50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G31 कीमत 12,999 से शुरू |
मोटोरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G31 भारत में लॉन्च कर दिया है। सबसे खास बात यह है कि जिस कीमत में इसे लांच किया गया है और जो फीचर्स दिए गए हैं। वह अभी तक इस कीमत में किसी अन्य स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलते हैं। एक बजट सेगमेंट में ऐसे फीचर्स ला रहा है जो इस सेगमेंट में कभी नहीं मिले। कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में पेश किया है, और इस Motorola के नए G31 की कीमत 12,999 से शुरू रुपये रखी गई है। आप इस फोन को 6 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेट्फार्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस फोन में HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी दी गई है। मार्किट में इस फोन का मुकाबला Realme और Xiaomi के बजट सेगमेंट में आने बाले स्मार्टफोन से होगा।
Moto G31 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto G31 कीमत 12,999 से शुरू |
इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी (FHD+) प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है। जिसमें कलर और कॉन्ट्रैक्ट बहुत ही शानदार देखने को मिलता है। इस कीमत में सुपर अमोलेड डिस्पले बहुत ही कम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें आपको सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है।
पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है। जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेफ्ट कैमरा जो कि बैकग्राउंड ब्लर करने के काम आता है।
इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 2.0ghz आक्टाकोर मीडियाटेक का हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। दमदार ग्राफिक्स के लिए ये मोटोरोला फोन माली जी52 जीपीयू भी मिल जाता है।
इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 20W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमे आपको 36 घंटों का बैटरी बैकअप मिल जाएगा।
स्मार्टफोन के लिए कवर बॉक्स में ही दिया गया है।
सेंटर में मोटो कम्पनी का लोगो दिया गया है, उसी में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैक साइड में कर्व डिजाइन दी गई है। जिससे पकड़ने में अच्छी ग्रिप मिलती है और और लंबे समय तक स्मार्टफोन को हाथ में पकड़ने पर चुभता नही है।
भारत में Moto G31 मैं आपको दो वेरिएंट 4GB/64GB और 6GB/128GB दिए जाते हैं। आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की मेमोरी को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
स्टॉक एंड्राइड Android 11 इंटरफेस दिया गया है जिसकी वजह से आपको कोई भी फालतू की ऐप्स देखने को नहीं मिलती है और एकदम क्लीन इंटरफ़ेस मिल जाता है। और ज्यादा फालतू की ऐप्स नहीं होने से से स्मार्टफोन बहुत ही स्मार्ट चलता है किसी भी प्रकार का लेग देखने को नहीं मिलता है। और आपको ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिल जाता है।
हमने इसका गेमिंग परफॉर्मेंस टेस्ट भी किया। हाई सेटिंग पर भी गेम को आसानी से प्ले कर रहा है और किसी भी प्रकार का लेग या फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिला। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें ऑप्टिमाइजेशन बहुत ही शानदार किया गया है जिससे सेट पर कोई ज्यादा लोड नहीं पड़ता है। और परफारमेंस बहुत ही शानदार मिल जाती है यह कहना एकदम सही होगा कि जो पेपर पर लिखा है उससे और भी अच्छी परफारमेंस देखने को मिल जाती है।
इस स्मार्टफोन में ओवरऑल सभी कुछ अच्छा जैसे कैमरा, बैटरी, परफारमेंस सभी कुछ अच्छा दिया गया है। आप एक बजट में अच्छा हैंडसेट तलाश कर रहे हैं तो यह आपकी सभी जरूरतों को पूरा करता है। एक प्राइज सेगमेंट में इस स्मार्टफोन को आप जरूर खरीद सकते हैं।
और भी पढे.....
Moto G31 की भारत मे कीमत
Moto G31 price in india
Moto G31 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB बेस वेरिएंट को 12,999 रुपये भारतीय बाजार में पेश किया गया है। स्मार्टफोन का एक हाई वैरीअंट 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज भी लांच किया गया है। जिसके लिये आपको 14,999 रुपये खर्च करना पड़ेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें मोटो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। और अब भारत में से लांच कर दिया गया है।
और भी पडे...
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments