iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप | How to Get iPhone Dynamic Island feature on Android smartphone

how-to-get-dynamic-island-feature-in-android-phone
iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप


स्मार्टफोन मैं किंग माने जाने वाले एप्पल ने हाल ही में अपनी आईफोन iPhone 14 सीरीज़ लॉन्च की है, जिसमें कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक नया फीचर Dynamic Island दिया है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन में यह फीचर मिल जाए तो आपको आईफोन जितना खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं है । आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से डायनामिक आईसलैंड जैसा फीचर पा सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको इस एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं- 


Dynamic Island एप्पलीकेशन प्ले स्टोर से कैसे डाउनलोड करे

how-to-get-dynamic-island-feature-in-android-phone


Dynamic Island एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर सर्च करने में बहुत आसानी से मिल जाएगी। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की साइज 5.4 एमबी है। इसे प्ले स्टोर पर से 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है। यदि इसकी डाउनलोड की बात की जाए तो यह 1 मिलीयन ( 10 लाख ) से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इस ऐप को Grice mobile नाम के डेवेलपर ने डिज़ाइन किया है, जो आपके एंड्राइड स्मार्टफोन को iphone स्टाइल में डायनामिक आइलैंड की तरह नॉच आपके डिसप्ले पर सेट कर देती है। इस एप्लिकेशन में बहुत सारे मजेदार फीचर मिल जाते है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। अपने फोन के नोटिफिकेशन, टाइमर, म्यूजिक जैसे कई फंक्शन सिर्फ डिस्प्ले ऊपर डायनामिक आईलैंड की मदद से देख सकते हैं।


How to Get  iPhone Dynamic Island feature on Android smartphone


डायनामिक आइलैंड को Android फ़ोन में कैसे पाएं?



  • इसके लिए सबसे पहले आपको play store से ऐप को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना है।
  • उसके बाद इसे ओपन करेगे। 
  • ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पर नेक्स्ट बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर करने के बाद आपसे कुछ परमिशन पूछी जाएगी जिन्हें आपको एलाउ कर देना है।
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप किन-किन एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन Dynamic Island में देखना चाहते हैं उन्हें आप सेलेक्ट करना है। 
  •  अब ये अपने आप वापस आ जायेगा, इसके बाद तीसरे विकल्प ‘Draw on screen’ पर क्लिक करें। 
  • आप सामने आयी परमिशन को देने के लिए ‘Next’ का बटन दबाएं।
  • अब सामने आये पेज पर ‘Installed apps’ में जाएँ।
  • यहां dynamic Spot ऑप्शन को ऑन करें।
  • अब परमिशन देने के लिए ‘Allow’ करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जहां से आप पॉप-अप की डिफ़ॉल्ट सेटिंग यानि टाइम और डायनामिक आइलैंड का साइज़ इत्यादि को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।
  • बस हो गया।










यदि आपको लगता है कि ऊपर बताई गई एप्लीकेशन आपकी स्मार्टफोन में ठीक तरह से काम नहीं कर रही है तो हम आपको एक दूसरी ऐप के बारे में बता रहे हैं। जिसे आप एक बार ट्राय करके जरूर देख सकते हैं। यह एप्लीकेशन भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिससे आप सर्च करके या फिर इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।


how-to-get-dynamic-island-feature-in-android-phone
iPhone की तरह अपने Android फ़ोन में चाहिए Dynamic Island फ़ीचर, तो डाउनलोड करें ये ऐप



इस एप्लीकेशन की साइज 2.8 एमबी है। इसे प्ले स्टोर पर से 4.4 स्टार रेटिंग दी गई है। यदि इसकी डाउनलोड की बात की जाए तो यह भी 1 मिलीयन ( 10 लाख ) से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Dynamic Island ऐप उन एंड्रॉइड डिवाइस के लिए सबसे अच्छा काम करता है जिनमें बीच मे कैमरा-पंच होल या वॉटर ड्रॉप नॉच दिया होता है। एक बार कस्टमाईज़ हो जाने पर यह ऐप वास्तव में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।




Post a Comment

0 Comments