![]() |
नए साल में बंद हो सकता है इन स्मार्टफोन में आपका व्हाट्सएप | WhatsApp will stop working on these Android and iOS phones in 2021 |
WhatsApp will stop working on these Android and iOS phones in 2021
2021 me In smartphone pr whatsapp kaam nhi karega
नए साल में इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp
सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्लिकेशन WhatsApp ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आने वाले नए साल 2021 में कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लिस्ट भी शेयर की है। इस पोस्ट में आपको इसी खबर से संबंधित पूरी जानकारी बता रहे हैं।
एंड्रॉयड फोन लिस्ट जिनमें बंद होगा व्हाट्सएप सपोर्ट
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो जो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.0.3 वर्जन में चल रहे है। अब नए साल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस लिस्ट में कुछ स्मार्टफोन HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr और Samsung Galaxy S2 जैसे फोन का नाम निकलकर सामने आया है।
इन आईफोन में बंद होगा व्हाट्सएप का सपोर्ट
Whatsapp ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि नए साल 2021 में iOS 9 और Android 4.0.3 पर या उससे नीचे चलने वाले सभी स्मार्टफोन में अब WhatsApp नहीं चलेगा। iphone की लिस्ट में iPhone 4 और इससे पहले के जितने भी आईफोन है अब उनमे व्हाट्सएप काम नहीं करेगा।
हालाँकि, यदि आपके पास iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 5C, iPhone 6 और iPhone 6S है तो अपडेट करना होगा। उसके बाद ही साल 2021 में भी व्हाट्सएप चला पाएंगे।
![]() |
नए साल में बंद हो सकता है इन स्मार्टफोन में आपका व्हाट्सएप |
हमारा स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम और कोन से एंड्राइड वर्जन में चल रहा है यह कैसे पता करें ?
यदि आपको यह समझने में परेशानी हो रही है कि हमारा स्मार्टफोन किस ऑपरेटिंग सिस्टम में और कौन से एंड्राइड वर्जन में काम कर रहा है, तो आप फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट/about के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद आपको यह आसानी से पता चल जाएगा कि आपके फोन में नए साल में व्हाट्सएप चलेगा या नहीं। अगर आप एंड्रॉयड की जगह आईफोन यूज कर रहे हैं तब भी यही प्रक्रिया से आप उसमें भी पता कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के बता दें व्हाट्सएप ने पिछले साल ब्लैकबेरी और विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन में अपना व्हाट्सएप सपोर्ट बंद कर दिया था। नई अपडेट के बाद कई आईफोन और कई एंड्रॉयड फोन पर WhatsApp काम करना बंद कर देगा।
WhatsApp Update: नए साल में बंद हो सकता है आपका व्हाट्सएप, हजारों यूजर्स होंगे प्रभावित
WhatsApp ने हाल ही में एक नई सुविधा व्हाट्सएप पेमेंट को रोल आउट किया है। व्हाट्सएप ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) यह साझेदारी की है, जो 160 से अधिक बैंकों के साथ लेनदेन को सपोर्ट करता है। भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए, व्हाट्सएप ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और जियो पेमेंट्स बैंक सहित प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी की है। इस फीचर को भारत के सभी एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
इसके अलावा, व्हाट्सएप ने कस्टम वॉलपेपर, ऑलवेज म्यूट, Disappearing messages और कई अन्य सुविधाओं को लॉन्च किया है, जिससे आप व्हाट्सएप को और अधिक कस्टमाइज करके यूज़ कर सकते हैं।
tech guide hindi टेलीग्राम और फेसबुक पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, ऐसे ही टेक खबरें पाने के लिए आप हम से जुड़े रहे।
0 Comments