Moto G31 Vs Realme 8i |
Moto G31 Vs Realme 8i : मोटोरोला कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G31 भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 4GB/64 GB वेरिएंट की 12,999 रुपये और 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रखी गई है। स्मार्टफोन के कंपटीशन की बात की जाए तो रियल मी कंपनी की तरफ से relme 8i स्मार्टफोन भी लगभग इसी कीमत के आसपास मिलता है। अभी वर्तमान में relme 8i की कीमत 13999 है। जिसमे आपको 4GB/64 GB स्टोरेज मिल जाती है। आज के इस पोस्ट में हम दोनों स्मार्टफोन Moto G31 V/S relme 8i कंपैरिजन करने वाले हैं। इन दोनों में से आपको किस स्मार्टफोन को लेना चाहिए।
Moto G31 Vs Realme 8i : डिजाइन
दोनों ही स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में अलग-अलग है मोटो Moto G31 में आपको टेक्सचर्ड डिजाइन मिलेगा। जिसमें आपको छोटी-छोटी और बहुत ही पतली लाइने देखने को मिलेगी। इसलिए इसका लुक और फील आपको थोड़ा डिफरेंट लगेगा। जबकि रियल मी 8 आई में आपको ग्लौसी बैक पैनल मिलेगा जो एकदम देखने में चमकदार और प्लेन लगता है। जो देखने में आपको काफी प्रीमियम लुक देता है। दोनों ही डिजाइन के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। टेक्सचर्ड डिजाइन होने पर बैक में स्क्रैच लगने की संभावना कम होती है। जबकि ग्लासी फिनिश होने पर स्क्रेच लगने की चांस ज्यादा होते हैं। दोनों स्मार्टफोन के वजन की बात की जाए तो Moto G31 लगभग 180 ग्राम और relme 8i की वजन 195 है।
Moto G31 Vs Realme 8i : डिस्प्ले
Moto G31 Vs Realme 8i |
फ्रंट साइड की बात की जाए तो दोनों स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्पले दिया गया है लेकिन दोनों में प्लेसमेंट अलग-अलग दिया गया है। डिस्पले साइज भी दोनों में अलग-अलग है। Moto G31 में 6.4 इंच जबकि relme 8i में 6.6 में मिलती है।
डिस्पले क्वालिटी की बात की जाए तो दोनों में बहुत अंतर देखने को मिलेगा क्योंकि मोटो G31 में आपको सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है जबकि रियलमि 8i में आपको आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसलिए डिस्पले क्वालिटी आपको मोटो जी 31 के सेट में बहुत अच्छी मिल जाएगी।
अब दूसरे पहलु की बात की जाए तो मोटो G31 में आपको नॉर्मल 60hz की डिस्प्ले मिलती है। जबकि रियल मी 8 आई मैं आपको 120hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिल जाती है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से आपको स्क्रोलिंग काफी स्मूथ मिलती है। आप वेब ब्राउज करते समय या फोटो गैलरी को ब्रॉउज करते समय क्लियर देख सकते हैं। कुल मिलाकर इस रियल मी स्मूथ एक्सपीरियंस में आगे निकल जाएगा जबकि कलर के मामले में मोटो G31 आगे रहेगा। आपको चूज करना है कि नॉर्मल रिफ्रेश रेट के साथ आपको सुपर अमोलेड पैनल चाहिए या ज्यादा बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ आईपीएस डिस्पले पैनल चाहिए। यह आपकी पसन्द पर निर्भर करता है कि आपको क्या जरूरत है।
और भी पड़े......
