![]() |
WhatsApp पर नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट! इस फीचर के आने से और टाइट हो जाएगी सिक्योरिटी |
WABetaInfo वेबसाइट जो की व्हाट्सएप के नए फीचर पर नजर रखती है। इसके अनुसार, WhatsApp ने अपना अपडेट बीटा वर्जन 2.22.22.3 में ios और एंड्राइड यूजर्स के लिए सेक्युरिटी से जुड़ा हुआ एक नया फीचर को रोल आउट कर दिया है। यह नया फीचर व्हाट्सएप के व्यू वन्स ऑपशन से जुड़ा हुआ है। इस नए फीचर से आप और अधिक सिक्योर चैटिंग कर पाएंगे।
दरअसल पहले जब आप view-once-feature की मदद से कोई इमेज या वीडियो भेजते थे तो, रिसीव करने वाला यूजर फोटो या वीडियो को सिर्फ एक बार खोल कर देख पाता था। लेकिन यदि वह पहली बार उस फोटो या वीडियो को ओपन करने के पहले उसका स्क्रीनशॉट या उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता था तो वह उस मीडिया कंटेंट को अपने लिए बाद में यूज़ करने के उद्देश्य से सेव करके रख सकता है। यह भी हो सकता है कि वह आपको किसी परेशानी में डाल दें लेकिन अब आगे से ऐसा नहीं होगा। नए अपडेट के साथ ऐसा नहीं होगा और सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया गया है।
WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो शेयर करने में आएगा दुगना मजा! रोल आउट हुआ ये फीचर
WhatsApp Status पर जल्द मिलने वाला है ये नया ऑप्शन, सुनकर आप भी कहेंगे- अरे वाह मौज कर दी
अपना मोबाइल कॉलर आईडी सिस्टम लॉन्च करेगी TRAI, नहीं होगी TrueCaller की जरूरत
WhatsApp की कमाल ट्रिक, ऐसे चोरी-चोरी पढ़ें Messages नहीं चलेगा किसी को पता
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के अपडेट बीटा वर्जन में अगर कोई 'View Once' मीडिया का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो स्क्रीन पर Can’t Take Screenshots Due To Security Policy की नोटिफिकेशन दिखाई देगी। इसके अलावा अगर किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन की मदद से उस मीडिया की स्क्रीन रिकॉर्ड करने या उसका स्क्रीनशॉट कर भी लगा तो उसे स्क्रीनशॉट ब्लैक या खाली दिखाई देगा।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments