जिओ का खास ऑफर लगभग ₹1 प्रतिदिन के खर्चे पर मिल रहा है JioHotstar subscription


JioHotstar subscription for 90 days
JioHotstar subscription for 90 days


दोस्तों अगर आप जियो सिम यूज़ कर रहे हैं, तो हम आपको आज ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें जिसमें आप मात्र ₹100 में 90 दिन के लिए जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।



वैसे तो जिओ कंपनी आपको कई अलग-अलग प्रकार के रिचार्ज पैक देती है, लेकिन आज हम जिस रिचार्ज पैक के बारे में आपको बता रहे हैं यह add-on पैक है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि, अगर आप जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन अलग से लेते हैं, तो इसके लिए 299 रुपए की कीमत या इसके अधिक का रिचार्ज प्लान लेना पड़ता है।


Jio launches Rs 100 plan, offering free JioHotstar subscription for 90 days




इस प्लान को लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, यदि आपके लिए डेली लिमिट में मिलने वाला इंटरनेट जैसे की 1GB 1.5 जीबी या 2GB जो भी मिलता है वह खत्म हो जाता है तो आप किसी add-on पैक से एक्स्ट्रा इंटरनेट ले लेते हैं। तो प्लान में आपको 5gb इंटरनेट भी मिल जाएगा और साथ में 90 दिन के लिए जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा। यह 5gb इंटरनेट प्लान आपका बेस प्लान के साथ वैलिडिटी देगा। यह प्लान मोबाइल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है।


JioHotstar subscription for 90 days
JioHotstar subscription for 90 days



What are the benefits of Jio Rs 100 prepaid recharge plans?



नोट - एस प्लान को लेने के लिए आपके पास कोई बेस प्लान होना जरूरी है। मतलब आपके पास कोई अनलिमिटेड वाला मंथली या उससे अधिक का प्लान होना चाहिए। जैसे 249, 299, या जो भी प्लान 56 दिन या 84 दिन वाले प्लान आदि जो भी प्लान आते है।


- इस प्लान में ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप 28 दिन का कोई प्लान लिए हैं, और आपका प्लान खत्म हो गया है तो आपको 48 घंटे के अंदर नया रिचार्ज प्लान करना होगा। नहीं तो यह 90 दिन वाला आपका जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान कैंसिल हो जाएगा। अगर आप कोई बड़ा रिचार्ज प्लान जिसमें 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है तो फिर आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है आप 90 दिन तक इसे बिना रुकावट के यूज़ कर सकते हैं।


👉 POCO ने भारत में अपनी M सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO M7 Plus किया लॉन्च



लगभग ₹1 प्रतिदिन के खर्चे पर आपको बहुत अच्छा रिचार्ज प्लान मिल रहा है। जिसमें आप जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेकर फुल इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं यह एक पैसा वसूल रिचार्ज प्लान है।


Jio launches Rs 100 plan, offering free JioHotstar subscription for 90 days
Jio launches Rs 100 plan, offering free JioHotstar subscription for 90 days




अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो आप हमारे व्हाट्सएप चेनल को सब्स्क्राइब कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें धन्यवाद 👍





Post a Comment

0 Comments