रेडमी इंडिया ने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 10S के नए स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें Redmi Note 10S भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलता था लेकिन अब इसे आप 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकते है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन के नए वेरियंट 8GB/128GB स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसकी पहली सेल आज 3 दिसंबर से सुरु होगी। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजन और Mi.com से से खरीद सकते हैं।
The SAVAGE just got SAVAGER.
— Redmi India - #RedmiNote11T5G (@RedmiIndia) December 2, 2021
Introducing: #RedmiNote10S
8GB+ 128GB
More performance, more utility isn't just wishful thinking anymore.
It can be your #Savage reality!!
First Sale on 03.12.21 💥
Available on https://t.co/cwYEXeds6Y | @amazonIN | Mi Homes
Starts @ just 17,499* pic.twitter.com/68Kyy9Slz3
Redmi Note 10S स्पेसिफिकेशन
6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सुपर एमोलेड मिलती है, जिस पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें आपको मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलता है।
सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है, और
शानदार ग्राफिक्स के लिए Mail-G76 GPU भी दिया गया है।
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
और भी पडे...
Redmi Note 10S की कीमत
6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये
6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये
फोन के नए वेरियंट 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये रखी गई है। इसकी पहली बिक्री 3 दिसंबर को अमेजन और Mi.com से होगी।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Redmi Note 10S के और है।
फोन को चार कलर वेरियंट कॉस्मिक पर्पल, डीप सी ब्लू, फ्रोस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
0 Comments