Moto G31 Vs Realme 8i : कैमरा
दोनों ही स्मार्ट फोन में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। और दोनों ही स्मार्ट फोन में प्राइमरी कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल का मिल जाता है। मोटो G31 में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। बही पर रेलमी 8i में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। जब हमने दोनों ही स्मार्ट फोन से फोटो कैप्चर कर के इनका कंपैरिजन किया, तो दोनों के रिजल्ट हमें लगभग एक जैसे लगे। कुछ मामलों में मोटो आगे रहा कुछ मामलों में रियलमी आगे रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने दोनों के कैमरे का बहुत ज्यादा डिटेल कंपैरिजन नहीं किया है, यदि आप दोनों का डिटेल कंपैरिजन पढ़ना चाहते हैं तो आप कमेंट करके बता सकते हैं। हम जरूर कोशिश करेंगे कि अगली पोस्ट में दोनों का डिटेल कंपैरिजन बताया जाए।
Moto G31 Vs Realme 8i : ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों के यूजर इंटरफेस की बात की जाए तो बहुत ज्यादा अंतर है। मोटो G31 में स्टॉक एंड्रॉयड इंटरफेस मिलता है। जिसमें आपको कोई भी फालतू की प्री लोडेड ऐप्स नहीं मिलती है। वहीं पर रियल मी 8 आई रियल मी ओ एस 2.0 पर काम करता है। जिसकी वजह से इसमें आपको ऐड भी देखने को मिलती है। कुछ प्रीलोडेड एप्स भी मिल जाती है। यह एक बहुत बड़ा डिफरेंस है। काफी लोग स्टॉक एंड्राइड इंटरफेस को भी पसंद करते हैं और काफी लोग कस्टम यूआई को भी पसंद करते हैंम यह भी एक पॉइंट है जिसकी वजह से आप दोनों में से किसी एक को चुन कर सकते हैं।
Moto G31 Vs Realme 8i : प्रोसेसर
दोनों ही स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में भी बड़ा ही अंतर देखने को मिलता है क्योंकि मोटो जी 31 मीडिया टेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर आता है। relme 8i में मीडियाटेक HELIO G96 प्रोसेसर मिलता है। इस वजह से दोनों की परफॉर्मेंस में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है। जब हमने इनका स्पीड टेस्ट किया तो हमें ANTUTU रिजल्ट कुछ इस प्रकार मिला रियलमी 8i के बेंचमार्क स्कोर 3 लाख से ऊपर देखने को मिला जबकि जबकि मोटो जी 31 में हमें दो लाख तेईस हज़ार देखने को मिला।
Moto G31 Vs Realme 8i : बैटरी
दोनों ही फोन में आपको 5000mah की एक बड़ी बैटरी मिल जाती है। लेकिन दोनों ही स्मार्ट फोन का बैटरी बैकअप अलग-अलग देखने को मिलता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि मोटो g31 स्मार्टफोन में सुपर अमोलेड डिस्पले दी गई है जो बैटरी को कम यूज करती है। इसकी वजह से इसका बैटरी बैकअप थोड़ा सा ज्यादा मिल जाता है। चार्जिंग स्पीड की बात की जाए तो मोटो G31 में 20 waat की चार्जिंग जबकि रियल मी 8i में 18 watt की चार्जिंग दी गई है।
Moto G31 Vs Realme 8i : सिक्योरिटी
अब सिक्योरिटी की बात की जाए तो दोनों इस स्मार्टफोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लेकिन दोनों में फिंगरप्रिंट अलग-अलग जगह पर दिया गया है। रियल मी आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है जबकि moto G31 में पीछे की तरफ दिया गया है। फिंगरप्रिंट से अनलॉक करने पर रियल मी की स्पीड हमें थोड़ी ज्यादा देखने को मिली।
दोनों ही स्मार्ट फोन में wide wine L1 certification दिया गया है जिसकी वजह से आप फुल एचडी में नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
Moto G31 Vs Realme 8i |
Moto G31 Vs Realme 8i : कीमत
Moto G31 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।
6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
Realme 8i के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
इनमें से कौन सा फोन पसंद आया जिसे आप लेने का प्लान बना रहे हैं। आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तो को शेयर जरूर करे धन्यबाद 🙂
और भी पडे...
Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -
Our Official Tech guide hindi facebook page -
0 Comments