JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर | JioPhone Next' sale starts Here are EMI plans and how to get at Rs 1999

JioPhone Next' sale starts Here are EMI plans and how to get at Rs 1999
JioPhone Next' sale starts Here are EMI plans and how to get at Rs 1999


Reliance Jio ने हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन JioPhone Next नाम से लॉन्च किया है, रिलायंस जियो ने जून में Google के साथ पार्टनरशिप में अपने सबसे किफायती एंड्रॉइड स्मार्टफोन JioPhone Next की घोषणा की थी। कई टीज़र के और बहुत सारे रयूमर्स बाद, कंपनी ने दिवाली से ठीक पहले फोन लॉन्च कर दिया है, जैसा कि कंपनी ने वादा किया था तो उसी को निभाते हुए आपको काम कीमत में नया 4G स्मार्टफोन वो भी किस्तों के साथ पेश कर दिया है। आइये जानते है की इसमे आपको क्या क्या फीचर्स मिलते है और EMI प्लान में लेने पर कितने पैसे आपको खर्च करने पड़ेंगे।




jioPhone Next की बुकिंग कैसे कर सकते हैं, आइए जानते हैं

JioPhone Next: Price in India


JioPhone Next' sale starts Here are EMI plans and how to get at Rs 1999
JioPhone Next' sale starts Here are EMI plans and how to get at Rs 1999






JioPhone Next Booking अगर आप JioPhone Next स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फोन की कीमत Rs. 6499 रखी गई है। लेकिन आप चाहे तो मात्र 1999 रुपये के डाउन पेमेंट देकर 18 और 24 महीनों की आसान ईएमआई किश्तों के साथ ले सकते है। इसके लिए जिओ ने अलग अलग प्लान पेश किये है। जिसकी पूरी जानकारी आप लिस्ट में देख सकते है।


JioPhone Next Always-on plan


18 महीने के लिए 350 प्रति माह देना पड़ेगा।

24 months के लिए 300 प्रति माह देना पड़ेगा।

इस प्लान में आपको कुल 5GB इंटरनेट और 100 मिनिट एक महीने के लिए मिलते है।


JioPhone Next Large plan


18 महीने के लिए 500 माह देना पड़ेगा।

24 महीने के लिए 450 माह देना पड़ेगा।

इस प्लान में आपको 1.5 GB/day+ अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice) मिल जाती है।


JioPhone Next XL plan


18 महीने के लिए 550 माह देना पड़ेगा।

24 महीने के लिए 500 माह देना पड़ेगा।

इस प्लान में आपको 2 GB/day + अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice) मिल जाती है।


JioPhone Next XXL plan


18 महीने के लिए 600 माह देना पड़ेगा।

24 महीने के लिए 550 माह देना पड़ेगा।

इस प्लान में आपको 2.5 GB/day + अनलिमिटेड वॉइस कॉल (Unlimited Voice) मिल जाती है।




और भी पढे.....

WhatsApp अपने पुराने फीचर में करने जा रहा है बड़ा बदलाव, आप भी करते होंगे इसे इस्तेमाल


Xiaomi का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपये से शुरू



अगर आप आप इस स्मार्टफोन को EMI पर नहीं लेना चाहते हैं, तो आप पूरा पेमेंट करके भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें इसकी प्रोसेसिंग फीस रु. 501 भी आपको देना पड़ेगी।

जियोफोन नेक्स्ट दिवाली, 4 नवंबर से जियोमार्ट डिजिटल स्टोर के माध्यम से 30,000 से अधिक रिटेल पार्ट्नर पर पेपरलेस डिजिटल फाइनेंसिंग ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा शुरू हो गया है।

अगर आपको 1999 रुपए की कीमत के साथ ईएमआई ऑप्शन पर स्मार्टफोन लेना है, तो आपको हर महीने ₹350 से लेकर ₹550 के बीच में जो भी है EMI आप सेलेक्ट करते हैं। वह देना पड़ेगी अगर आप नहीं देते हैं या डिफॉल्टर हो जाते हैं तो आपके स्मार्टफोन पर जो सर्विस दी जा रही है वह बंद भी की जा सकती है कंपनी के पास इसका पूरा अधिकार है।


How to buy JioPhone Next?


आप इसे Jio Store से ऑफलाइन, Jio.com से ऑनलाइन भी खरीद सकते है। और अधिक जानकारी के लिए आप इस नम्बर 70182-70182 पर WhatsApp से 'Hi' भेजें। जिससे आपको व्हाट्सएप पर ही इससे जुड़ी सारी दे उपलब्ध करा दी जाएगी।


ऐसे करें JioPhone Next की WhatsApp बुकिंग

ग्राहक Whatsapp पर Hi लिखकर 7018270182 नंबर पर मैसेज भेजकर भी बुक कर सकते हैं। इसके बाद कुछ जानकारी आपसे ली जायेगी। JioPhone Next के रजिस्ट्रेशन के बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इसके बाद ग्राहक नजदीकी JioMart रिटेल स्टोर से JioPhone Next को कलेक्ट कर पाएंगे।


वेबसाइट से किसे बुक करें JioPhone Next

सबसे पहले आपको https://www.jio.com/next जो कि जियो की ऑफिशियल वेबसाइट है इस पर विजिट करना होगा। इसके बाद I am Interested ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा और टर्म एंड कंडीशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जहां से मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। फिर यूजर्स को अपना वर्तमान पता, पिन कोड और फ्लैट या फिर हाउस नंबर रजिस्टर करना होगा।

Click here for registration

https://www.jio.com/jiophone-next/registration



JioPhone Next: Specifications, features

जियोफोन नेक्स्ट स्पेसिफिकेशंस फीचर्स


JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर
JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर 


