![]() |
Airtel इस नए प्लान में फ्री दे रहा है Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन एक साल तक |
दोस्तों अगर आप एयरटेल के यूजर हैं, तो कंपनी की तरफ से एक जबरदस्त आफर निकल कर आया है।इस नए प्लान में आपको प्रतिदिन 3GB इंटरनेट के साथ Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। यह प्लान क्या है और इसमें आपको क्या बेनिफिट मिलेंगे, इसकी जानकारी विस्तार से हमारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी।
दोस्तों अभी भारत के अंदर लॉक डाउन चल रहा है, इसलिए सभी लोग वर्क फ्रॉम होम (घर पर बैठकर) अपना काम कर रहे हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने एक खास प्लान लॉन्च किया है।
airtel prepaid-recharge plan
एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में एक नए रिचार्ज 401 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है, जिसमें आपको एक साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
- इस प्लान की कीमत 401 रुपये रखी गई है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
- 3GB हाई-स्पीड इंटरनेट प्रतिदिन मिलेगा।
- इस रिचार्ज प्लान के साथ 399 रुपये की कीमत वाले Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा पूरे एक साल के लिए।
- इस सब्सक्रिप्शन में टीवी शोज, मूवीज, Disney+ के किड्स कंटेंट, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल्स और लाइव स्पोर्ट्स जैसे कंटेंट देखने को मिलेंगे।
- साथ ही इस सब्सक्रिप्शन में इंडियन टीवी शोज और नई फिल्मों के प्रीमियर का भी अर्ली ऐक्सेस मिलेगा, मतलब आप इन्हें आधिकारिक लॉन्च होने के पहले देख सकते हैं।
- यह एक इंटरनेट ओनली प्लान है जिसमें आपको सिर्फ डाटा यूज़ करने को मिलेगा। आपको कॉल करने के लिए वॉयस कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे बगैरह या किसी भी अन्य प्रकार का कालिंग लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि आप एक माह का प्लान लेते है तो प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी पूरे एक साल तक Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन ऐक्सेस मिलेगा।
कंपनी ने कुछ माह पहले एक 398 रुपए कीमत वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया था इस प्लान में भी आपको लगभग यही सारी बेनिफिट देखने को मिलते हैं
इसमें आपको 3GB इंटरनेट प्रतिदिन उपयोग करने को मिलेगा इस प्लान की वैलिडिटी ही 28 दिन की है। और आप किसी भी नंबर पर भारत में अनलिमिटेड बात कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे जब दोनों प्लान में एक जैसा बेनिफिट हे तो डिफरेंस क्या है ?
दोस्तों फर्क सिर्फ इतना है की 398 रिचार्ज प्लान में आपको कॉलिंग और s.m.s. का बेनिफिट भी मिलेगा, जबकि 401 प्लान में आपको कॉलिंग और एसएमएस का लाभ बिल्कुल भी नहीं मिलेगा इसमें सिर्फ इंटरनेट यूज कर सकते हैं।
दूसरा अंतर यह भी है 401 प्लान में आपको Disney+ Hotstar VIP को सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल के लिए मिलता है जबकि 398 रिचार्ज प्लान में आपको यह बेनिफिट नहीं मिलेगा।
अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए प्लान लेना चाहते हैं तो 401 रुपए कीमत वाला प्लान आपके लिए बेहतर होगा, क्योंकि इस प्लान में आपको हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
और आप कॉलिंग भी करना चाहते हैं और s.m.s. भी करना चाहते हैं और इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो आपको लिए 398 रुपए की कीमत वाला प्लान बेहतर होगा
एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान को आप माय एयरटेल एप, एयरटेल की वेबसाइट और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम, फोन पे, अमेजॉन पे आदि से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
0 Comments