व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स

व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,
व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,

दोस्तों हम सभी व्हाट्सएप एप्लीकेशन को रोज यूज़ करते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस समय व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा यूज़र हैं। अगर व्हाट्सएप के अल्टरनेट एप्लीकेशन की बात की जाए तो सबसे पहला नाम टेलीग्राम एप्लीकेशन का आता है। हो सकता है आप भी टेलीग्राम एप्लीकेशन यूज कर रहे होगे। आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जो सिर्फ टेलीग्राम ही देता है, और व्हाट्सएप पर अभी यह फीचर आपको देखने को नहीं मिलेंगे। चलिए जानते हैं टेलीग्राम पर आपको क्या-क्या खास फीचर मिलते हैं।



Calendar View


कैलेंडर व्यू (Calendar View) यूजर्स को किसी खास तारीख के मैसेज को ढ़ूढ़ने में मदद करता है। अगर आप टेलीग्राम पर कोई मीडिया फाइल्स जैसे इमेज वीडियो आदि को सर्च करना चाहते हैं तो आप कैलेंडर में फीचर्स की मदद से किसी खास तारीख में भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं जिससे आप के समय में बचत होगी और आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा। यह फीचर वीडियो और फोटो दोनों पर आसानी से काम करता है जिससे आप कोई भी फाइल आसानी से सर्च कर सकते हैं।


व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,
व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,


ग्रुप एडमिन कंट्रोल


Telegram में एडमिन के लिए प्रीव्यू ऑप्शन मिल जाता है। जिससे ग्रुप एडमिन को किसी यूजर्स के लिए कंट्रोल के और भी बेहतर ऑप्शन मिल जाते है। और सरल भाषा में समझा जाए तो जब कोई यूजर इन्वाइट के लिए भेजे गए लिंक पर क्लिक करेगा, Admin Approval फीचर अपने आप ऑन हो जाएगा। जिसके बाद यूजर्स को एडमिन को रिक्वेस्ट भेजने के लिए एक बटन मिलेगा। इसके बाद ही कोई नया मेंबर इनवाइट लिंक पर क्लिक करके ग्रुप में ज्वाइन हो सकता है। एडमिन किसी की रिक्वेस्ट को Accept भी कर सकता हैं और चाहे तो Reject भी कर सकता है। और एडमिन चाहे तो यूजर की बायो और पब्लिक प्रोफाइल फोटो देख सकता हैं।


लाइव ऑडियो फीचर 


Telegram में Clubhouse जैसा लाइव ऑडियो फीचर जैसा फीचर दिया गया है जो कि वॉयस बेस्ड फीचर है। इसमें वॉयस चैट्स किया जा सकता है। यूजर्स किसी ग्रुप या चैनल में किसी विषय पर बातचीत कर सकता है। इस तरह का फीचर फेसबुक की तरफ से लांच किया जा चुका है। और अभी फिलहाल WhatsApp पर नहीं मिलता है। 


और भी पढे......


Whatsapp और Telegram किसमे है बेस्ट फीचर | Which is better whatsapp or telegram



Truecaller new Update features | Truecaller मैं मिलेंगे आपको पांच धमाकेदार फीचर, एप बोलकर बताएगा किसने किया है फोन


JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर


व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,
व्हाट्सएप पर नहीं सिर्फ टेलीग्राम पर मिलेंगे ये 5 स्पेशल फीचर्स,


शेड्यूल मैसेज


अगर आप किसी खास दिन पर किसी को बर्थडे विश करना चाहते है, या किसी अन्य विषय पर शुभकामना देना चाहते हैं। तो वह दिन आपको याद रखना पड़ता है। पर इस फीचर्स की वजह से आपको याद रखने की झंझट नहीं रहेगी। इसमें आप किसी भी मैसेज या मीडिया फाइल को शेड्यूल कर सकते हैं। जिस से तय समय पर वह मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा इसके अलावा पहले से शेड्यूल किए गए किसी मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। ताकि गलती होने पर आप उसे सुधार कर सही कर सकें। WhatsApp पर शेड्यूल मैसेज नहीं दिया गया है। 


वीडियो स्क्रीन शेयरिंग


टेलीग्राम में सबसे ज्यादा वीडियो स्क्रीन शेयरिंग फीचर को पसंद किया जा रहा है। इस फीचर मदद से यूजर अपनी स्मार्टफोन की स्क्रीन को वीडियो कॉल के समय किसी अन्य यूजर की शेयर कर सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी ये फीचर सिर्फ ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए उपलब्ध है।




Topic#


Telegram v/s WhatsApp

What are the features of Telegram?

Which is better WhatsApp for Telegram?






Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -


Post a Comment

0 Comments