WhatsApp Status पर जल्द मिलने वाला है ये नया ऑप्शन, सुनकर आप भी कहेंगे- अरे वाह मौज कर दी

WhatsApp Status Feature
वॉट्सऐप पर voice status लगाना होगा आसान


WhatsApp Status Feature: सबसे ज्यादा यूज़ होने बाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराता रहता है। अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाने के लिए एक नए फीचर्स पर काम करता रहता है। अब यह नया फीचर आपके WhatsApp Status Feature से जुड़ा हुआ है। जिस प्रकार आप स्टेटस पर अभी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट लगा सकते हैं। उसी प्रकार अब इस आने वाले नए फीचर में आप ऑडियो या म्यूजिक को भी अपने स्टेटस पर लगा सकेंगे आज की इस पोस्ट हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं।




WhatsApp के अपकमिंग फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। वेबसाइट whatsapp के सभी लेटेस्ट अपडेट पर नजर रखती है और समय-समय पर सभी यूजर्स को बताती रहती है। इसी वेबसाइट के मुताबिक बहुत ही जल्द आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बॉयस नोट्स भी शेयर कर पाएंगे, और अधिक सरल भाषा में समझा जाए तो आप किसी भी ऑडियो या म्यूजिक को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स 30 सेकंड तक का वॉयस नॉट अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। अभी यह फीचर सबसे पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद इसके स्टेबल वर्जन को सभी यूजर्स के साथ अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यदि आप बीटा वर्जन यूज कर रहे हैं तो आप एक बार अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपडेट करके इस फीचर को चेक कर सकते हैं। अपकमिंग फीचर दोनो मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसमें आपको माइक का आइकन दिखेगा, जिस पर क्लिक करके आप ऑडियो स्टेटस रिकॉर्ड कर सकते हैं। वॉइस स्टेटस (WhatsApp Voice Status) सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देगा जिनके साथ आप शेयर करेंगे। दरअसल, इसके लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर यूजर्स को सेलेक्ट करना ऑप्शन मिलेगा।


WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो शेयर करने में आएगा दुगना मजा! रोल आउट हुआ ये फीचर

अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, नहीं होगी TrueCaller की जरूरत



WhatsApp Status Feature: स्टेटस हाइड करने का भी मिलेगा फीचर


WhatsApp Status Feature
वॉट्सऐप पर voice status लगाना होगा आसान


व्हाट्सएप पर लगाए गए आप अपने स्टेटस को यदि आप किसी खास यूजर से हाइड करना चाहते हैं तो वह आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग में तीन अलग-अलग ऑप्शन नजर आते हैं।  जिन्हें यूज़ करके आप अपने स्टेटस को आसानी से छुपा सकते है। वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में शेयर किए गए वॉयस नोट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते है। 



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -













Post a Comment

0 Comments