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस की सुविधा मिल जाएगी। आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी जानकारी - 


Jio present amazing offers for customers 1 year internet free


जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2399 


कीमत : - 2399 रुपये

वैलिडिटी :- 1 साल (365 दिन)



साल भर (365 दिन) की वैलिडिटी वाले Jio के इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है। जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। कुल मिलाकर आप 730GB इंटरनेट डेटा यूज़ कर सकते है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और साथ 100 SMS/प्रतिदिन भी सेंड कर सकते हैं।



और भी पड़े

Google Find My Device क्या है और कैसे काम करता है | How to locate your smartphone using Google's Find My Device service



इसके अलावा जिओ के सभी रिचार्ज की तरह इस रिचार्ज में भी जिओ के सभी एप्स जैसे जिओ टीवी, जिओ म्यूजिक, कॉलर ट्यून, जिओ न्यूज़, जिओ सिनेमा जैसी सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन आपको फ्री में मिल जाता है। जिससे आप अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments