बिना अनाउंसमेंट के किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग करें आसानी से | Best Call Recorder Apps for Android

Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android


साल 2025 में लांच हुए अधिकतर स्मार्टफोन में आपने एक बार नोटिस की होगी कि, जितने भी एंड्रॉयड फोन आ रहे हैं उन सभी फोन में यदि आप किसी की कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं तो उसमें एक अनाउंसमेंट सुनाई देती है। जिससे सामने वाले को एक नोटिफिकेशन पहुंच जाता है कि आप उसकी रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। इस वजह से वह अलर्ट हो जाता है। आज की इस पोस्ट Best Call Recorder Apps for Android में हम आपको एक ऐसी ऐप के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप डाउनलोड करके आसानी से किसी भी कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह ऐप यूजर को किसी भी तरीके का नोटिफिकेशन अनाउंसमेंट नहीं देता है। आइए जानते हैं इसके बारे में.........



इस एप्लीकेशन का नाम ODialer है यह प्ले स्टोर पर आपको आसानी से मिल जाएगा। प्ले स्टोर पर एप्स कैसे एप्लीकेशन के 50 लाख से ऊपर डाउनलोड हैं। यह एक फ्री ऐप है। जिसे आपको अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, उसके बाद ओपन करने पर यह एप्लीकेशन आपके फोन से कुछ परमिशन मांगेगा जिनको आपको allow करना है। यदि आप allow नहीं करते हैं, तो यह एप्लीकेशन आपके फोन में ठीक तरीके से काम नहीं करेगा इसलिए जो भी परमिशन मांगता है उसे आप allow जरूर करें। रेटिंग की बात करें तो इसे प्ले स्टोर पर 4.4 की स्टार रेटिंग दी गई है। जब आप इस ऐप को डाउनलोड कर लेंगे तो इस ऐप को आपके स्मार्टफोन में  डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप पर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपका फोन में दिया हुआ गूगल का डायलर एप हट है जाएगा और डिफॉल्ट कॉलिंग के लिए ODialer सेट हो जाएगा।


अब बात करते हैं इस एप्लीकेशन के इंटरफेस की तो इसमें बहुत ही आसान इंटरफेस दिया गया है। जिसमें आप dailer में पहले नंबर पर ही कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देख सकते हैं, और जैसे ही आप कोई कॉल रिकॉर्ड करते हैं तो इसमें कोई अनाउंसमेंट सामने वाले को सुनाई नहीं देगा। इसके बाद सभी बेसिक ऑप्शन जैसे होल्ड एड कॉल वीडियो कॉल और डायलर जैसे ऑप्शन दिख जाएंगे। इस ऐप की राइट कॉर्नर में नीचे की तरफ आपको कांटेक्ट का ऑप्शन भी मिल जाएगा, जिससे आप आसानी से कांटेक्ट को सेलेक्ट करके उसे कॉल कर सकते हैं। इस ऐप को colorOs ने डेवलप किया है। जो अधिकतर सभी एंड्रॉयड फोन में सपोर्ट करता है फिर भी एक बार आप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर चेक करले कि है आपके फोने के लिए सपोर्ट करता है।




सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से या नीचे दी गई लिंक से ऐप को इंस्टॉल करना है आप नीचे इमेज में देख सकते हैं...


Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android

डाउनलोड करने के बाद आप ओपन पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिन्हें आपको allow जरूर करना है...


Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android

उसके बाद आपकी फोन स्क्रीन पर कुछ इस तरीके का इंटरफेस आएगा, जिसमें आपको और ODialer को डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप पर सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा....


Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android


जैसे ही आप set as default पर क्लिक करेंगे तो तो इस ऐप को आप आसानी से उसे कर पाएंगे....



Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android


👉 जिओ का खास ऑफर लगभग ₹1 प्रतिदिन के खर्चे पर मिल रहा है JioHotstar subscription



अगर आपके फोन में है एप्लीकेशन सपोर्ट नहीं करती है तो आप इस एप्लीकेशन की अल्टरनेट ऐप भी ट्राय कर सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आप इसे इस लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


Cube Call Recorder


Best Call Recorder Apps for Android
Best Call Recorder Apps for Android



इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है रेटिंग की बात की जाए तो इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार रेटिंग मिली है। यह एप्लीकेशन भी बहुत अच्छी एप्लीकेशन है अगर आप इसे ट्राई करना चाहे तो डाउनलोड करके एक ट्राई जरूर करें।




अन्य एप्लिकेशन जो आप ट्राय कर सकते है


  1. Call Recorder – Auto Recording
  2. Automatic Call Recorder Pro
  3. Call Recorder by Lucky Mobile Apps
  4. TapeACall



 




अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप हमारे व्हाट्सएप चेनल को सब्स्क्राइब कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें धन्यवाद 👍



Post a Comment

0 Comments