5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ एंटीफिंगरप्रिंट कोटिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी मिल जाता है। अगर धूप में डिस्प्ले की परफारमेंस में इसकी बात की जाए तो यह ठीक-ठाक परफारमेंस में देती है।

1.3GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर मिल जाता है, जिसका साथ देने के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू भी मिलता है। यह प्रोसेसर सन 2019 में लांच हुआ था जो अब करीब 2 साल पुराना हो चुका है। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिस कीमत पर उसको लॉन्च किया गया है उस हिसाब से ठीक-ठाक परफॉर्मेंस करता है।

2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसे आप माइक्रोएसडी के साथ 512GB तक एक्सपेंड कर सकते है। इसे केवल एक ही सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।

Pragati OS (प्रगति ओएस) ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जो Android 11 (गो एडिशन) पर चलता है।

ड्यूल सिम (नैनो सिम + नैनो सिम + माइक्रोएसडी) सिम स्लॉट के साथ आता है। पहली सिम जियो पर लॉक है। मोबाइल डेटा कनेक्टिविटी केवल जियो सिम पर चला सकते है।

13MP ऑटोफोकस बैक कैमरा, LED फ्लैश के साथ दिया गया है। जिसमे पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और कुछ कस्टम फिल्टर  कैमरा जैसे फीचर मिल जाते है।

सेल्फी के लिए 8MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो शामिल हैं।

इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है यह ध्यान देने वाली बातें है।

4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी के सभी ऑप्शन मिल जाते है।

पावर बैकअप के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बैटरी रिमूवेबल दी गई है मतलब उसका आप बैक कवर हटाकर बैटरी निकाल लिया डाल सकते हैं।

माइक्रो यूएसबी केबल दी गई है इस टाइप C का सपोर्ट इसमें नहीं दिया गया है, और बजट के हिसाब से देखा जाए तो इस कीमत में टाइप C मिलना संभव ही नहीं है। 7.5 वॉट का चार्जर दिया गया है।

प्लास्टिक बैक कवर दिया गया है जिस पर आपको जियो का लोगो देखने को मिलेगा। दूर से देखने में आपको यह फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह लगता है।


JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर
JioPhone Next भारत में लॉन्च, मात्र 1,999 रुपये में फोन ले जाये अपने घर 


जियोफोन नेक्स्ट के हार्डवेयर की बात तो कर ली है। अब आपको इसके नए ऑपरेटिंग सिस्टम Pragati OS (प्रगति ओएस) के फीचर्स के बारे जानकारी विस्तार से बताते है।


Pragati OS खास तौर पर जियो और गूगल द्वारा मिलकर भारतीय यूजर के लिए बनाया गया है। इस फ़ोन को उन यूजर के लिए बनाया गया है, जो अभी तक कीपैड फ़ोन यूज़ कर रहे है। अब इसके माध्यम से वो भी स्मार्टफोन को आसानी से उपयोग कर पाएंगे।

JioPhone Next गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है, जो यूज़र्स को “open app” और “manage settings” जैसी कमांड का जवाब देकर स्मार्टफोन को ऑपरेट करने में मदद करेगा।

जो यूजर इंटरनेट पर उपलब्ध कंटेंट को अपनी भाषा में नहीं पढ़ पाते है। वो इसकी मदद से एक बटन पर टैप करके बहुत ही आसानी से अपनी स्क्रीन पर जो कुछ भी लिखा है उसका ट्रांसलेट कर सकते हैं, और यहां तक ​​कि इसे अपनी भाषा में वापस पढ़ सकते हैं।

रीड अलाउड और 'ट्रांसलेट नाउ जैसे खास फीचर के साथ आता है, जो यूज़र्स के लिए स्क्रीन पर लिखा कॉन्टेंट पढ़ कर सुना सकता है। यह फीचर फोन स्क्रीन पर किसी भी टेक्स्ट के साथ, वेब पेज, ऐप, मैसेज और यहां तक ​​​​कि फोटो के साथ भी काम करता है। रीड अलाउड और 'ट्रांसलेट नाउ' इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बहुत ही खास फीचर्स हैं।

इसके कैमरा एप्लिकेशन में ही नाइट मोड और एचडीआर, स्नैपचैट लेंस जैसे फीचर आपको इसमे मिल जायेंगे, जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे।

ओवर द एयर अपडेट स्पोर्ट (Over the air updates support) के साथ आता है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन को नए सॉफ्टवेयर पर अपडेट कर सकते है।

सॉफ्टवेयर अपडेट से आपके स्मार्टफोन के लिए नए फीचर और कस्टमाइज करने के ऑप्शन के साथ साथ सिक्योरिटी अपडेट आगे मिलते रहेंगे।

यह एक बजट में एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, और आपके पास 5000 से 7000 रुपये खर्च करने का बजट भी नहीं है, और आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो यह फोन आपके लिए फिलहाल में बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसमें आपको सिर्फ 1999 रुपए की डाउन पेमेंट करने पर स्मार्टफोन मिल जाता है और ऐसा किसी भी अन्य कंपनी के स्मार्टफोन में यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है। इसलिए आप इसे ले सकते हैं। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बहुत ही शुरुआती लेवल का परफॉर्मेंस देता है। इसलिए आप इस पर बहुत ज्यादा हैवी वर्क नहीं कर सकते हैं। और खासकर यह उन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर अभी भी लोग कीपैड फ़ोन यूज करते हैं वह इस स्मार्टफोन के माध्यम से अपना एक्सपीरियंस स्मार्टफोन पर ले सकते हैं।


Tag#

जियोफोन नेक्स्ट कैसे खरीदें?

JioPhone Next की भारत में कीमत



Our Official Tech guide hindi Telegram Channel -





Post a Comment

0 Comments